Wednesday, 25 September 2024

रावण का मूड निकलने के साथ ही श्री रामलीला महोत्सव का हुआ आगाज

रावण का मूड निकलने के साथ ही श्री रामलीला महोत्सव का हुआ आगाज 


डिबाई(केपीसिंह चौहान)। नगर में गत वर्षो की भांति रावण का मूड निकालने के साथ ही रामलीला महोत्सव होना प्रारंभ हो जाता है नगर में अनाज मंडी से रावण के मूड (सिर) के डोले का आरंभ हुआ महादेव चौराहा से पेठ चौराहा,घंटाघर,छोटा बाजार,चौक दुर्गा प्रसाद होते हुए रामलीला मैदान में जाकर संपन्न हुआ। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के महामंत्री राजकुमार राजू टेंट वाले, गोपाल बाबू सभासद नगर पालिका परिषद, अशोक कुमार लाइट वाले, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल पिपरमेंट वाले, मोनू राठी, आशीष वार्ष्णेय,तेजपाल आदि के साथ रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में नगर के व्यक्ति उपस्थित रहे।

पुलिस बल के साथ नगर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने रावण के मूड को चाक-चौबंद व्यवस्था में नगर भ्रमण कराया।

No comments:

Post a Comment

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...