Monday, 4 November 2019

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर भजन कीर्तन के साथ निकली शोभायात्रा

Kpsingh
 गोपाष्टमी के पावन पर्व पर भजन कीर्तन के साथ निकली शोभायात्रा 
डिबाई। (उगता सूरज न्यूज) भाजपा में हिंदूवादी संगठनों ने गोपाष्टमी पर एक नगर फेरी निकाली इसमें इस्कॉन मंदिर वृंदावन के श्रद्धालु ने भाग लिया उनके साथ नगर के भाजपा व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे भाजपा की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा वार्ष्णेय,  डॉक्टर सुबोध प्रदीप गर्ग अशोक जायसवाल अंशु संदीप गुरु वीरेंद्र वार्ष्णेय पूनम वार्ष्णेय आदि अनेक महिला व पुरुष मौजूद थे गाय को चारा खिलाते हुए युवक साथ लेकर चल रहे थे डोले में गाय की बछिया में कृष्ण के रूप में एक बालक विराजमान था नगर में इस कार्यक्रम से संदेश दिया गया कि हमें गाय की सेवा करनी चाहिए जीवन में गाय का कितना महत्व है

Sunday, 3 November 2019

जिला प्रशासन का एक ही उद्देश्य हमारा जनपद अमन चैन से रहे- जिलाधिकारी सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में धर्मगुरु संभ्रांत नागरिकों की अहम भूमिका -एसएसपी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो होगी दंडात्मक कार्यवाही उपस्थित धर्मगुरु संभ्रांत नागरिकों ने भी शांति सद्भावना का यकीन दिलाया जनपद के धर्मगुरु संभ्रांत नागरिकों की जिला प्रशासन के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक संपन्न बुलन्दशहर/डिबाई।(उगता सूरज न्यूज)

जिला प्रशासन का एक ही उद्देश्य हमारा जनपद अमन चैन से रहे- जिलाधिकारी
सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में धर्मगुरु संभ्रांत नागरिकों की अहम भूमिका -एसएसपी
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो होगी दंडात्मक कार्यवाही उपस्थित धर्मगुरु संभ्रांत नागरिकों ने भी शांति सद्भावना का यकीन दिलाया जनपद के धर्मगुरु संभ्रांत नागरिकों की जिला प्रशासन के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक संपन्न
बुलन्दशहर/डिबाई।(उगता सूरज न्यूज) जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में जनपद के मुस्लिम धर्म धर्म गुरू तथा संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर आगामी 10, 15 दिनों में अयोध्या प्रकरण पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय दिए जाने के फल स्वरुप कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जनपद के अमन-चैन और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का एक ही उद्देश्य है कि जनपद बुलंदशहर में अमन चैन शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन बिल्कुल निष्पक्ष भाव से कार्य करेगा उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय जनपद के सभी लोग सकारात्मक सोच के साथ स्वीकार करेंगे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धर्म गुरु एवं संभ्रांत लोग समाज के बहुत सम्मानित लोग होते हैं जो कि विषम परिस्थितियों को नियंत्रित करने और सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिलाधिकारी प्रशासन रविंद्र कुमार ने बताया कि यदि कोई भी आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक पर डालेगा या आगे फॉरवर्ड करेगा तो उसके विरुद्ध आईपीएस आईपीसी की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है बैठक में उपस्थित कई मुस्लिम धर्मगुरु तथा यकीन दिलाया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आएगा वह सबको मानना एक अच्छा कदम होगा इससे एक दूसरे के प्रति सहज भाव रहेगा उन्होंने कहा कि जनपद के सभी लोग शांति एवं भाईचारे के साथ रहना चाहते हैं और यह जिला प्रशासन का हर प्रकार के साथ तो देने को तैयार है बैठक में ऐसे एसपी देहात हरेंद्र कुमार सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा सहित एसडीएम सीओ तथा संबंधित विभागों के अधिकारी सहित मुस्लिम धर्मगुरु एवं संभ्रांत लोग उपस्थित रहे

किसान आयोग का गठन किया जाए जिसका अध्यक्ष भी किसान हो

किसान आयोग का गठन किया जाए जिसका अध्यक्ष भी किसान हो

डिबाई/अनूपशहर।(उगता सूरज न्यूज) भाकियू भानु कार्यकर्ताओं द्वारा अनूपशहर आने पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह का अभूतपूर्व स्वागत डॉक्टर अंबेडकर पार्क पर व पालिका अध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा पालिका प्रांगण में किया गया
नगर पालिका कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अनूप शहर कोतवाली में हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर धरना प्रदर्शन करने के लिए लिखा गया है जबकि वह धरना प्रदर्शन भाकियू टिकैट द्वारा किया गया था यह मुकदमा अविलंब खत्म नहीं किया गया तो मेरे द्वारा आंदोलन किया जाएगा इस संबंध में बुलंदशहर कप्तान साहब से भी वार्ता की गई भाकियू भानु की एक राष्ट्रीय पंचायत उत्तराखंड हरिद्वार के रोड़ी वाला में संपन्न हुई जिसमें किसान आयोग का गठन किया जाए गठित आयोग में सभी सदस्य अध्यक्ष किसान ही हो किसान आयोग ही फसल के दाम तय करें करें पिछली सरकार की नीतियों के कारण देश भर का किसान कर्ज में डूबा हुआ है सभी प्रकार के  कर्जों को माफ किया जाए 60 वर्ष आयु के पूर्ण करने वाले किसान मजदूर को ₹10000 पेंशन दुर्घटना में मरने वाले किसानों के परिवार के भरण-पोषण के लिए एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए किसान का बकाया तुरंत जलाया जाए प्रदेश में नहर रजवाड़ों में रोस्टर के हिसाब से पानी दिया जाए किसान के लिए 24 घंटे बिजली दी जाए यमुना नदी को हथनीकुंड से मुक्त किया जाए यमुना का 50% पानी बहने दिया जाए किसान को गोबर ₹25 किलो खरीदा जाए आदि शक्ति सूत्रीय मांग पत्र तैयार किसानों द्वारा तैयार करके प्रधानमंत्री भारत सरकार को प्रेषित किया है इस अवसर पर माधवेंद्र शर्मा, महेश चंद्र शर्मा,जगत सिंह ,क्रांति प्रसाद ,मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा जी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
 लूट और मारपीट के पांच आरोपियों को भेजा जेल
डिबाई/छतारी ।(उगता सूरज न्यूज) कार सवारों के साथ मारपीट व लूटपाट के मामले में पकड़े गए 5 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया पुलिस ने आरोपियों से लूट के ₹2000 व एक कुंडल बरामद किया है 29 अक्टूबर को अलीगढ़ के तेज पुर निवासी उल्फत सिंह चौहान अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के बाद कार से नोएडा जा रहे थे छतारी में साइड लेने के ऊपर दूसरे कार सवार युवकों से कहासुनी हो गई जिसमें दूसरे कार सवार युवकों ने अपने गांव टुंडाखेड़ा से 25 युवकों को बुलाकर नोएडा जा रहे उल्फत सिंह चौहान उनकी पत्नी व बेटी के साथ मारपीट कर कुंडल मोबाइल और ₹2000 लूट लिए थे उल्फत सिंह चौहान ने गांव टुंडाखेड़ा निवासी चार नामजद और एक दर्जन अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने रविवार की सुबह टुंढाखेड़ा गेट से नीरू पुत्र राजवीर ,सुभाष पुत्र चंद्रपाल ,रोबिन पुत्र चंद्रपाल,प्रमोद पुत्र  भवेंद्र व कल्याण पुत्र वीरेंद्र निवासी गण टुंडाखेड़ा को पकड़ लिया पुलिस ने नीरू के कब्जे से लूट के ₹2000 सुभाष के कब्जे से कुंडल बरामद कर जेल भेजा है थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र मलिक ने बताया पांचों आरोपी को जेल भेजा गया है

डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर मनाया गया विधायक का जन्मदिन



डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर मनाया गया विधायक का जन्मदिन
डिबाई। डॉ अनीता लोधी, विधायक डिबाई के जन्मदिन को लेकर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के बीच काफी उत्साह रहा। डिबाई की जनप्रिय विधायक डॉ अनीता लोधी के जन्मदिन को मनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने डिबाई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कोने से बीस स्थनों को चयनित किया। वीरांगना अवंतीबाई चौक भीमपुर से महारानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्यर्पण से आरम्भ विधायक के जन्मदिन की यह जनसंपर्क यात्रा डिबाई विधानसभा क्षेत्र के कोने कोने से होती हुई विधायक कार्यालय पर समापन सभा के रूप में परिवर्तित हुई। क्षेत्र के 21 चयनित क्षेत्रों पर फूलमालाओं और गुब्बारों से सुसज्जित स्थलों  पर स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने अपनी जनप्रिय विधायक का अभिनंदन करते हुए मिष्ठान वितरित किया। नारी शक्ति और महिला सम्मान के लिए समर्पित डॉ अनीता लोधी की जन्मदिन यात्रा में जगह-जगह प्रमुखतया भीमपुर, खुशरूपुर, नहर पुल हीरापुर, गंगापुर, कर्णवास, राजघाट, बदरपुर, दीनदयाल चौक नरौरा,अकरवास, एस.एस.डी. स्कूल डिबाई, गोविंदपुर फाटक, धरमपुर चौराहा, तन्मय गैस एजेंसी, कोठी नगला, जरगवां बम्बा, अखिल डेरी सिल्हारी, महादेव चौराहा डिबाई, विधायक कार्यालय एवं विधायक आवास पर केक काटकर, चिकित्सा शिविर लगाकर, भंडारा कर, यज्ञ और पूजा-अर्चना कर अपनी सर्वजनप्रिय विधायक का जन्मदिन मनाया। ग्राम अकरवास में विधायक के जन्मदिन पर विशाल रसियों के दंगल का आयोजन भी किया गया। डॉ अनीता लोधी के जन्मदिन पर डिबाई क्षेत्र की  जनता के अतिरिक्त देहली, अलीगढ़, नोयडा, गाज़ियाबाद, स्याना, अनूपशहर, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, गिन्नौर, शिकारपुर आदि विभिन्न स्थानों से भी लोग पधारे जिनका रात्रि 10 बजे तक विधायक कार्यालय पर तारतम्य लगा रहा।
             नारी शशक्तिकरण के लिये समर्पित इस यात्रा में  विधायक डॉ अनीता लोधी के साथ प्रमुख रूप से दानपुर ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह, एस.एस.डी. महाविद्यालय की प्रवन्धक शीला देवी, राजेन्द्र कुमार लोधी विधायक आवास, संतोष कुमार कार्यालय प्रभारी, कोमल सिंह ज्वैलर्स, प्रधान चोंढेरा मिथलेश सिंह, प्रवक्ता संध्या सिंह और वंदना सिंह, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रप्रभा वार्ष्णेय, डॉ सुधा आर्य, पूजा सिंह, अंजलि सिंह, प्रभा वर्मा, कुसुम शर्मा के साथ दर्जनों महिला विभूतियों के अतिरिक्त सैकड़ों जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ज़िला पंचायत सदस्यों, नरौरा और डिबाई चैयरमैन की उपस्थिति रही

Saturday, 2 November 2019

शिवा होटल से बाईक चोरी

 शिवा होटल से बाईक चोरी
डिबाई।(उगता सूरज न्यूज) धर्मपुर रोड के शिवा होटल पर खाना खाते समय शुक्रवार की शाम 6:00 बजे रोहतास निवासी गालिवपुर की स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी हो गई रोहतास ने बताया कि मैं डिबाई में मजदूरी का कार्य करता हूं मैं बाइक अपने भाई भरत से मांग कर लाया था जिसकी तहरीर मैंने थाने में दे दी है

छठ पूजा व्रत रख कर दिया सूर्य को अर्घ्य

छठ पूजा व्रत रख कर दिया सूर्य को अर्घ्य

डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज) लोक आस्था का पवित्र छठ पूजा का व्रत देवरा इंटर कॉलेज कांड वास के अध्यापक विजय कुमार राय उनकी पत्नी संगीता राय एवं चेतराम इंटर कॉलेज के अध्यापक नीरज राय ने धूमधाम से मनाया । 3 दिन उपवास करने के बाद शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया अगले दिन सुबह सूर्योदय के समय अर्घ्य देने के पश्चात व्रत का समापन किया।

वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिया के हौसले बुलंद

 वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिय...