खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मिष्ठान आदि की दुकानों पर मारा छापा

Kpsingh 7505865723
खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मिष्ठान आदि की दुकानों पर मारा छापा

दुकानदारों में मची खलबली दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर भागे, मौके पर तीन दुकानों एक तेल गोदाम के समान के भरे सैंपल
(उगता सूरज न्यूज) पोर्टल

डिबाई/नीरज सुदामा/ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने खाद सुरक्षा अधिकारी की टीम के साथ की नोकझोंक । व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल वर्मा एंव नमन राठी का कहना है । की इन   ही क्यों होती है छापेमारी । अधिकारी इस बात का कोई संतुष्टि जनक जवाब ना देते हुए चुप्पी साधे हुए सैंपलो को भरकर ले गए । खाद्य सुरक्षा की टीम मैं गिरीश वर्मा , विनोद कुमार , मनोज कुमार गौड , कुंवर पाल , आशा चौरसिया आदि ने डिबाई नगर की गिन्नी ट्रेडर्स श्याम कुमार तेल वाले , भारत स्वीट्स , आरके प्रोविजन स्टोर आदि की दुकानों में सैंपल भरकर जांच के लिए ले गए तेल के सेम्पल , मिठाई के सेम्पल । गिरीश वर्मा ने बताया कि लगाता यह छापामारी चलेगी अगर खाद पदार्थों में कमियां पाई गई तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । नगर में डर के मारे मिष्ठान की दुकान शाम तक बंद दिखाई दी किराना और तेल स्पेलर दुकानदारों ने इस बात का विरोध किया,की हम भी अगर उन सभी दुकानदारों की तरह अपने गोदाम एवं प्रतिष्ठान को बंद कर-कर चले जाते तो ठीक होता । खाद्य अधिकारी ने कहा की हम और भी दिनों मैं डिबाई नगर में छापामारी करेंगे । टीम के साथ डिबाई कोतवाली से सिटी इंचार्ज ओमप्रकाश यादव , कॉस्टेबल विष्णु कुमार आदि साथ रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित

प्रतिबंधित आईपीएल सटटा कारोबारी नगर व क्षेंत्र में सक्रिय,आईपीएल मैच पर लाखों की हारजीत की लग रहीं बाजी,किसके आशिर्वाद से सटटा माफियाओं के हौसले बुलंद

गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भारत विकास परिषद् सेवा शाखा डिबाई के द्वारा भव्य दीपावली मेले का किया आयोजन, किया गया जिसमे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के पदाधिकारी व सदस्यों को भी दिलाई शपथ