Saturday, 14 September 2024

लगातार हो रहीं बरसात से क्षेत्र के कई गांवों में मकान व दीवार गिरी,गनीमत रही कि नहीं हुई कोई अनहोनी, लगातार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त

 लगातार हो रहीं बरसात से क्षेत्र के कई गांवों में मकान व दीवार गिरी,गनीमत रही कि नहीं हुई कोई अनहोनी, लगातार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त 



डिबाई (केपीसिंह चौहान)। तहसील क्षेत्र के कई गांवों में लगातार बरसात होने के कारण जहां जीवन यापन करने में मजदूर वर्ग को कठिनाई का सामान करना पड़ रहा है वहीं देहात क्षेत्र के गांवों में पशुओं के चारे का इंतजाम करने में किसानों को भारी कठिनाई का सामना कर पड़ रहा है तहसील क्षेत्र के कई गांवों में भर-भराकर मकान व दीवार गिर गई लेकिन गनीमत रही कि कोई अनहोनी घटना नहीं हुई। धान की फसल बारिश व तेज हवाओं से खेतों में गिरने से भारी नुकसान हुआ है। एसडीएम कमलेश कुमार गोयल ने बताया कि पंचम सिंह पुत्र रामजीलाल निवासी ग्राम नगला भोपतपुर का मकान, हसनपुर माजरा बिरोरा में सुखवीर पुत्र भूपसिंह व ईशनपुर में ऊषा देवी पत्नी पुरुषोत्तम की दीवार एवं नयाबास कुतुबपुर में डेठानी पुत्र बाबूराम की पशुबाड़े की दीवार अधिक वर्षा के कारण गिर गयी लेकिन कोई जनहानि व पशुहानी नहीं हुईं हैं ।

No comments:

Post a Comment

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स...