श्रीगणेश शोभायात्रा के साथ दानपुर में श्री रामलीला महोत्सव का टीटू पंडित ने किया फीता काट कर शुभारंभ
डिबाई(केपीसिंह चौहान)। तहसील क्षेत्र के गांव दानपुर में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला महोत्सव समारोह का श्रीगणेश की शोभायात्रा पूरे गांव में बैन्ड़ बाजों के साथ भ्रमण कर धूमधाम से निकली गई इसके उपरांत रामलीला कमेटी अध्यक्ष टीटू पंडित ने श्री रामलीला का फीता काट कर शुभारंभ किया। टीटू पंडित ने सभी रामलीला मे कमेटी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि रामलीला महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग करें और पुरुषोत्तम श्री राम की लीला में किरदार निभाने वाले कलाकारों से प्रेरणा लेकर समाज में फैली कुरितियों को फैलने से रोकें। इस मौके पर इं० मनोज कुमार राजपूत,इं० दिनेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष यतीशपाल सिंह पुष्पेन्द्र कुमार, महामंत्री प्रमोद कुमार, कुंवरपाल सिंह, उमेश, मंत्री अनिल कुमार गुप्ता,देवेश चंद लोधी, युवा सपा नेता हरीश लोधी,लाला राम बरैना वाले,मंच मंत्री पंडित राजेश गौतम, वासुदेव सिंह एवं रामलीला कमेटी के सदस्यों सहित सैकड़ों दर्शनार्थी मौजूद रहे। पुलिस के चाक-चौबंद इंतजाम में श्री रामलीला महोत्सव का मंचन किया गया।
No comments:
Post a Comment