तहसील सभागार में विधायक प्रतिनिधि ने बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए जनता को किया आश्वस्त, ठेकेदार से जर्जर तारों को जल्द हटवाकर नयी केबिल लगवायी जायेंगी- एक्सईएन
डिबाई (केपीसिंह चौहान)। तहसील सभागार में विधायक प्रतिनिधि केसरी सिंह ने जनता की बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनकर एक्सईन विक्की गौड़ से जल्द से जल्द निस्तारण कराने की बात की। नगरपालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल ने शहर में एक नम्बर ट्रांसफर की दिक्कत से आये दिन फाल्ट होने से ट्यूबवैल की मोटर फुकने का हवाला देते हुए कहा कि जहां ट्यूबवैल खराब होने से जनता पीने के पानी की समस्या से जूझ रही है वहीं जर्जर हालत में बिजली के तार आये दिन टूटने से बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है जिस पर एक्सईन विक्की गौड़ ने ठेकेदार से जल्द से जल्द बिजली की केबिल को बदलवाने का आश्वासन दिया। वहीं गांव जरैना में मकानों के ऊपर से जाने वालीं 11 हजार की लाइन को हटवाने के लिए गांव वालों ने प्रार्थना पत्र दिया। विधायक प्रतिनिधि केसरी सिंह ने विद्युत विभाग के एसडीओं,जेई, एवं विद्युत विभाग से संबंधित कर्मचारियों से गांव के प्रधानों व जनता की समस्त समस्याओं को फोन उठाकर सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आवाहन किया और गांवों में ट्रांसफॉर्मर फुकने पर 12 घंटे के अन्दर ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की सरकार के आदेशों को पूर्णतया पालन करने को कहा। प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार बिजली समस्याओं का हर संभव प्रयासरत है कि जनता व किसानों को बिजली से होने वाली समस्याओं से जुझना नहीं पड़े। इस बैठक में बिजली विभाग के पदाधिकारियों सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।