पुलिस ने तीर्थयात्रियों का हत्यारोपी बस चालक गिरफ्तार कर जेल भेजा
डिबाई/नरौरा। नरोरा में अज्ञात बस चालक के खिलाफ ग्राम मोहनपुरा थाना चंदपा ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसमें बस चालक घटना के बाद फरार हो गया था जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस चालक रविंद्र को अलीगढ़ से उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया उक्त घटना इस प्रकार है कि यात्रा करके गंगा स्नान करने के उददेश्य से रात्री में आराम करने के लिए लेट गए जिसमें चार महिलाएं व तीन बच्चे थे बाकि यात्री अलग सो गये सुबह के करीब बस चालक ने पीछे देखे बिना गाड़ी वापस लौटाने लगा यदि बस चालक लापरवाही नहीं करता तो सात मौते होने से बच सकती थी
डिबाई/नरौरा। नरोरा में अज्ञात बस चालक के खिलाफ ग्राम मोहनपुरा थाना चंदपा ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसमें बस चालक घटना के बाद फरार हो गया था जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस चालक रविंद्र को अलीगढ़ से उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया उक्त घटना इस प्रकार है कि यात्रा करके गंगा स्नान करने के उददेश्य से रात्री में आराम करने के लिए लेट गए जिसमें चार महिलाएं व तीन बच्चे थे बाकि यात्री अलग सो गये सुबह के करीब बस चालक ने पीछे देखे बिना गाड़ी वापस लौटाने लगा यदि बस चालक लापरवाही नहीं करता तो सात मौते होने से बच सकती थी
No comments:
Post a Comment