Wednesday, 16 October 2019

साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष को जमीन सुपुर्द की

डिबाई। (उगता सूरज न्यूज)केपीसिंह चौहान/ डिबाई दानपुर साधन सहकारी समिति की 5 हेक्टर लगभग 65 बीघा जमीन जोकि अब तक नाजायज किसान के कब्जे में थी जिसे
बुधवार की दोपहर पुलिस बल के साथ उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने ट्रैक्टर चलाकर साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष मनीष मीणा को जमीन सुपुर्द कर दी इस जमीन पर पहले विवाद चल रहा था लेकिन अब उस पर कोई विवाद नहीं है

No comments:

Post a Comment

वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिया के हौसले बुलंद

 वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिय...