शक्ति फाउंडेशन चेरिटेबल महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के सौजन्य से राष्ट्रीय पुरूष्कार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित
डिबाई(केपीसिंह चौहान)। ग्राम रतनपुर में शक्ति फाउंडेशन महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संस्थान के द्वारा समाजसेवी संस्थाओं,राजनेताओं, डाक्टरों,शिक्षकों,कवियों एवं कृषि उधमियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं एवं मथुरा से आयीं समाजसेविका डॉक्टर सीमा मिश्रा ने सास्कृतिक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आयें आगंतुकों को भावविभोर कर दिया। इसी दौरान एक युवा आर्टिस्ट नंदिनी ने सभी अतिथियों के समक्ष लाइव पेंटिंग करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद डा०भोला सिंह,सीईओ गोल्समेट एकेडमी प्रदीप कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक चन्द्रपाल सिंह,लक्ष्मी राज सिंह,भाजपा
जिलाध्यक्ष विकास चौहान,पूर्व पंचायत अध्यक्ष सतवीर सिंह यादव,शिव कुमार राघव, सुनील राघव पूर्व विधायक राम सिंह लोधी,रविंद्र सिंह उर्फ डैनी बबलू प्रधान रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रामसिंह ने की व सफल संचालन सरिता चौहान ने किया। नेशनल एवार्ड एकेडमी 2024 में कई जिलों एवं प्रदेशों से आयें अतिथियों को नेशनल एवार्ड देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह प्रदीप कुमार सिंह,आरती दीक्षित, रजनीसिंह,सरिता चौहान के सानिध्य में आयोजित कर सम्मानित के क्रमशः में ककड़ डुमा कोर्ट एडवोकेट भावना वार्ष्णेय, डॉ सीमा मिश्रा,डॉक्टर शालिनी अग्रवाल,रजनी भट्ट,सविता कुलश्रेष्ठ,मंजू शर्मा,अंजू साहू,,डॉक्टर दीप्ति शर्मा,कविता कुमारी,प्रभा वर्मा,रितिका वार्ष्णेय,दीप्ति मित्तल,प्रीति यादव,दिव्या सहाने,नीलम वार्ष्णेय,एन एस चौहान, हेमंत कुमार, अरविंद कुमार श्रीवास्तव,पत्रकार जेपी गौतम,पत्रकार केपीसिंह चौहान, गजराज सिंह आर्य, नील भारद्वाज, अजब सिंह, खुबीसिंह,संजय झा,विजय शर्मा, सर्वेश शर्मा, मनोज शर्मा, डॉक्टर जया कविता कुमार, रेनू चौधरी अलका सिंघल,मुकेश कुमारी,अंजली वर्मा,शिल्पा गुप्ता,क्रांति देवी,सुषमा शर्मा,सविता शर्मा,परविंदर देशवाल,मनोज गर्ग आदि व्यक्तियों को सम्मानित किया गया आए हुए सभी अतिथियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। शक्ति फाउंडेशन की समस्त टीम ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता चौहान ने अपने सभी पदाधिकारी यतेंद्र सिंह चौहान,रविंद्र सिंह बबलू, नितिन वर्मा सभी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment