Posts

पटेल की मनाई गई 144 वी जयंती

Image
  पटेल की मनाई गई 144 वी जयंती  डिबाई ।( सूरज सूरज न्यूज)केपीसिंह /यूनिक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में सरदार भाई पटेल की 144 वीं जयंती मनाई गई जिसमें स्कूल के प्रबंधक त्रिभुवन सिंह ने पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की पटेल देश के महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक नेताओं में से एक थे उन्होंने देश की आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाड में हुआ था सरदार पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता महात्मा गांधी के कार्य व आदर्शों से प्रेरित होकर आजादी की लड़ाई में योगदान दिया भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया सरदार पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे देश को एकजुट करने वाले पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है सरदार भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एकजुट बनाया था । इस मौके पर वीरेंद्र कुमार,ऋषि पाल शर्मा,शकुंतला देवी,हितेश कुमार, वंदना गौड़ आदि उपस्थित रहेंं ।

सांसद ने पदयात्रा के दूसरे दिन ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

Image
सांसद ने पदयात्रा के दूसरे दिन ग्रामीणों की सुनी समस्याएं सांसद डॉ भोला सिंह ने विधानसभा डिबाई में दूसरे दिन गांधी संकल्प यात्रा 150 वीं जयंती के उपलक्ष में पद यात्रा का शुभारंभ घेड़ गांव से होकर गोविंदपुर चौकी जरेना उमरारी, चिल्मापुर, नगला तुलसी खेड़िया से होकर रतनपुर में रात्रि प्रवास किया गांव गांव में संपर्क के दौरान लोगों की समस्याओं को जाना गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना सांसद ने लोगों को प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में अवगत कराया । सासंद साथ जिला महामंत्री ने नेमपाल सांसद प्रतिनिधि बुलंदशहर धर्मेंद्र काली सांसद प्रतिनिधि डिबाई नेत्रपाल सिंह जबर सिंह, भोला भैया एडवोकेट ब्लॉक प्रमुख पति डिबाई अनार सिंह,जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार लोधी,राकेश कुमार लोधी,योगेंद्र फौजी,जयप्रकाश सिंह ठेकेदार ,रविंद्र सिंह उर्फ डैनी चन्र्द्रवीर सिंह आढ़ती, चंद्रपाल सिंह,नंदन पहलवान, जयकिशन शर्मा सभी सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंं ।
Image
Kpsingh राजघाट में जय श्री राम कमेटी ने किया सम्मानित डिबाई । राजघाट /(उगता सूरज न्यूज़) राजघाट में जय श्री राम कमेटी ने पूर्व सपा प्रत्याशी हरीश लोधी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया राजघाट गंगा आरती गोवर्धन पूजा में जय श्री राम कमेटी द्वारा हरीश लोधी का स्वागत किया गया हरीश लोधी लोधी ने मातृभूमि की सेवा करने का संकल्प लिया और कहा कि यदि भविष्य मुझे आपकी सेवा करने का मौका मिला तो आपको निराश नहीं होने दूंगा और सदैव जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करूंगा ।

वार्ष्णेय सेवा समिति ने गोबर्धन पूजा के उपलक्ष्य में कराया अन्नकूट भंडारा

Image
वार्ष्णेय सेवा समिति ने गोबर्धन पूजा के उपलक्ष्य में कराया अन्नकूट भंडारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में वार्ष्णेय सेवा समिति की ओर से लाला हरदेव दास बगीची पर प्रबंधक की हैसियत से शिव मंदिर में अन्नकूट के प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया अरविंद डिश वालों ने शिव मंदिर में पहले भगवान शंकर को अन्नकूट के प्रसाद का भोग लगाया इसके बाद प्रसाद ग्रहण करने के लिए आए भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया

भैया दूज के पावन पर्व पर यातायात रहा बाधित

Image
भैया दूज के पावन पर्व पर यातायात रहा बाधित डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज़ ) नगर के पेंठ चौराहे पर वाहनों  की लंबी कतार देखी गई जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ट्रैफिक पुलिस को वाहनों नियंत्रित करने में काफी दिक्कत का सामना करना पडा।दीपावली के बाद आने वाली भैया दूज पर बहने भाइयों को दोज देना के लिए अपने- अपने गंतव्य के लिए निकली जिससे नगर के पेठ चौराहे महादेव चौराहे पर यातायात बाधित रहा बसो की लंबी लाइने देखने को मिली
Image
  गोवर्धन उपलक्ष में नगर में दर्जनों भंडारे   डिबाई .।(उगता सूरज न्यूज़)  नगर में कैलाश फर्नीचर वालों ने धर्मपुर रोड पर भंडारे का आयोजन किया बेल्टेक टीवी वालों ने स्टेट बैंक के नजदीक चावल कढ़ी का वितरण कराया पंकज अटैची वालों ने राम मंदिर के पीछे  भंडारे का आयोजन किया हरिओम दुबे जी की धर्मशाला पर लीलाधर फौजी ने भंडारा किया

अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार लोगों को मारी टक्कर एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

  अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार लोगों को मारी टक्कर एक की मौत दूसरा गंभीर घायल  बुलन्दशहर।( उगता सूरज न्यूज)   शिकारपुर तहसील के गांव अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार  दी बताया जाता है जिसमें जिला हापुड़ के थाना हाफिजपुर के ग्राम नवादा निवासी यशपाल उम्र 42 वर्ष पुत्र राम प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल पर सवार इस्तकार पुत्र शौकीन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु मेडिकल में भर्ती कराया गया