Saturday, 7 March 2020

डिबाई में बाल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय पोषण गोष्ठी का किया आयोजन


डिबाई में बाल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय पोषण गोष्ठी का किया आयोजन 


डिबाई (केपीसिंह चौहान)। तहसील परिसर में बाल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय पोषण गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्टी में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें महिला सशक्तिकरण, कन्या सुमंगला योजना, सुरक्षा जागरूकता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, बाल शिक्षण सेवा, महिला हेल्पलाइन गरीब महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, बालिकाओं के स्वास्थ्य शिक्षा, बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक आदि की विस्तार से जानकारी दी गई इस  मौके आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण से बनने वाली व्यंजनों के स्टॉल लगायी गई मुख्य अतिथि भाजपा विधायक डॉ अनीता लोधी राजपूत ने भाग लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी !
मुख्य अतिथि विधायक डॉ अनीता लोधी राजपूत द्वारा फीता काटकर एक दिवसीय गोष्ठी का शुभारंभ किया गया साथ ही उनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर सभी को स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित शपथ ग्रहण भी दिलवाई ! उनके निरीक्षण में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम, 6 माह के शिशु का अन्नप्राशन कार्यक्रम कराया गया !

उपरोक्त गोष्ठी का संचालन बाल विकास परियोजना डिबाई की तरफ से प्रीति भदोरिया द्वारा किया गया ! उपरोक्त कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी किरण दानपुर, नायाब तहसीलदार विजय प्रकाश सिंह,   खाद्य आपूर्ति विभाग से कमलेश सिंह, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ दीपक, स्वास्थ विभाग की आरकेएसके टीम की तरफ से डॉक्टर राजेश और शिल्पा, खंड विकास कार्यालय की तरफ से राजेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि पी.पी. सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सागर, विपिन माहेश्वरी, चेतन राज लोधी, शिवम गोयल, कार्यक्रम की मुख्य आयोजक श्रीमती मीना गुप्ता (कसेर कलाॅ), श्रीमती शिल्पा, श्रीमती रजनी, श्रीमती पुष्पा चिल्मापुर, श्रीमती पिंकी नगला भोपतपुर आदि सहित लगभग 200 आगनबाडी कार्यकत्रियों ने भाग लिया गया !

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...