Wednesday, 30 October 2019

पटेल की मनाई गई 144 वी जयंती

 पटेल की मनाई गई 144 वी जयंती 
डिबाई ।( सूरज सूरज न्यूज)केपीसिंह /यूनिक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में सरदार भाई पटेल की 144 वीं जयंती मनाई गई जिसमें स्कूल के प्रबंधक त्रिभुवन सिंह ने पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की पटेल देश के महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक नेताओं में से एक थे उन्होंने देश की आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाड में हुआ था सरदार पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता महात्मा गांधी के कार्य व आदर्शों से प्रेरित होकर आजादी की लड़ाई में योगदान दिया भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया सरदार पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे देश को एकजुट करने वाले पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है सरदार भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एकजुट बनाया था । इस मौके पर वीरेंद्र कुमार,ऋषि पाल शर्मा,शकुंतला देवी,हितेश कुमार, वंदना गौड़ आदि उपस्थित रहेंं ।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिया के हौसले बुलंद

 वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिय...