Sunday, 29 March 2020

कोरोनावायरस की बजह से दिल्ली से लौट रहे लोगों को खिलाया खाना

कोरोनावायरस की बजह से दिल्ली से लौट रहे लोगों को खिलाया खाना

नगर के समाजसेवियों ने बसों को रोककर बच्चों को दूध पानी और खाने की व्यवस्था की गई

डिबाई(केपीसिंह चौहान) नगर रेलवे रोड स्थित पैठ चौराह पर समाजसेवियों के द्वारा दिल्ली से आने वाली बसों को रोककर बस में बैठी सवारियों के लिए दूध पानी की व्यवस्था कर मदद की । इस कार्य को करने में चंद्रप्रभा वार्ष्णेय अरुण ठाकुर विकास वार्ष्णेय पेट्रोल पंप बिट्टू जोगी छोटेलाल किराना राजू टेंट राकेश प्याज वाले रामकिशोर आढ़ती छोटेलाल राजपूत आदि ने बसों को रुकवा कर भोजन आदि खिलाकर उनका सहयोग किया ।

No comments:

Post a Comment

विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण

 विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण डिबाई केपीसिंह चौहान)।  घुसराना गैल में संचालित वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी इंटर कॉलिज घ...