बुलंदप्रभा त्रैमासिक पत्रिका के 10 वें वर्ष प्रवेश के अवसर भव्य साहित्यकार सम्मान एवं होली मिलन समारोह का आयोजन
समारोह में डिबाई की प्रमुख समाजसेविका, साहित्यकार एवं लेखिका डॉ रजनी सिंह द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन हुआ
#दौलतगढ़ बुलंदशहर में आयोजित भव्य साहित्यकार सम्मान समारोह में बुलंदप्रभा त्रैमासिक मासिक पत्रिका के नवीनतम अंक के विमोचन सहित बुलंदशहर के 8 प्रमुख साहित्यकारों द्वारा रचित साहित्य ग्रंथों का विमोचन अध्यक्ष डॉ देवकी नंदन शर्मा जी, मुख्यअतिथि श्रीमती सुधा गोयल जी, विशष्ट अतिथिगण डॉ रजनी सिंह जी डिबाई, डॉ अर्चना सिंह जी असिस्टेंट प्रोफेसर डी.ए.वी.(पी.जी) कॉलेज बुलंदशहर, मुख्य संपादक श्री रमेश प्रसून जी एवं डॉ अनूप सिंह जी संपादक बुलंदप्रभा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बुलंदप्रभा के सहसंपादकगण डॉ हरेंद्र हर्ष,श्री मुकेश कुमार निर्विकार, श्री देवेंद्र देव मिर्जापुरी, श्री ओमप्रकाश शांत ,श्री हरवंश सिंह, श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा, साहित्यकार श्रीमती निर्देश निधि एवं प्रसार व्यवस्थापक श्री कुमुद किशोर भारतीय, श्री ईशाक अली सुंदर, श्री धर्मेंद्र राजोरा आदि को बुलंदप्रभा पत्रिका के प्रधान संपादक श्री रमेश प्रसून जी एवं संपादक श्री अनूप सिंह जी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया !
कार्यक्रम में बुलंदशहर जिले के लगभग 50 मूर्धन्य साहित्यकारों, कवियों एवं लेखकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी एवं सभी को बुलंदप्रभा के संपादक मंडल द्वारा सम्मानित भी किया गया । ज्ञात है कि बुलंदप्रभा बुलन्दशहर जिले के मूर्धन्य साहित्यकारों की पहली मान्यता प्राप्त पत्रिका है ।
समारोह में डिबाई की प्रमुख समाजसेविका, साहित्यकार एवं लेखिका डॉ रजनी सिंह द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन हुआ
#दौलतगढ़ बुलंदशहर में आयोजित भव्य साहित्यकार सम्मान समारोह में बुलंदप्रभा त्रैमासिक मासिक पत्रिका के नवीनतम अंक के विमोचन सहित बुलंदशहर के 8 प्रमुख साहित्यकारों द्वारा रचित साहित्य ग्रंथों का विमोचन अध्यक्ष डॉ देवकी नंदन शर्मा जी, मुख्यअतिथि श्रीमती सुधा गोयल जी, विशष्ट अतिथिगण डॉ रजनी सिंह जी डिबाई, डॉ अर्चना सिंह जी असिस्टेंट प्रोफेसर डी.ए.वी.(पी.जी) कॉलेज बुलंदशहर, मुख्य संपादक श्री रमेश प्रसून जी एवं डॉ अनूप सिंह जी संपादक बुलंदप्रभा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बुलंदप्रभा के सहसंपादकगण डॉ हरेंद्र हर्ष,श्री मुकेश कुमार निर्विकार, श्री देवेंद्र देव मिर्जापुरी, श्री ओमप्रकाश शांत ,श्री हरवंश सिंह, श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा, साहित्यकार श्रीमती निर्देश निधि एवं प्रसार व्यवस्थापक श्री कुमुद किशोर भारतीय, श्री ईशाक अली सुंदर, श्री धर्मेंद्र राजोरा आदि को बुलंदप्रभा पत्रिका के प्रधान संपादक श्री रमेश प्रसून जी एवं संपादक श्री अनूप सिंह जी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया !
कार्यक्रम में बुलंदशहर जिले के लगभग 50 मूर्धन्य साहित्यकारों, कवियों एवं लेखकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी एवं सभी को बुलंदप्रभा के संपादक मंडल द्वारा सम्मानित भी किया गया । ज्ञात है कि बुलंदप्रभा बुलन्दशहर जिले के मूर्धन्य साहित्यकारों की पहली मान्यता प्राप्त पत्रिका है ।
No comments:
Post a Comment