Saturday, 14 September 2024

विधायक ने मंत्री से नरौरा में रोडवेज बस स्टैंड बनाने की मांग

 विधायक ने मंत्री से नरौरा में रोडवेज बस स्टैंड बनाने की मांग


डिबाई(केपीसिंह चौहान)। विधायक चन्द्रपाल सिंह ने लखनऊ में परिवहन मंत्री दयाशंकर से मुलाकात कर नरौरा में रोडवेज बस स्टैंड बनने की मांग उठाई है विधायक ने बताया कि क्षेत्र कि जनता को रोडवेज बस संचालन ना होने से काफ़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है परिवहन मंत्री दयाशंकर द्वारा जल्द ही भूमि का चयन करके रोडवेज बस स्टैंड को चालू करने का पूर्ण आश्वाशन दिया इस दौरान नरौरा चेयरमैन प्रति निधि किताब सिंह यादव, भू प्रकाश सिंह, वीर सिंह, बल्लू सिंह आदि मौजुद रहे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिया के हौसले बुलंद

 वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिय...