लगातार हो रहीं बरसात से क्षेत्र के कई गांवों में मकान व दीवार गिरी,गनीमत रही कि नहीं हुई कोई अनहोनी, लगातार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त
डिबाई (केपीसिंह चौहान)। तहसील क्षेत्र के कई गांवों में लगातार बरसात होने के कारण जहां जीवन यापन करने में मजदूर वर्ग को कठिनाई का सामान करना पड़ रहा है वहीं देहात क्षेत्र के गांवों में पशुओं के चारे का इंतजाम करने में किसानों को भारी कठिनाई का सामना कर पड़ रहा है तहसील क्षेत्र के कई गांवों में भर-भराकर मकान व दीवार गिर गई लेकिन गनीमत रही कि कोई अनहोनी घटना नहीं हुई। धान की फसल बारिश व तेज हवाओं से खेतों में गिरने से भारी नुकसान हुआ है। एसडीएम कमलेश कुमार गोयल ने बताया कि पंचम सिंह पुत्र रामजीलाल निवासी ग्राम नगला भोपतपुर का मकान, हसनपुर माजरा बिरोरा में सुखवीर पुत्र भूपसिंह व ईशनपुर में ऊषा देवी पत्नी पुरुषोत्तम की दीवार एवं नयाबास कुतुबपुर में डेठानी पुत्र बाबूराम की पशुबाड़े की दीवार अधिक वर्षा के कारण गिर गयी लेकिन कोई जनहानि व पशुहानी नहीं हुईं हैं ।
No comments:
Post a Comment