पटेल की मनाई गई 144 वी जयंती

 पटेल की मनाई गई 144 वी जयंती 
डिबाई ।( सूरज सूरज न्यूज)केपीसिंह /यूनिक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में सरदार भाई पटेल की 144 वीं जयंती मनाई गई जिसमें स्कूल के प्रबंधक त्रिभुवन सिंह ने पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की पटेल देश के महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक नेताओं में से एक थे उन्होंने देश की आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाड में हुआ था सरदार पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता महात्मा गांधी के कार्य व आदर्शों से प्रेरित होकर आजादी की लड़ाई में योगदान दिया भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया सरदार पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे देश को एकजुट करने वाले पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है सरदार भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एकजुट बनाया था । इस मौके पर वीरेंद्र कुमार,ऋषि पाल शर्मा,शकुंतला देवी,हितेश कुमार, वंदना गौड़ आदि उपस्थित रहेंं ।

Comments

Popular posts from this blog

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित

प्रतिबंधित आईपीएल सटटा कारोबारी नगर व क्षेंत्र में सक्रिय,आईपीएल मैच पर लाखों की हारजीत की लग रहीं बाजी,किसके आशिर्वाद से सटटा माफियाओं के हौसले बुलंद

गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भारत विकास परिषद् सेवा शाखा डिबाई के द्वारा भव्य दीपावली मेले का किया आयोजन, किया गया जिसमे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के पदाधिकारी व सदस्यों को भी दिलाई शपथ