Wednesday, 30 October 2019

सांसद ने पदयात्रा के दूसरे दिन ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

सांसद ने पदयात्रा के दूसरे दिन ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
सांसद डॉ भोला सिंह ने विधानसभा डिबाई में दूसरे दिन गांधी संकल्प यात्रा 150 वीं जयंती के उपलक्ष में पद यात्रा का शुभारंभ घेड़ गांव से होकर गोविंदपुर चौकी जरेना उमरारी, चिल्मापुर, नगला तुलसी खेड़िया से होकर रतनपुर में रात्रि प्रवास किया गांव गांव में संपर्क के दौरान लोगों की समस्याओं को जाना गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना सांसद ने लोगों को प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में अवगत कराया । सासंद साथ जिला महामंत्री ने नेमपाल सांसद प्रतिनिधि बुलंदशहर धर्मेंद्र काली सांसद प्रतिनिधि डिबाई नेत्रपाल सिंह जबर सिंह, भोला भैया एडवोकेट ब्लॉक प्रमुख पति डिबाई अनार सिंह,जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार लोधी,राकेश कुमार लोधी,योगेंद्र फौजी,जयप्रकाश सिंह ठेकेदार ,रविंद्र सिंह उर्फ डैनी चन्र्द्रवीर सिंह आढ़ती, चंद्रपाल सिंह,नंदन पहलवान, जयकिशन शर्मा सभी सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंं ।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिया के हौसले बुलंद

 वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिय...