Thursday, 18 August 2022

खेत पर चारा काटने गयीं महिला की सर्पदंश से मौत, परिवार में मचा कोहराम

 खेत पर चारा काटने गयीं महिला की सर्पदंश से मौत, परिवार में मचा कोहराम


डिबाई(केपीसिंह)। कोतवाली के सामने वाली गली में सुबह करीब साढ़े छह बजे भगवान देवी पत्नी रामवीर अपने घर के नजदीक खेत से चारा काटने गयीं। चारा काटते समय सर्प ने हाथ की उगली में काट लिया। परिजनों ने कई डाक्टरों से इलाज कराया फिर भी भगवान देवी की मौत हो गयीं बताया जाता है कि रामवीर महनत मजदूरी करके अपने. परिवार का पालन पोषण करता है भगवान देवी की अकस्मात सर्प के काटने से मौत हो जाने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को देखने के लिए महिला पुरूषों का ताता लग गया। परिवार की महिलाओं व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...