Wednesday, 15 January 2020

गैस एजेन्सी के सौजन्य से कंबल वितरण

गैस एजेन्सी के सौजन्य से कंबल वितरण

डिबाई । केपीसिंह चौहान / विधायक डॉ अनीता लोधी ने जरूरतमंदों महिलाओं को कंबल व पुरुषों के लिये लोई वितरित की। तन्मय गैस एजेंसी जरगवां और प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  माननीय विधायक ने सभी लाभार्थियों से व्यक्तिगत रूवरू संपर्क कर यथायोग्य अभिवादन करते हुए उनके दुःख-सुख का हालचाल जाना और ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। इस कार्यक्रम में तन्मय गैस एजेंसी के प्रवन्धक राजेश यादव और संजय यादव का विशेष योगदान रहा । चिरौरी में जनसंपर्क किया और श्री रामखिलाड़ी यादव की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर कन्या को आशीर्वाद दिया। विधायक डॉ अनीता लोधी अनूपशहर क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मा. संजय शर्मा विधायक अनूपशहर के साथ उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

Monday, 13 January 2020

स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उडा़न चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम आयोजित

स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उडा़न चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम आयोजित
डिबाई। उड़ान एक नई पहल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित 'उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप शाखा, डिबाई' ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर मनाये जाने वाले 'राष्ट्रीय युवा दिवस' 12 जनवरी 2020 के सुअवसर पर स्थानीय श्रीराम इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, डिबाई के सभागार में युवाओं हेतु 1.स्वामी विवेकानंद जन्मदिन 2.मकरसंक्रांति एवं लोहड़ी 3. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और 4.स्वच्छ भारत मिसन सहित चार विषयों चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता की समाप्ति पर ट्रस्ट और ग्रुप के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों कर मन मोह लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू दिलेर केंद्रीय दर्जा प्राप्त मंत्री सफाई कर्मचारी आयोग एवं डॉ अनीता लोधी विधायक, डिबाई ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनकी शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करने का आवाहन किया। कार्यक्रम का गुणवत्तापूर्ण संचालन स्टेज के मंझे हुए कलाकार और उद्घोषक श्री महेश गुप्ता द्वारा किया गया।

Friday, 10 January 2020

जन्मदिन के उपलक्ष्य मेंं करायी रामायण

जन्मदिन के उपलक्ष्य मेंं करायी रामायण

डिबाई। हरिओम दुबे समाजसेवी एवं कांग्रेस पार्टी के जन समस्या निस्तारण प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव के बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद के पुत्र गौरी प्रकाश दुबे अध्यापक चेतराम इंटर कॉलेज की पुत्री आरोहि के जन्म दिवस के उपलक्ष में रामायण संकीर्तन पाठ करा कर प्रसाद वितरण किया । रामायण पाठ पूजनीय पंडित ब्रह्मदेव शर्मा निवासी सतोहा के द्वारा पूजन विधि विधान पूर्वक कराया गया इस मौके पर पंकज मेंम्बर, बिल्लू दुबे,कौशल दुवे, किशन लाल दुबे,रवि पेंटर, सत्य प्रकाश सत्तो आदि मौजूद रहेंं। (पत्रकार-केपीसिंह चौहान) मो०-7505865723 समाचार प्रकाशन

Wednesday, 8 January 2020

विधायक डॉ अनीता लोधी ने लगाया जनता दरबार


विधायक डॉ अनीता लोधी ने लगाया जनता दरबार
डिबाई । (केपीसिंह चौहान) विधायक डॉ अनीता लोधी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन डिबाई पर जनसुनवाई बैठक आयोजित कर जनसमस्याएं सुनी। झमाझम बारिश और शीत लहर में भी जनता अपनी लोकप्रिय विधायक से मिल अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु बड़ी संख्या में उपस्थित रही। जरगवां, नगला गर्बी, चौगानपुर, डिबाई नगर, पैगम्बर पुर, नयावास, मऊ नगला, मुरादपुर, भीमपुर, वीरपुर, गंगागढ़, जिरौली, उगेमा, सोरला आदि विभिन्न ग्रामों से पधारे लोगों की ब्लॉक, नगरपालिका, विद्युत, नहर, ट्यूवेल, पुलिस व राजस्व, मार्ग संवंधी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निस्तारण सम्वन्धित आदेश निर्गत किये।

Tuesday, 7 January 2020

काग्रेस पार्टी संगठन वुथ कमैटी को मजबूत बनाने के लिए मीटिंग आयोजित

काग्रेस पार्टी संगठन वुथ कमैटी को मजबूत बनाने के लिए मीटिंग आयोजित


डिबाई। दुबे गेस्ट हाऊस पर कांग्रेस पार्टी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यछता कांग्रेस के वरिष्ठ यासीन खान(दान गढ़) ने की। मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष टुककीमल खटीक ने पार्टी के संगठन को मजबूत करने बूथ कमेटी बनाने का आग्रह किया। सन्चालन विजय पण्डित ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के जन समस्या निस्तारण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेश शास्त्री ने सत्यप्रकाश शर्मा को जन समस्या निस्तारण प्रकोष्ठ बुलन्दशहर का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनया गया।जिलाध्यक्ष टुककीमल खटीक की पहल पर ब्लाक डिबाई व दानपुर तथा नगर नरोरा व डिबाई के नए अध्यछ बनाये जाने हेतु सभी नाम पार्टी के जिलाध्यक्ष को सुझाव हेतु दे दिये गये हैं।वरिष्ठ कांग्रेस नेता समाजसेवी एडवोकेट  एम.जी.गोस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतभेद भुलाकर सभी को एकजुट होकर पार्टी को आगे बढ़ाना है।नोएडा से पधारे संजय शर्मा ईछावरी वालों ने देश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की और पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया।कार्यक्रम संयोजक  हरिओम दुबे ने बढ़ती बिजली की दरों पर रोडवेज बसों के किराए और बढ़ती महंगाई प्रदेश में बढ़ते बलात्कार जैसी घटनाओं पर अफसोस जताया। योगी सरकार से बढ़ते भस्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की।इस मौके पर खुशीराम शर्मा,सुरेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंघल, अरविन्द बघेल, अखिलेश शर्मा, समीरुद्दीन वारसी, मोहम्मद आरिफ, लियाकत अली, मेहरुद्दीन मलिक, आदर्श पण्डित, सुभाष पाठक, लोकेश भारद्वाज, मुनेश पाठक, बनीसिंह बघेल,तपन गोड़, विपुल कौशिक, वेदप्रकाश शर्मा,अनिल उपाध्याय, सुधीरकान्त गुप्ता, अभिनाश भारद्वाज, प्रह्लाद सिंह,दिलशाद खान, रामनिवास शर्मा, यशपाल शर्मा, विजय राघव, पंकज शर्मा, प्रदीप शर्मा, नवनीत शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्त  उपस्थित रहे।

Sunday, 5 January 2020

स्व: निर्मल वार्ष्णेय की दूतिय पूर्ण तिथि पर कम्बल व भण्डारे का आयोजन

स्व: निर्मल वार्ष्णेय की दूतिय पूर्ण तिथि पर कम्बल व भण्डारे का आयोजन 

डिबाई नगर की वार्ष्णेय धाम धर्मशाला में स्वर्गीय निर्मल वार्ष्णेय धर्म पत्नी स्वर्गीय नवीन चन्द्र वार्ष्णेय निवासी प्रीत विहार दिल्ली की द्वितीय पूर्ण अतिथि पर उनके जन्म स्थली डिबाई में पुत्रो संजय वार्ष्णेय एवं पंकज वार्ष्णेय द्वारा कम्बल वितरण समारोह एव भण्डारे का आयोजन किया नगर से आयीं गरीब महिलाओं ने कम्बल पाकर उद्योगपति स्व० नवीन चन्द्र वार्ष्णेय के पुत्रों को अश्र्वाद दिया जिसमें विशिष्ट अतिथि कयामुद्दीन गाजी (न० पा० परिषद डिबाई ),  कुश शर्मा पुत्र अनिल शर्मा ( राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ) , कोतवाली प्रभारी अखलेश गौड़ उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महेश गुप्ता ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानप्रकाश बजाज ने अहम भूमिका निभाई।

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 88 वां मनाया जन्मदिन

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 88 वां मनाया जन्मदिन 

डिबाई । नगर के भीमपुर दोराहे पर स्थित आनंद फैमिली रेस्टोरेंट पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल राजस्थान का 88 वाँ  जन्मदिन* केक काटकर व 88 किलो लड्डू वितरित कर बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
101 देसी घी के दीप प्रज्वलित किए गए ।
इस मौके पर चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की गई ।
उपस्थित जनसमूह ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बाबू जी की जन्मदिन की बधाई दी ।
युवा भाजपा नेता आनंद लोधी ने बाबूजी के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपने समय का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री बताया  ।
इसके उपरांत उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकारी अस्पताल में पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए !
इस मौके पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन सम्मिलित हुए सभी ने बाबूजी कल्याण सिंह की दीर्घायु की कामना की ।
इस अवसर पर रेस्टोरेंट स्वामी एवं युवा भाजपा नेता आनंद लोधी, श्रीमती नेहा आनंद, ईशांत लोधी , टार्जन, पुष्पेंद्र लोधी, अभिषेक सिन्हा 'रवि', श्रीमती किरण देवी, श्रीमती हिरदेश, अर्जुन सिंह, उपेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, गोविंद सिंह, दिनेश कुमार लोधी, सोनू लोधी, रविकांत, आकाश कुमार, अमन लोधी, नीरज कुमार, राकेश लोधी मैनेजर, दिनेश लोधी, रवि बघेल, राकेश बघेल, जगपाल लोधी, बंटी लोधी सहित सैकड़ों संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनसमूह एकत्रित हुआ !

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...