तहसील पत्रकारों की समस्याओं को लेकर डिबाई विधायक को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
डिबाई(केपी सिंह चौहान)। ग्रामीण पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, डिबाई इकाई द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन स्थानीय विधायक माननीय चंद्रपाल सिंह लोधी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों की सामाजिक, आर्थिक एवं व्यावसायिक समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अवगत कराया कि यह संगठन प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है, जो वर्तमान में 18 मंडलों, 75 जनपदों एवं 551 तहसीलों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। इसके बावजूद ग्रामीण अंचलों में कार्यरत पत्रकारों को अब तक अपेक्षित सरकारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जिससे उन्हें अनेक कठिन परिस्थितियों में पत्रकारिता करनी पड़ रही है। ज्ञापन में प्रमुख मांगों के रूप में तहसील स्तर पर संवाददाताओं को मान्यता प्रदान करने, पत्रकार हितों की रक्षा हेतु जिला, मंडल एवं तहसील स्तर पर स्थायी समितियों का गठन, ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड एवं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा, प्रदेश स्तरीय पत्रकार मान्यता एवं विज्ञापन समितियों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को शामिल करने, लखनऊ स्थित दारुलशफा में संगठन को निःशुल्क कार्यालय उपलब्ध कराने, ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन तथा पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराए जाने जैसी महत्वपूर्ण मांगें शामिल रहीं। इस अवसर पर विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि पत्रकारों की सभी मांगों को मुख्यमंत्री एवं संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा तथा उचित स्तर पर उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान तहसील अध्यक्ष केपी सिंह चौहान, उपाध्यक्ष शफीकुर्ररहमान, सचिव हरिओम, मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, उपसचिव बोबी लाल, सह-कोषाध्यक्ष गोबिंद, सोशल मीडिया प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि सरकार ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर ठोस कदम उठाएगी, जिससे पत्रकार निर्भीक होकर समाजहित में अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

No comments:
Post a Comment