Tuesday, 29 July 2025

विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण

 विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण





डिबाई केपीसिंह चौहान)।  घुसराना गैल में संचालित वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी इंटर कॉलिज घुसराना गैल के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया कॉलिज प्रबंधक अजय कुमार लोधी ने विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेकर वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण में पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र पाल सिंह देवत्र इंटर कॉलेज कर्णवास एवं कॉलिज प्रधानाचार्य अमर सिंह ने अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं के साथ हर वर्ष आने वाले विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के परिपेक्ष में विभिन्न प्रजाति जैसे गोल्ड मोहर, अशोक, बोतल पाम, आम आदिके पौधे कॉलिज प्रांगण में लगाए इसका उद्देश्य जीव जंतु प्राकृतिक स्रोत और वनस्पति विलुप्त हो रही है तथा बढ़ती जनसंख्या ,बढ़ता प्रदूषण, नष्ट होता पर्यावरण प्रकृति और पर्यावरण के दोहन के कारण धरती पर जीवन का खतरा उत्पन्न हो रहा है और प्रकृति आपदाएं बढ़ रही हैं और कॉलिज के बच्चों से अपने-अपने घरों घेरों पर पेड़ लगाने की अपील की और कहा अपने-अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाकर एक नई परंपरा की शुरुआत करें। इस मौके पर कप्तान सिंह, राजवीर सिंह, रमेश सिंह, चमन लाल, प्यारे लाल शर्मा ,बबली राज लोधी, प्रतिभा रानी, राजेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह,सत्य प्रकाश सिंह, कुमारी सावित्री, कुमारी प्रतिभा, कुमारी सृष्टि ,कुमारी अनु, मौजीराम,विजय सिंह सहित स्कूली छात्राएं मौजूद रहे

विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण

 विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण डिबाई केपीसिंह चौहान)।  घुसराना गैल में संचालित वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी इंटर कॉलिज घ...