Tuesday, 15 October 2019

घर में घुसकर नगदी मोटरसाइकिल व मोबाइल चुराकर ले गए अज्ञात चोर रिपोर्ट दर्ज

घर में घुसकर नगदी मोटरसाइकिल व मोबाइल चुराकर ले गए अज्ञात चोर
डिबाई ।के पी सिंह चौहान (उगता सूरज न्यूज़ )मोहल्ला सराय बैरूनी मैं राजन टेलर पुत्र सुखराम सिंह के घर में घुसकर चोरों ने मोटरसाइकिल स्प्लेंडर यूपी 13 वी 2558 व 2 मोबाइल 97 20 34 6845 व 78 18032 325 चुरा कर ले गए राजन टेलर ने बताया कि मेरी पत्नी का इलाज दिल्ली स्टीफन हॉस्पिटल में चल रहा है जिसे दिल्ली से. लेकर
कर आए थे रात्रि के करीब 2:00 बजे पत्नी को आहट होने से आंख खुल गई जिस ने बेटे को आवाज देकर जगाया कि घर से कोई निकला है घर में देखा तब पता चला कि मोटरसाइकिल मोबाइल गायब हैं जिसकी जानकारी 100 पुलिस को दी। 100 पुलिस वालो ने घर आकर जानकारी ली पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है थाने में तहरीर दे दी गई है

No comments:

Post a Comment

धूमधाम से निकली श्री रामचन्द्र जी की बारात,राम बारात का जगह जगह हुआ स्वागत

 धूमधाम से निकली श्री रामचन्द्र जी की बारात,राम बारात का जगह जगह हुआ स्वागत डिबाई (केपीसिंह चौहान)। नगर मे श्री रामचन्द्र जी की बारात बड़े ही...