नवागंतुक सीओ मधुप कुमार सिंह ने संभाला कार्यभार, अवैध धंधों पर सख्ती के संकेत
डिबाई (केपी सिंह चौहान)। नवागंतुक क्षेत्राधिकारी (सीओ) मधुप कुमार सिंह ने शनिवार को औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपने सर्किल क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध धंधों में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अवैध खनन, जुआ-सट्टा, शराब तस्करी सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।सीओ मधुप कुमार सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी। अपराध नियंत्रण के लिए नियमित गश्त, चेकिंग अभियान तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाएगा और उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, जिससे आम नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके। सीओ ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए कानून का निष्पक्ष एवं प्रभावी पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। अंत में उन्होंने क्षेत्रवासियों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

No comments:
Post a Comment