Monday, 14 October 2019

करवाचौथ ,दिपावली पर कुम्हारों के करवाचौथ की सजी दुकानें

डिबाई। (उगता सूरज) केपीसिंह न्यूज़ । कस्वें में करवाचौथ के नजदीक आने से बाजार  में कुम्हारों की दुकान काफी संख्या में नजर आ रही हैं क्योंकि पोलोथिन से बने सामानों पर सरकार द्वारा बेन लगा दिया है जिससे चाक पर मिटटी से तैयार बर्तनों की खरीदारी बढ़ी है और कुम्हार को रोजगार भी मिला है


No comments:

Post a Comment

धूमधाम से निकली श्री रामचन्द्र जी की बारात,राम बारात का जगह जगह हुआ स्वागत

 धूमधाम से निकली श्री रामचन्द्र जी की बारात,राम बारात का जगह जगह हुआ स्वागत डिबाई (केपीसिंह चौहान)। नगर मे श्री रामचन्द्र जी की बारात बड़े ही...