सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं 55 शिकायतें, 2 का मौके पर निस्तारण
डिबाई (केपी सिंह चौहान)। तहसील सभागार में जिलाधिकारी श्रृति की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 55 शिकायतें फरियादियों द्वारा दर्ज कराई गईं। इनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस प्रशासन से संबंधित प्रकरणों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह ने उपस्थित क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच कर निर्धारित समय-सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, उदासीनता अथवा पक्षपात को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक संख्या राजस्व विभाग से संबंधित मामलों की रही। इसके अतिरिक्त पुलिस, सिंचाई विभाग, वन विभाग, नगरपालिका, चिकित्सा एवं अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं भी फरियादियों द्वारा अधिकारियों के समक्ष रखी गईं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न सर्किलों के क्षेत्राधिकारी (सीओ), थानाध्यक्ष, सिंचाई विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ), तहसीलदार सहित तहसील क्षेत्र के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा, ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके और शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित किया जा सके।


No comments:
Post a Comment