भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर 15 मार्च को करेंगे एक नई राष्ट्रीय पार्टी का एलान, यूपी के कई बड़े चेहरे होंगे साथ
डिबाई(केपीसिंह चौहान)भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने यूपी एवं देश भर के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। चंद्रशेखर 15 मार्च को राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। उन्होंने सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की
पार्टी के कोर कमेटी के राष्ट्रीय सदस्य डिबाई (बुलन्दशहर) निवासी वीरेंद्र शिरीष द्वारा हमें बताया गया 15 मार्च 2020 को चंद्रशेखर आजाद जी के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय पार्टी का निर्माण किया जा रहा है जो देशभर के आगामी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी तथा मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी
पार्टी उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव लड़कर चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी ।
पार्टी के निर्माण से बहुजन समाज पार्टी को पहुंचने वाले नुकसान के सवाल पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर जी द्वारा बहन जी से मिलने की कोशिश की गई परंतु उनके द्वारा समय नहीं दिया गया !
चंद्रशेखर जी के पास भारी जनाधार है अगर समय पूर्व बसपा द्वारा अगर उन्हें पार्टी का नेतृत्व सौंपा जाता है तो पार्टी की कोर कमेटी में इस पर मंथन किया जा सकता है अन्यथा हमारे इरादे स्पष्ट हैं !
देशभर के कई सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, व बड़े नेता पार्टी के संपर्क में हैं जो राष्ट्र हित में पार्टी को मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध है !
No comments:
Post a Comment