Sunday, 20 October 2019

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मिष्ठान आदि की दुकानों पर मारा छापा

Kpsingh 7505865723
खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मिष्ठान आदि की दुकानों पर मारा छापा

दुकानदारों में मची खलबली दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर भागे, मौके पर तीन दुकानों एक तेल गोदाम के समान के भरे सैंपल
(उगता सूरज न्यूज) पोर्टल

डिबाई/नीरज सुदामा/ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने खाद सुरक्षा अधिकारी की टीम के साथ की नोकझोंक । व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल वर्मा एंव नमन राठी का कहना है । की इन   ही क्यों होती है छापेमारी । अधिकारी इस बात का कोई संतुष्टि जनक जवाब ना देते हुए चुप्पी साधे हुए सैंपलो को भरकर ले गए । खाद्य सुरक्षा की टीम मैं गिरीश वर्मा , विनोद कुमार , मनोज कुमार गौड , कुंवर पाल , आशा चौरसिया आदि ने डिबाई नगर की गिन्नी ट्रेडर्स श्याम कुमार तेल वाले , भारत स्वीट्स , आरके प्रोविजन स्टोर आदि की दुकानों में सैंपल भरकर जांच के लिए ले गए तेल के सेम्पल , मिठाई के सेम्पल । गिरीश वर्मा ने बताया कि लगाता यह छापामारी चलेगी अगर खाद पदार्थों में कमियां पाई गई तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । नगर में डर के मारे मिष्ठान की दुकान शाम तक बंद दिखाई दी किराना और तेल स्पेलर दुकानदारों ने इस बात का विरोध किया,की हम भी अगर उन सभी दुकानदारों की तरह अपने गोदाम एवं प्रतिष्ठान को बंद कर-कर चले जाते तो ठीक होता । खाद्य अधिकारी ने कहा की हम और भी दिनों मैं डिबाई नगर में छापामारी करेंगे । टीम के साथ डिबाई कोतवाली से सिटी इंचार्ज ओमप्रकाश यादव , कॉस्टेबल विष्णु कुमार आदि साथ रहे ।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिया के हौसले बुलंद

 वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिय...