Thursday, 24 October 2019

हजारा नहर के किनारे लावारिस पड़ा मिला शव

हजारा नहर के किनारे लावारिस पड़ा मिला शव 
डिबाई ।रामघाट थाना क्षेत्र के गांव गोकुलपुर के जंगल में हजारा नहर के किनारे चौकीदार चरण सिंह की सूचना पर रामघाट थाना प्रभारी बच्चन सिंह एसआई पूरन सिंह में पुलिस वाले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष है बाएं हाथ पर एसपीडी दाहिने हाथ पर महादेव त्रिशूल गुदा हुआ है सफेद कलर की कमीज पर आसमानी रंग के छापे हैं नीले रंग की जींस पैंट पहने हुए हैं आसमानी कलर का कच्छा कोकोकोला कलर की बनियान पहने हुए हैं हाथ पर कट के निशान लगे हुए हैं नाक से खून निकल रहा है है पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों व प्रधानों को बुलाकर शिनाख्त कराई गई इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया


No comments:

Post a Comment

वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिया के हौसले बुलंद

 वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिय...