Saturday, 19 October 2019

सिघाड़ा व्यापरी की टाटा और ट्रक की भिडंत में युवक की मौत

Kpsingh chuhan
सिघाड़ा व्यापरी की टाटा और ट्रक की भिडंत में युवक की मौत
डिबाई।(उगता सूरज न्यूज)केपीसिंह रिपोर्टर/मौ०चौधरी खेल निवासी किशन पुत्र कालीचरन 65 वर्ष सिंघाड़े टाटा 407 गाड़ी में भरकर डिबाई  से दिल्ली लेकर जा रहे थे शिकारपुर के पास सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी  और ड्राइवर गाड़ी छोडकर भाग गया । जिसमें किशन लाल की मौत हो गई जबकि गाँव लेदरखेड़ा निवासी लालता प्रसाद के दोनोँ पैर कट गये शिकारपुर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को दे दिया मृतक के परिवार में शोक का माहौल है

लालता प्रसाद निवासी लेदर खेड़ा

No comments:

Post a Comment

धूमधाम से निकली श्री रामचन्द्र जी की बारात,राम बारात का जगह जगह हुआ स्वागत

 धूमधाम से निकली श्री रामचन्द्र जी की बारात,राम बारात का जगह जगह हुआ स्वागत डिबाई (केपीसिंह चौहान)। नगर मे श्री रामचन्द्र जी की बारात बड़े ही...