Monday, 28 October 2019

अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार लोगों को मारी टक्कर एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

 अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार लोगों को मारी टक्कर एक की मौत दूसरा गंभीर घायल
 बुलन्दशहर।( उगता सूरज न्यूज)   शिकारपुर तहसील के गांव अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार  दी बताया जाता है जिसमें जिला हापुड़ के थाना हाफिजपुर के ग्राम नवादा निवासी यशपाल उम्र 42 वर्ष पुत्र राम प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल पर सवार इस्तकार पुत्र शौकीन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु मेडिकल में भर्ती कराया गया

No comments:

Post a Comment

वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिया के हौसले बुलंद

 वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिय...