Sunday, 29 March 2020

समाज सेवी संस्थाओं ने गरीबों के घर जाकर उपलब्ध कराई राहत सामिग्री मोक्ष वाहन संस्था ने बांटा गरीबों के लिए राशन


समाजसेवी एवं संरक्षक डॉ सुरेश चंद्र सिंह द्वारा गरीबों को बांटा गया राशन

डिबाई (केपीसिंह चौहान) । प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन होने के पांचवें दिन मोक्ष वाहन संस्था के संरक्षक डॉ सुरेश चंद्र सिंह द्वारा गरीब एवं बेसहारा परिवारों के लिए राशन वितरण किया गया । नगर के सराय बेरुनी रेलवे रोड स्थित गिहारानगर निवासी एवं नगर के  अन्य  गरीब परिवारों  को भी किया गया राशन वितरण । मोक्ष वाहन संस्था के पदाधिकारी महेश गुप्ता एनाउंसर , तेजपाल शर्मा , गिरीश एडवोकेट , चंद्रप्रभा वार्ष्णेय , रूपकिशोर गुप्ता , अनोखे लाल गुप्ता , विकास वार्ष्णेय पेट्रोल पंप वाले आदि ने लगभग 100 परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था की गई जिसमें की ढाई किलो आटा आधे लीटर तेल एक नमक की थैली 500 ग्राम मसाले ढाई किलो आलू 1 किलो दाल आदि को बांटकर गरीब परिवारों की मदद की । इस अवसर पर दिव्या वार्ष्णेय , वीरवाला वार्ष्णेय , पिंकी साइकिल बाले , विनीत गुप्ता , सोनू गुप्ता , मयंक वार्ष्णेय, मुकेश गुप्ता सत्तोहा बाले , वेद पाल वार्ष्णेय , राहुल कुमार आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...