Sunday, 12 April 2020

मथुरिया इन्टर कालेज में हरीश लोधी सपा नेता ने करायीं भोजन व्यवस्था

मथुरिया इन्टर कालेज में हरीश लोधी सपा नेता ने करायीं भोजन व्यवस्था
डिबाई(केपीसिंह चौहान) । मथुरिया इन्टर कालेज में कोरोना के मददेनजर बनाये गये क्वारंटान सेन्टर में आयें पुरूष, महिलाओं की हरीश लोधी समाज सेवी ने भोजन की व्यवस्था करायी  हरीश लोधी ने कहा कि हमारा देश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है  ऐसे में हर वर्ग  तथा हर जिम्मेदार व्यक्ति का यह नैतिक धर्म है  कि वह अपने अपने स्तर से  समाज हित में कार्य करें  बेशक सरकार  अपने स्तर पर  व्यवस्थाएं कर रही है  लेकिन हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है  कि हम  आगे आएं  और  राष्ट्रहित में  अपना योगदान दें इसी उद्देश्य से  मैंने व मेरी टीम ने यह संकल्प लिया  कि क्वॉरेंटाइन  सेंटर में  रह रहे  लोगों को  हम अच्छी क्वालिटी का भोजन उपलब्ध कराएंगे  जिससे  इन सभी को स्वस्थ  रखा जा सके  इसी क्रम में  हरीश लोधी ने कहा  कि हमारा देश जल्द ही इस महामारी से निजात पा लेगा और हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस वैश्विक  महामारी से हमारे देशवासियों को जल्द से जल्द निजात दिलाने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं

No comments:

Post a Comment

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...