Posts

युवा भाजपा नेता ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

युवा भाजपा नेता ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि डिबाई ।(केपीसिंह चौहान)भीमपुर दोराहे पर विशाल केंडल मार्च निकालकर शहीदों दी श्रद्धांजलि कैंडल मार्च आनंद रेस्टोरेंट से शुरू होकर चौराहे का भ्रमण करते हुए वीरांगना अवंतिकाबाई लोधी पार्क जाकर समाप्त हुआ कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए जिन्होंने भारत माता की जयघोष करते हुए वीरांगना अवंतिकाबाई पार्क पर जाकर भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी तथा पाकिस्तान द्वारा किए गए इस कायराना हमले के लिए कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए अवंतिकाबाई पार्क के चारों ओर मोमबत्तियां लगाई गईं और शहीदों के लिए कुछ मिनट का मौन रखा गया कैंडल मार्च में युवा भाजपा नेता आनंद लोधी, डॉ जितेंद्र लोधी, रामचंद्र प्रधान, चंद्रपाल सिंह, अभिषेक, रामबाबू सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अली मोहम्मद, मूवीन मोहम्मद, अमन लोधी, जयप्रकाश लोधी, नीरज राजपूत, सुनील एजेंट, मुकेश एल बी एस, राकेश लोधी मैनेजर, मोहम्मद इस्लाम, राकेश कुमार, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

मां बेटे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम

Image
मां बेटे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम  डिबाई (केपीसिंह चौहान)  नगर के मोहल्ला काजी खेल के निवासी चंद्रसेन प्रजापति की पत्नी व बेटे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई बताया जाता है कि चंद्रसेन के परिवार में धर्मवीर सबसे बड़ा बेटा था जिसके परिवार में तीन लड़कियां हिमानी, महक,अनुष्का व एक बेटा मयंक है वह अपनी माता जी को सासनी से स्कूटी पर बुला कर ला रहा था कि अचानक सामने से आ रही मैक्स गाड़ी का टायर फट गया जिससे स्कूटी टकरा गई जिसमें धर्मवीर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि चन्द्रसैन की पत्नी पदमा गम्भीर रूप से घायल थी जिसे उपचार के लिए अलीगढ़ ले जाया गया इलाज के दोरान उसकी भी मौत हो गयी जिसका अलीगढ़ में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया जबकि धर्मवीर का पोस्टमार्टम बुलन्दशहर में किया गया पोस्टमार्टम होने के बाद जैसे ही बाँडी घर आयी क्षेत्र की जनता का हुजूम देखने उमड़ पड़ा परिवार में एक साथ दो मौतों से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था

डिबाई के ग्राम हीरापुर में नहर की पटरी पर चार गायों के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गयी

Image
  डिबाई के ग्राम हीरापुर में नहर की पटरी पर चार गायों के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गयी डिबाई  । (केपीसिंह चौहान) क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में उस समय अफरातफरी  का माहौल हो गया जब ग्रामीणों को चार गायों के अवशेष नहर की पटरी पर पडे मिले, एक साथ चार गायों के अवशेष मिलने से यह ख़बर जंगल की आग की तरह फैल गई और जिसने भी यह खबर सुनी घटनास्थल की ओर दौड़ लिया। ग्राम प्रधान नवरत्न सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही सी ओ विक्रम सिंह एवं कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़ मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और हर बिन्दु पर गहनता सेजांच की और बताया कि गायों को किसी अन्य स्थान पर बध करके माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से अवशेष यहां फेंके गए हैं, जल्द ही आरोपियों की तलाश कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मौके पर बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के भूप्रकाश वजाज,लवकुश, हरिसिंह, सत्यवीर,सतेंद्र कुमार, कपिल कुमार, विकास वर्मा, कार्यकर्ताओं ने म्रत गायों के अवशेषों को ग्रामीणों की मदद से वहीं खेतों में दफना दिया।वहीं बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर सरकार द्वार

मिस कॉल देकर करें CAA का समर्थन _हरीश ठाकुर

Image
मिस कॉल देकर करें CAA का समर्थन _हरीश ठाकुर डिबाई । (केपीसिंह चौहान)मथुरिया जनता इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश  प्रभारी विधानसभा क्षेत्र डिबाई रविंद्र सिंह डैनी की अगुवाई में नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के समर्थन में मिस्ड कॉल एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता से की अपील कार्यक्रम में आयें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरीश ठाकुर ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए  नागरिकता देने के लिए बनाया गया है नागरिकता छीनने के लिए नहीं बना है राजनीतिक पार्टियां मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए मुद्दा बनाकर लोगों को भ्रर्मित कर रही हैं इससे सरकार की छवि खराब हो क्योंकि भाजपा की सरकार ने हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाने के लिए मजबूत निर्णय लेकर जनहित में कार्य किए हैं जिससे राजनीतिक पार्टियां बौखला गई है और लोगों को भ्रमित कर मुद्दा बना रही है जबकि नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए नागरिक छीनने के लिए नहीं देने के लिए बना है यह दूसरे चरण का हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नगर के वुथ,मंडल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष एवं भाजपा
यात्री प्रतीक्षालय की मांग पर होगा जल्द कार्य नगरपालिका अध्यक्ष ने दी मौखिक स्वीकृति डिबाई (केपीसिंह चौहान) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एन०एच०ए०आई०) द्वारा आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान डिबाई पैंठ चौराहा बस स्टॉपेज पर पुलिस सहायता केंद्र एवं यात्री प्रतिक्षालय को अतिक्रमण मानते हुए ध्वस्त करा दिया गया था ! पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण कराने वाली संस्था जन जागृति परिषद, डिबाई के पदाधिकारियों के भरसक प्रयास के बावजूद भी उक्त इमारत पर जेसीबी चला दी गई...किंतु परंतु विभाग द्वारा नगर के मुख्य बस स्टॉपेज पर भी कोई स्थाई या अस्थाई यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे महिलाओं,वृद्धजनों, आम नागरिकों सहित पुलिसकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए डिबाई दर्शन स्मारिका समिति द्वारा यात्री प्रतीक्षालय की मांग से संबंधित ज्ञापन संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि गणों को दिया जा रहा है इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा नगर की कुछ मुख्य सामाजिक संस्थाओं से इस कार्य में आगे आने की अपील की इस संबंध में समिति के प्रवक्ता अभिषेक सिन्हा ने बताया कि ड

दो सड़कों और एक पुल के निर्माण का मार्ग प्रसस्त

Image
दो सड़कों और एक पुल के निर्माण का मार्ग प्रसस्त  डिबाई । (केपीसिंह चौहन) विधान सभा क्षेत्र में मा. विधायक डॉ अनीता लोधी ने दो सड़कों ने आज दो सड़कों का पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया जिससे क्षेत्र में दो और सड़कों के बनने का मार्ग प्रसस्त हो गया। ग्राम पंचायत भैरिया हरिद्वारपूर में कर्णवास-अनूपशहर मार्ग से मोहम्मदपुर भैरिया संपर्क मार्ग और ग्राम नगला मऊ संपर्क मार्ग का शिलान्यास करते हुए क्षेत्र  उनके प्रयास से कराये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रामघाट जरगवां रोड़ पर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा ₹. एक करोड़, उन्तीस लाख सत्ताईस हजार प्रारम्भिक आगरण लागत का स्थानीय लोक निर्माण विभाग को पत्र प्राप्त हो गया है। यह निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। उक्त स्थान पर पुराना पुल अत्यंत संकरा था जो पर घुमावदार सड़क से जुड़ा है और आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बनता रहा है। रामघाट क्षेत्र में उक्त पुल के निर्माण की खबर से स्थानीय जनता ने विधायक के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए राहत की सांस ली।

उपजिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की जमीन को खाली करने के दिए आदेश

Image
उपजिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की जमीन को खाली करने के दिए आदेश डिबाई  ।(केपीसिंह चौहान) तहसील के ग्राम पंचायत बैलोन में उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने बैलोन पेठ के पास ग्राम पंचायत की भूमि पर लगी दुकानों को तीन दिन के अंदर हटाने के आदेश दिए। उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि अगर तीन दिन के अंदर ग्राम समाज की भूमि पर से कब्जा नही हटाया तो सभी दुकानदारों पर कांनूनी कार्यवाही की जायेगी और जुर्माना भी लगाया जायेगा। उपजिलाधिकारी संजय सिंह के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह लेखपाल आदि अधिकारी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने ग्राम प्रधान को आदेश दिया कि बैलोन में दुकानदारों ने अपनी स्लैब रोड पर लगा रखी हैं जिससे बाजार का रास्ता संकरा हो गया है उन्हें भी तुड़वाया जाये। जो भी विरोध करे उस पर हम कानूनी कार्यवाही करेंगे। उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने ग्राम समाज की भूमि की कब्जामुक्त कराने के लिए एक टीम गठित कर दी है जो ग्राम समाज की भूमि को तीन दिन के अंदर कब्जामुक्त करायेगी।