Sunday, 29 March 2020

कोरोनावायरस की बजह से दिल्ली से लौट रहे लोगों को खिलाया खाना

कोरोनावायरस की बजह से दिल्ली से लौट रहे लोगों को खिलाया खाना

नगर के समाजसेवियों ने बसों को रोककर बच्चों को दूध पानी और खाने की व्यवस्था की गई

डिबाई(केपीसिंह चौहान) नगर रेलवे रोड स्थित पैठ चौराह पर समाजसेवियों के द्वारा दिल्ली से आने वाली बसों को रोककर बस में बैठी सवारियों के लिए दूध पानी की व्यवस्था कर मदद की । इस कार्य को करने में चंद्रप्रभा वार्ष्णेय अरुण ठाकुर विकास वार्ष्णेय पेट्रोल पंप बिट्टू जोगी छोटेलाल किराना राजू टेंट राकेश प्याज वाले रामकिशोर आढ़ती छोटेलाल राजपूत आदि ने बसों को रुकवा कर भोजन आदि खिलाकर उनका सहयोग किया ।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...