Sunday, 11 May 2025

तहसील क्षेत्र के गांव ईशनपुर में राजू भईया ने किया नवनिर्मित स्मृति द्वार का लोकार्पण

 तहसील क्षेत्र के गांव ईशनपुर में राजू भईया ने किया नवनिर्मित स्मृति द्वार का लोकार्पण 


डिबाई (केपीसिंह चौहान)। तहसील क्षेत्र के धर्मपुर चौकी के गांव ईशनपुर में जगदीश चंद सिंह ने अपनी पूज्यनीय माता स्व. श्रीमती जावित्री देवी पत्नी स्व: उमराव सिंह (भूतपूर्व सैनिक) की स्मृति में बनवाए गए नवनिर्मित स्मृति द्वार का अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक राजवीर सिंह उर्फ राजू भइया  ने लोकार्पण किया। गांव इशनपुर में राजवीर सिंह का सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के अलावा ग्रामीणों ने जोशीला स्वागत किया। राजू भईया ने  कहा कि अपने माता-पिता के लिए समर्पित ऐसे बेटो से प्रेरणा लेकर सेवा भाव से काम करना चाहिए जिससे आपके बच्चों को सिख मिल सके और देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया। आयोजन में सम्मानित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, ग्रामवासियों, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों की गरिमामयी उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...