Monday, 14 October 2019

करवाचौथ ,दिपावली पर कुम्हारों के करवाचौथ की सजी दुकानें

डिबाई। (उगता सूरज) केपीसिंह न्यूज़ । कस्वें में करवाचौथ के नजदीक आने से बाजार  में कुम्हारों की दुकान काफी संख्या में नजर आ रही हैं क्योंकि पोलोथिन से बने सामानों पर सरकार द्वारा बेन लगा दिया है जिससे चाक पर मिटटी से तैयार बर्तनों की खरीदारी बढ़ी है और कुम्हार को रोजगार भी मिला है


No comments:

Post a Comment

वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिया के हौसले बुलंद

 वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिय...