Kpsingh chuhan
सिघाड़ा व्यापरी की टाटा और ट्रक की भिडंत में युवक की मौत
डिबाई।(उगता सूरज न्यूज)केपीसिंह रिपोर्टर/मौ०चौधरी खेल निवासी किशन पुत्र कालीचरन 65 वर्ष सिंघाड़े टाटा 407 गाड़ी में भरकर डिबाई से दिल्ली लेकर जा रहे थे शिकारपुर के पास सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी और ड्राइवर गाड़ी छोडकर भाग गया । जिसमें किशन लाल की मौत हो गई जबकि गाँव लेदरखेड़ा निवासी लालता प्रसाद के दोनोँ पैर कट गये शिकारपुर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को दे दिया मृतक के परिवार में शोक का माहौल है
सिघाड़ा व्यापरी की टाटा और ट्रक की भिडंत में युवक की मौत
डिबाई।(उगता सूरज न्यूज)केपीसिंह रिपोर्टर/मौ०चौधरी खेल निवासी किशन पुत्र कालीचरन 65 वर्ष सिंघाड़े टाटा 407 गाड़ी में भरकर डिबाई से दिल्ली लेकर जा रहे थे शिकारपुर के पास सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी और ड्राइवर गाड़ी छोडकर भाग गया । जिसमें किशन लाल की मौत हो गई जबकि गाँव लेदरखेड़ा निवासी लालता प्रसाद के दोनोँ पैर कट गये शिकारपुर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को दे दिया मृतक के परिवार में शोक का माहौल है
लालता प्रसाद निवासी लेदर खेड़ा
No comments:
Post a Comment