धूमधाम से निकली श्री रामचन्द्र जी की बारात,राम बारात का जगह जगह हुआ स्वागत
डिबाई (केपीसिंह चौहान)। नगर मे श्री रामचन्द्र जी की बारात बड़े ही धूम धाम से निकाली गई । राम बारात का शुभारम्भ विजय कुमार लोधी भट्टे वाले एवं जे.पी. लोधी भट्टे ने फीता काट कर किया! राम बारात मे शामिल घोड़ा, ऊँट, झांकिया, चट्टा मंडल, मशहूर बेंड के साथ बडे ही धूमधाम के साथ नगर मे निकाली राम बारात! कई समाज सेवियों और संस्थाओ ने राम बरात का भव्य स्वागत किया! पुलिस प्रशासन ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था बनाये रखी जिससे किसी भी प्रकार की बारात के समय कोई समस्या नहीं आने दी और यातायात सुचारू रूप से होता रहा जिससे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने वाले लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिला। इस मौके पर - रामलीला महामंत्री विनोद खन्ना, रामलीला महामंत्री लाला महेश चंद्र गुप्ता, रामलीला महामंत्री विनीत पालीवाल, रामलीला महामंत्री जे.पी. भट्टे वाले, नगरपालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल,रामलीला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ ओमी लाला,पंकज ठाकुर,हर्देश कुमार गुप्ता,अलोक अग्रवाल,विनीत वार्ष्णेय बालाजी फर्नीचर, रुपकिशोर गुप्ता बालाजी धर्म कांटा,मयूर वार्ष्णेय जूता बाले, आशीष भोला,राकेश अग्रवाल आढ़ती,ललित वार्ष्णेय आढ़ती, अनिल गोस्वामी बिट्टू जोगी,अमित पापा,मयंक वार्ष्णेय भाजपा मंडल अध्यक्ष, आशीष भोला,गगन मित्तल रेडीमेड, उमेश वार्ष्णेय पेप्सी, सोनू गुप्ता तेल वाले, कपिंन्द्र व्रोकर,अनुभव गुप्ता, गोपाल बाबू सभासद, राकेश वार्ष्णेय डब्बू मामा, अभिलाष वार्ष्णेय भोला दादा, धीरज वार्ष्णेय, रवि वार्ष्णेय डेरी वाले, वीरेंद्र वार्ष्णेय जूता वाले लोगों ने व्यवस्था बनाये में अहम भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment