हजारा नहर के किनारे लावारिस पड़ा मिला शव
डिबाई ।रामघाट थाना क्षेत्र के गांव गोकुलपुर के जंगल में हजारा नहर के किनारे चौकीदार चरण सिंह की सूचना पर रामघाट थाना प्रभारी बच्चन सिंह एसआई पूरन सिंह में पुलिस वाले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष है बाएं हाथ पर एसपीडी दाहिने हाथ पर महादेव त्रिशूल गुदा हुआ है सफेद कलर की कमीज पर आसमानी रंग के छापे हैं नीले रंग की जींस पैंट पहने हुए हैं आसमानी कलर का कच्छा कोकोकोला कलर की बनियान पहने हुए हैं हाथ पर कट के निशान लगे हुए हैं नाक से खून निकल रहा है है पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों व प्रधानों को बुलाकर शिनाख्त कराई गई इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
डिबाई ।रामघाट थाना क्षेत्र के गांव गोकुलपुर के जंगल में हजारा नहर के किनारे चौकीदार चरण सिंह की सूचना पर रामघाट थाना प्रभारी बच्चन सिंह एसआई पूरन सिंह में पुलिस वाले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष है बाएं हाथ पर एसपीडी दाहिने हाथ पर महादेव त्रिशूल गुदा हुआ है सफेद कलर की कमीज पर आसमानी रंग के छापे हैं नीले रंग की जींस पैंट पहने हुए हैं आसमानी कलर का कच्छा कोकोकोला कलर की बनियान पहने हुए हैं हाथ पर कट के निशान लगे हुए हैं नाक से खून निकल रहा है है पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों व प्रधानों को बुलाकर शिनाख्त कराई गई इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
No comments:
Post a Comment