इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ग्राम मोरजपुर में खाता खोलकर शुभारंभ


Kpsingh chuhan
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ग्राम मोरजपुर में खाता खोलकर शुभारंभ
  डिबाई। (उगता सूरज न्यूज) विधानसभा डिबाई
 क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के ग्राम बरारी और चहला सहित दलितबाहुल्य ग्राम मोरजपुर में जनता दरवार लगाकर जनसमुदाय ने डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी का गरिमापूर्ण स्वागत किया। अल्पसंख्यक समुदाय ने डॉ अनीता लोधी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए उनकी कार्यशैली, व्यक्तित्व और निष्ठा की सराहना करते हुए उनका शीशमुकुट से इस्तक़बाल कर उनको डिबाई क्षेत्र का मुस्तकबिल करार दिया। 
              जानता दरवार में ग्राम के पानी की निकासी हेतु नाला, अल्पसंख्यक मदरसे व बस्ती से गुजरती हाईटेंशन विद्युत लाइन हटवाने, सफाई कर्मी द्वारा सफ़ाई न किये जाने, विकलांग पेंशन, अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य ग्राम में मरघट के अवैध कब्जामुक्ति जैसी प्रमुख समस्यायें प्राप्त हुईं जिनके निस्तारण हेतु संवंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
                 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बैंकिंग सुविधाओं को जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य से 136000 नगरीय और ग्रामीण डाकघरों में प्रारंभ की गई 'इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना' का ग्राम मोरजपुर में डॉ अनीता लोधी ने खाता खोलकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर IPPB के वरिष्ठ प्रवन्धक अजेंद्र कुमार और अहमदगढ़ पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर उपस्थित रहे। यह योजना आधार कार्ड से लिंक है और कोई भी व्यक्ति इसमें अपना खाता खोलकर सम्पूर्ण बैंक सुविधाओं यथा लेनदेन, धन प्रेषण, चेक कलेक्शन आदि का लाभ उठा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित

प्रतिबंधित आईपीएल सटटा कारोबारी नगर व क्षेंत्र में सक्रिय,आईपीएल मैच पर लाखों की हारजीत की लग रहीं बाजी,किसके आशिर्वाद से सटटा माफियाओं के हौसले बुलंद

गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग में भारत विकास परिषद् सेवा शाखा डिबाई के द्वारा भव्य दीपावली मेले का किया आयोजन, किया गया जिसमे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा नरौरा के पदाधिकारी व सदस्यों को भी दिलाई शपथ