Posts

उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा एतिहासिक स्थलों पर होगी वाँल पेंटिंग

उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा एतिहासिक स्थलों पर होगी वाँल पेंटिंग  डिबाई । (केपीसिंह चौहान)शाखा प्रभारी व मुख्य शाखा मीडिया प्रभारी मोहित राजपूत जी ने बताया कि संस्था द्वारा डिबाई विधानसभा क्षेत्र के अनेकों ऐतिहासिक धरोहरों (राजघाट, कर्णवास, बैलोन, डिबाई रेलवे स्टेशन) के सौंदर्यीकरण एवं वॉल पेंटिंग कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जा चुका है ! जल्द ही इन स्थानों पर भी (वॉल पेंटिंग) सौंदर्यकरण का कार्य संपन्न कराया जाएगा ! गौरतलब है कि उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा उत्तर प्रदेश के अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन, मुख्य चौराहों एवं अन्य मुख्य स्थानों पर सुंदर वॉल पेंटिंग कर सबको प्रभावित किया है !  जिसके लिए संस्था को प्रदेश एवं केंद्र स्तर पर अनेकों पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ! बुधवार रात्रि (राजघाट, डिबाई) में संपन्न हुए इस कार्य में हृदेश्वर उपाध्याय अलीगढ़, अरूण भारती अनूपशहर , अकबर आजाद झारखंड, सोनू कुमार अलीगढ़ , सतीश शर्मा अलीगढ़, हर्ष ठाकुर अलीगढ़, सुनील कुमार डिबाई, नवनीत कुमार अतरौली, ममता राजपूत (संचालिका), मोहित राजपूत (ऑडिटर) डिबाई , योग

सेवानिवृत्त होने पर नगर पालिका कर्मचारी को फूल माला पहनाकर दी भावभीनी विदाई

Image
सेवानिवृत्त होने पर नगर पालिका कर्मचारी को फूल माला पहनाकर दी भावभीनी विदाई डिबाई । (केपीसिंह चौहान) नगर पालिका में मिस्ती शाहिद अली के सेवानिवृत्त होने पर चेयरमैन कयामुद्दीन गाजी, ईओ शमशेर सिंह ने ₹412900 का चेक सौपकर भावभीनी विदाई दी और नगर पालिका में रहकर कार्य करने की सराहना की और समस्त स्टाफ ने फूल माला पहनाकर स्वागत कर विदाई की इसविदाई समारोह में सभासद जब्बर सैफी,सप्पू भाई, लेखाकार प्रमोद कुमार, बड़े बाबू मोहम्मद अनीस अहमद,सफाई निरीक्षक शमशाद अहमद,पीसी चंद्र ज्ञान,ठाकुर जयवीर सिंह एवं नगरपालिका स्टाफ मौजूद रहा

छात्र छात्राओं को किया पुरुष्कार वितरण

Image
छात्र छात्राओं को किया पुरुष्कार वितरण  डिबाई । पी.डी. दुबे मोमोरियल विवेकानंद स्कूल डिबाई में स्कूल के बच्चों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पर्व पर जिन बच्चों ने गायन वादन नृत्य व कविता पाठ और भाषण आदि कार्यक्रम में भाग  लिया था उन बच्चों को हरिओम दुवे द्वारा पुरूष्कार वितरण किये  । शिवरानी एवं समाज कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारी गण ने भी स्कूल के प्रत्येक बच्चे को पुरुष्कार भेंट किये इस अवसर पर संस्था के चमत्कार सिंह सुनीता सिंह व उर्मिला राजपूत एवं स्कूल प्रबन्धक श्री कृष्णकांत दुबे प्रंसिपल श्रीमती उमा शर्मा और स्कूल के समस्त टीचर्स उपस्थित रहे।

दादरी समाचार क्षतिग्रस्त सड़क पर चलना मुश्किल, शिकायत के बावजूद नहीं की एनटीपीसी ने सुनवाई

Image
दादरी समाचार क्षतिग्रस्त सड़क पर चलना मुश्किल, शिकायत के बावजूद नहीं की एनटीपीसी ने सुनवाई दादरी । विकास के नाम पर शहर में एनटीपीसी बड़े-बड़े वादे तो करते आ रही हैं जबकि कई सड़के पुनर्निर्माण नहीं सिर्फ मरम्मत के इंतजार में काफी समय से खराब पड़ी हैं।मरम्मत सिर्फ नाम की होती है।एनटीपीसी प्रशासन की इस कार्यशैली से दादरीवासियों में रोष व्याप्त है।  रसूलपुर फ्लाईओवर पर बनी सड़क का निर्माण की हालत आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं की किस तरीके से की गई है। जब हमारे संवाददाता ने एनटीपीसी अधिकारी से बातचीत की तो मामले को संज्ञान में ना होते हुए बताकर रफा दफा कर दिया। हादसे की बनी आशंका एनटीपीसी क्षेत्र के रसूलपुर फ्लाईओवर में सड़क निर्माण नहीं होने से हादसे की आशंका बनी है।लोगों ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क से वाहन चालक अधिक परेशान है। पिछले दिनों एक स्कूटी पर सवार महिला सड़क खराब होने से गिर गई थी। इसके अलावा स्कूली बच्चे भी इसी सड़क से आते-जाते है। ग्रामवार्सियों ने कई बार नगर परिषद से सड़क निर्माण की मांग कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और ना ही सड़क बनवाई गई है।एनटीपीसी अधिक

71वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया डिबाई कोतवाली,नगरपालिका,एम एस पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विधा मंदिर में झंडा फहराकर निकाली रैली,झाकियां रही आकर्षण का केन्द्र

Image
  71वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया  डिबाई कोतवाली,नगरपालिका,एम एस पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विधा मंदिर में झंडा फहराकर निकाली रैली,झाकियां रही आकर्षण का केन्द्र डिबाई । नगर कोतवाली के प्रागंण में कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड ने तिरंगा फैराया जिसमें सभी थानाध्यक्षों ने तिरंगा सैल्यूट सलामी दी। नगर में 71वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वही कस्बा डिबाई में गणतंत्र दिवस पर नगर में नगरपालिका अध्यक्ष क्यामुददीन गाजी, सत्यनारायण माहेश्वरी,के द्वारा ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान तथा बाद में प्रसाद वितरण किया गया वही नगर में चल रहे प्राइवेट स्कूलों के छात्र छात्राओं ने पैदल मार्च  किया वही कुछ स्कूलों द्वारा झांकियां भी निकाली गई जिसमें एम एस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने भव्य रैली निकाली जोकि नगर में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही सभी छात्र अनुशासन का परिचय दे रहे थें वही सरस्वती विद्या मंदिर डिबाई के विद्यार्थियों ने बैंड बाजों के साथ गणतंत्र दिवस पर पैदल मार्च निकालते हुए  नेताजी सुभाष चंद्र बोस ,भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप आदि महापुरुषों की झांकिया

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने पहुंचे एटा सांसद व पूर्व मंत्री उ० प्र० राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया" एवं बुलंदशहर सांसद डॉ भोला सिंह

Image
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने पहुंचे एटा सांसद व पूर्व मंत्री उ० प्र० राजवीर  सिंह उर्फ राजू भैया" एवं बुलंदशहर सांसद डॉ भोला सिंह  डिबाई   ।  दोराहे पर स्थित आनंद फैमिली रेस्टोरेंट पर एटा सांसद व पूर्व मंत्री (उ०प्र०) श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया एवं बुलंदशहर सांसद डॉ भोला सिंह क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देने पहुंचे ! जहॉ उन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी दी तथा उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए क्षेत्रवासियों का हालचाल जाना ! इस मौके पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने राजू भैया, सांसद भोला सिंह जी एवं छर्रा विधायक ठा रविंद्र पाल सिंह जी का गर्मजोशी से स्वागत किया ! इस अवसर पर (सर्वश्री) आनंद लोधी, श्रीमती नेहा आनंद, विकास वार्ष्णेय मंडल अध्यक्ष, रविंद्र सिंह डेनी भैया, प्रेमपाल सिंह, डॉ जितेंद्र लोधी, सुरेश सिंह जिला उपाध्यक्ष, सुरेश प्रधान, राजवीर सिंह जिला प्रतिनिधि, एड० भोला सिंह, अभिषेक सिन्हा (रवि), पवन लोधी प्रधान, पुष्पेंद्र लोधी, विजय प्रधान, मुकेश प्रधान, जमुनादास, महेंद्र सिंह, विजय भारद्वाज, रामचंद्र पूर्व प्रधान सहित सैकड़ो

काग्रेंस पार्टी ने सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती मनाई

Image
काग्रेंस पार्टी ने सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती मनाई डिबाई । दुबे गेस्ट हाऊस पर काग्रेंस पार्टी के नव नियुक्त बुलंदशहर के जिलाध्यछ टुकीमल खटीक व वरिष्ठ काग्रेंस नेता महेश शास्त्री, संजय शर्मा ,जैन साहब, महिपाल सिंह सैनी, आक़ीद अली ने आकर कांग्रेस पार्टी के  कार्यकर्ताओं से परिचय किया। परिचय सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के मिशन कांग्रेस 2022 को सफल बनाने हेतु अपने अपने विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यछता श्री खुशीराम शर्मा ने की तथा सन्चालन विजय पण्डित ने कियापं अखिलेश शर्मा,सतीशचंद्र शर्मा,(एडवोकेट)सत्यप्रकाश शर्मा कन्हरा,विकास शर्मा,सलमान कादरी,मुनेश पाठक,,डॉ समीरुद्दीन वारसी,रामनिवास शर्मा,शेरसिंह बघेल, गंगाराम वाल्मीकि,विशेषगोड़,तपनगोड़दौलतपुर,दिनेशकुमार,य राघव,विपुलकौशिकदानगढ़,हरिओमउपाध्याय,इकबाल हुसैन कसेर कला, सत्यनारायण शर्मा,नवनीत शर्मा,प्रमोद सिंघल,अजय शर्मा,अजय दुबे,सुनील पाठक,नीरज पाठक,सुधांशु पाठक,रमन कुमार,नरेंद्र शर्मा,देवेंद्र शर्मा,सुधीरकान्त गुप्ता,सुरेंद्र शर्मा,श्रीदेव शर्मा,सुभाषचंद्