डिबाई में बन्दरों के आतंक से जनता परेशान डिबाई /धर्मेन्द्र लोधी/ (उगता सूरज)

Kpsingh
डिबाई में बन्दरों के आतंक से जनता परेशान
डिबाई /धर्मेन्द्र लोधी/ (उगता सूरज) डिबाई क्षेत्र में इस समय बन्दरों का आतंक चरम सीमा पर है चाहे वह ग्रामीण अंचल क्षेत्र हो या नगर कोई भी घर इन बन्दरों के आतंक से अछूता नही है। नगर में शायद ही कोई घर बचा होगा जो बन्दरों के आतंक से प्रभावित न हो।इन बन्दरों के कारण न तो आप अपने घर की छत जा सकते हो और न ही आपके छोटे -छोटे बच्चे अपने ही घर की छत जा सकते हें ।हद तो जब हो जाती है जब ग्रहणीयों के द्वारा कपड़े छत पर सुखाए जाते हें तो ये आतंकी बन्दर आपके कीमती कपड़ों को लेकर भाग जाते हें और उन्हें चीर-फाड़ कर के बर्बाद कर देते हें । यही नही इन बन्दरों के आतंक के कारण ग्रहणीयां खुले में खाना तो बना ही नही सकतीं हें क्योंकि न जाने बन्दरों का कोई झुण्ड कब आ जाए और कब हमला कर घायल कर दे कोई नही जानता क्योंकि पूर्व में भी बन्दरों द्वारा काटे जाने की सैकड़ों घटनाएं हो चुकी हें मगर इस ओर सम्बंधित विभाग का कोई ध्यान नही है।

Comments

Popular posts from this blog

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित

प्रतिबंधित आईपीएल सटटा कारोबारी नगर व क्षेंत्र में सक्रिय,आईपीएल मैच पर लाखों की हारजीत की लग रहीं बाजी,किसके आशिर्वाद से सटटा माफियाओं के हौसले बुलंद

गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भारत विकास परिषद् सेवा शाखा डिबाई के द्वारा भव्य दीपावली मेले का किया आयोजन, किया गया जिसमे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के पदाधिकारी व सदस्यों को भी दिलाई शपथ