Sunday, 11 May 2025

मकूंस प्री-स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर रही मातृशक्ति की धूम

 मकूंस प्री-स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर रही मातृशक्ति की धूम





डिबाई (केपीसिंह चौहान)। क्षेत्र के शिव कॉलोनी स्थित मकूंस प्री-स्कूल में मातृ दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधिका रश्मि खुराना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य नीरू सिंघल ने किया। सर्वप्रथम सभी आमंत्रित माताओं का फूल वर्षा व तिलक लगाकर स्वागत किया। इस विशेष दिन के अवसर पर स्कूल प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया जिससे एक खुशनुमा और उत्सवमय माहौल बन गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी माताओं के साथ सुंदर व मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सभी बच्चों ने  अपनी माताओं को हस्त निर्मित फूलों का गुलदस्ता व कार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में केक काटा गया जिसमें सभी माताओं ने भाग लिया। उपस्थित सभी अतिथियों के लिए जलपान  आदि का विशेष प्रबंध किया गया। कार्यक्रम में माताओं को उनकी प्रतिभा और समर्पण के लिए सम्मानित करने का एक अद्भुत अवसर प्रदान किया गया। स्कूल निदेशिका ने जीवन में मां की अतुलनीय भूमिका और उनके निःस्वार्थ प्रेम के बारे में बताया। स्कूल प्रधानाचार्या ने आमंत्रित सभी माताओं की भूमिका व उनके योगदान की सराहना की तथा आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षिका शिखा वार्ष्णेय,सोनम, साक्षी शर्मा आदि की भूमिका सराहनीय रही। केयरटेकर कमलेश रानी, केपी सिंह सहित समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...