Wednesday, 25 September 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस का किया आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस का किया आयोजन 


डिबाई(केपीसिंह चौहान)। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अभिषेक कुमार ने की एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभात गॉड फार्मासिस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिबाई के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दानपुर से आजाद अहमद,जरौली से संजय शर्मा,नरोरा से गंगाराम,जरगवा से संजय,बैलोन से डॉक्टर गौरांग गौतम,कसेर से दयाशंकर प्रधानमंत्री जन सेवा केंद्र से अनिल के अलावा लगभग 25 फार्मासिस्ट मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण

 विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण डिबाई केपीसिंह चौहान)।  घुसराना गैल में संचालित वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी इंटर कॉलिज घ...