Friday, 18 October 2019

विपणन निरीक्षक को ट्रांसपोर्टर से जान माल का खतरा

Kpsingh chauhan
विपणन निरीक्षक को ट्रांसपोर्टर से जान माल का खतरा

डिबाई/(उगता सूरज न्यूज)नीरज सुदामा
विपणन निरीक्षक मनोज कुमार ने डिबाई कोतवाली में ट्रांसपोर्ट राजीव कुमार सिंह प्रोपराइटर राजीव सिंह एंड कंपनी के विरोध धमकी और अभद्रता भाषा का प्रयोग टेलीफोन पर करने की एक रिपोर्ट दर्ज कराई है । रिपोर्ट में बताया गया है कि राजीव सिंह का कार्य खाद निगम के गोदाम में पीडीएस गोदाम तक राशन का खाद्यान्न पहुंचाना था । आठ बार की डीलिंग में 345 किलो भजन का खाद्यान्न कम निकला । जिसे मैंने उसको पूरा करने के लिए कहा इसी बात पर वह फोन पर मुझे अभद्र भाषा के साथ धमकी देने लगा । मनोज ने प्राथना पत्र में लिखित रूप से कहा मुझे उनसे अपनी जान और माल का खतरा है । डिबाई कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड के लिए फोन पर हुई बातों की रिकॉर्डिंग एवं प्रार्थना पत्र देकर घटना की जानकारी दी । कोतवाली प्रभारी द्वारा राजीव सिंह एंड कंपनी के विरुद्ध गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया 
अस्थाई गौशाला बनने के बावजूद भी गाय और सांड हाईवे पर एवं नगर में आवार घूम रहे

एचएन 509 हाईवे पर बनी  रेलिंग में सांड का पैर फसने से सांड हुआ चोटिल

डिबाई/केपीसिंह चौहान(उगता सूरज न्यूज़)नीरज सुदामा/एनएच 509 हाईवे पर डिबाई नगर में बनी रेलिंग पर एक सांड बैठा हुआ अचानक वहां से उठकर जाने लगा तो उस समय उस सांड का पैर उस रैलिंग में फस गया । जिससे सांड के पैर में गंभीर चोट लग गई । बड़ी ही मुश्किल से सांड वहां से बाहर निकला । सड़क पर सांड के पैर से निकला खून लोगो से देखा नही गया । कुछ लोगो ने मिलकर पैर में एक कपड़ा बांध दिया । और गौसेवा रक्षकों को फोन कर जानकारी दी ।
डिबाई नगर के  रेलवे रोड स्टेट बैंक के पास एक आवारा सांड हाईवे पर बनी रेलिंग के किनारे बैठा था । उस समय अचानक पैर रेलिंग में आने से सांड हुआ गंभीर घायल । लोगों ने कहा की नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में एक अस्थाई गौशाला बनाई गई है,परंतु नगर में गायों का आवारा घूमना नहीं हुआ बंद । आए दिन कोई ना कोई घटना नगर में होती रहती है । लोगों ने कहा हाईवे है परंतु इस हाईवे पर कोई कैसी भी व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं की गई है । नगर के चौराहे  पर लोगो द्वारा अतिक्रमण एवं गाड़ियां , टेंपो ,  ई-रिक्शा आदि से घेर रखा है । हाईवे पर टोल देने वाला व्यक्ति डिबाई नगर में घुसने के बाद यह सोचता है की टोल टैक्स पर टोल तो दे दिया । परंतु नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण को नहीं हटाया गया । इससे दुर्घटना एवं लोगों को हाईवे पर आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । लोगों ने दबी आवाज मे कहा की हाईवे पर से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तो टोल टैक्स पर टैक्स भी नहीं दिया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिया के हौसले बुलंद

 वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिय...