Posts

अटल बिहारी वाजपेयी की मनायी जयन्ती

Image
जयंती मनाते भाजपा कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेयी की झमनायी जयन्ती सरस्वति शिशु मन्दिर डिबाई सभागार में करोड़ों युवाओं के पथ प्रेरक, कवि हृदय, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर भा ज पा कार्यकर्ताओं ने  किया कोटि कोटि नमन ।कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्रीमति चन्द्रप्रभा वार्ष्णेय जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ,मुख्य वक्ता श्री मान अजय लोधी तथा मंच संचालन विकास वार्ष्णेय मंडल अध्यक्ष डिबाई ने किया।मुख्य वक्ता अजय  लोधी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल जी के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा नागरिक संशोधन बिल के बारे में भी चर्चा कर कार्यकर्ता को समझाया कि ये बिल किसी भी भारतीय के लिए नहीं है न ही किसी भारतीय के लिए इससे डरने की कोई जरूरत। ये बिल अन्य देशों में रहने बाले अल्पसंख्खक लोगों के लिऐ है।अन्त में श्री मति चन्द्रप्रभा वार्ष्णेय ने सबका आभार प्रकट करते हुऐ पार्टी को मजबूत करने व अटल जी के पदचिन्हो पर चलने पर आव्हान किया।कार्यक्रम का समापन कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर किया गया। इस मोके पर  योगेन्द्र फौजी ,नमन राठी ,रमेश जी,अमर कान्त भारद्धा

बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने बाइक सवारों को पीछे से मारी टक्कर एक की मौत तीन घायल

बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने बाइक सवारों को पीछे से मारी टक्कर एक की मौत तीन घायल बुलन्दशहर मेरठ बदायूं हाईवे मार्ग पर अहमदगढ़ कस्बा में देर शाम बाइक सवार को बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन घायल व एक कि मौत तथा घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती एक कि हालत को गंभीर देखते हुये हायर सेंटर किया रेफर वही नरोत्तम गिरी पुत्र महेंद्र गिरी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी सैदगढ़ी की हुई दर्दनाक मौत पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा बुलंदशहर से डीके निगम/नरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

शार्ट सर्किट से लगी आग से सामान जलकर स्वाह बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

शार्ट सर्किट से लगी आग से सामान जलकर स्वाह बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप डिबाई । नगर के महादेव चौराहे पर स्थित दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।बताया जाता है कि रविवार की शाम बाहर से सामान की गाड़ी से रिफाइंड लेकर आयी जिसे दुकान में रखा गया था रात्री करीब 1बजे पुलिस ने आग लगाने की जानकारी दी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने भारी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सामान जल कर राख हो चुका था दुकानदार ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि दुकान से सटे खम्बे से कई बार चिगारी निकलती थी जिसकी शिकायत दुकान मालिक श्री साई ने बिजली विभाग से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई यदि  समय रहते बिजली विभाग दुकानदार की शिकायत को गम्भीरता से लिया जाता तो हो सकता था कि दुकान में आग लगने से बच जाती। श्रीसाईं ने विधुत विभाग के खिलाफ कोतवाली में लिखित तहरीर दी है

चेकिंग के दौरान पकड़े दो गांजा तस्कर भेजा जेल

चेकिंग के दौरान पकड़े दो गांजा तस्कर भेजा जेल डिबाई ।धर्मपुर चौकी इंचार्ज अमित कुमार मय पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे गश्त के दौरान गोविंदपुर फाटक के पास संदिग्ध अवस्था में मुकेश पुत्र देवकीनंदन व सोनू पुत्र रामवीर निवासी गण ग्राम गंगापुर की तलाशी लेने पर मुकेश से सवा किलो वह सोनू से 1 किलो 100 ग्राम गांजा  मिला पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड़ ने बताया कि क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा

नागरिकता विधेयक को लेकर सीडीओ एसपी ने की बैठक

Image
नागरिकता विधेयक को लेकर सीडीओ एसपी ने की बैठक डिबाई।  नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश में कुछ पार्टियों  के द्वारा गलत प्रचार एवं हवा देने से मच रहे द्वन्द को लेकर डिबाई कोतवाली में सीडीओ सुधीर कुमार व एसपी देहात हरेंद्र सिंह ने एक बैठक दोनों समुदाय को लेकर की बैठक में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व भाईचारा एकता कमेटी के अध्यक्ष तेजपाल शर्मा ने विधेयक को लेकर मुसलमानों में हो रही भ्रान्ति का जिक्र किया और कहा कि यह देश के मुसलमानों पर लागू नहीं है इससे भ्रमित ना हो व अमन चैन बनाए रखें  कय्याम गाजी चेयरमैन  ने कहा कि हमारे पूर्वज यही पैदा हुए  और हम भी यही दफनाए जाएंगे कोई भ्रांति ना पालें । सीडीओ व एसपी देहात ने कहा कि  विधेयक को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है उन पर बिल्कुल ध्यान ना दें  आपस में भाईचारे से रहे। दोनों समुदाय के लोगों ने शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया बैठक में एसडीओ इंस्पेक्टर के अलावा अरविंद भंडारी, अनिल गुप्ता, शफीकुर्रहमान, लियाकत अली, कमल वर्मा, जमील खाँ,शानू आदि मौजूद रहें संचालन गुप्ता ने किया

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1756 वादों का निस्तारण

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज राष्ट्रीय लोक अदालत में 1756 वादों का निस्तारण   बुलन्दशहर/डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज)  यूपी के बुलंदशहर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1756 वादों का निस्तारण हुआ। इस दौरान 12,39,17,902 रुपये अर्थदंड व प्रतिकर के रूप में वसूले गए। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश नीलकंठ सहाय ने सुबह दस बजे दीप प्रज्वलित कर किया। प्राधिकरण के सचिव  अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सुलह समझौते के आधार पर बैंक ऋण से संबंधित 670 वाद निस्तारित करते हुए 11,73,63,662 रुपये ऋण वसूला गया। शमनीय अपराधिक एवं विद्युत वाद 1079 निस्तारित करते हुए 2,14,240 रुपये अर्थदंड वसूला। मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं व बीमा दावे के प्रकरण 16 निस्तारित करते हुए 63,40,000 रुपये पीड़ित पक्ष को दिलाए गए। पारिवारिक वाद 17 निस्तारित किए गए। पारिवारिक विवाद के 17 जोड़ों को हंसी खुशी अदालत से विदा किया गया।  राजस्व न्यायालयों एवं अन्य विभाग के 405 वाद निस्तारित हुए। इस मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपा जैन, एडीजे बसंत कुमार, एडीज

जिला उपाध्यक्ष अजय लोधी ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधियों का स्वागत समारोह

Image
केपीसिंह/कप्तान सिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो चीफ जिला उपाध्यक्ष अजय लोधी ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधियों का स्वागत समारोह डिबाई। (उगता सूरज न्यूज) भारतीय जनता पार्टी विधानसभा डिबाई बुलंदशहर के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधियों का स्वागत समारोह अजय कुमार लोधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बुलंदशहर के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर डिबाई में कराया गया जिसकी अध्यक्षता ओ पी वर्मा ने की और संचालन अजय कुमार लोधी ने किया सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधियों को कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया उपस्थित सभी बहनों ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया उपस्थित वक्ताओं में संतोष कुमार गर्ग ने कहा कि संगठन हमें सर्वोपरि है बहादुर सिंह ने कहा कि संगठन से ही हमारी पहचान है हंसराज सिंह ने कहा कि संगठन में पद छोटा है लेकिन काम बड़ा है करके दिखाना है चंद्रप्रभा वार्ष्णेय ने कहा कि संगठन हर कार्यकर्ता पर नजर रखता है जिम्मेदार कार्यकर्ता को कहीं ना कहीं जरूर एर्जेस्ट कर देता है मंडल अध्यक्ष बीबी सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुझे जिस विश्वास के साथ यह दायित्व दिया है मैं पूरी निष्ठा और ईमानदा