Sunday, 11 May 2025

तहसील क्षेत्र के गांव ईशनपुर में राजू भईया ने किया नवनिर्मित स्मृति द्वार का लोकार्पण

 तहसील क्षेत्र के गांव ईशनपुर में राजू भईया ने किया नवनिर्मित स्मृति द्वार का लोकार्पण 


डिबाई (केपीसिंह चौहान)। तहसील क्षेत्र के धर्मपुर चौकी के गांव ईशनपुर में जगदीश चंद सिंह ने अपनी पूज्यनीय माता स्व. श्रीमती जावित्री देवी पत्नी स्व: उमराव सिंह (भूतपूर्व सैनिक) की स्मृति में बनवाए गए नवनिर्मित स्मृति द्वार का अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक राजवीर सिंह उर्फ राजू भइया  ने लोकार्पण किया। गांव इशनपुर में राजवीर सिंह का सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के अलावा ग्रामीणों ने जोशीला स्वागत किया। राजू भईया ने  कहा कि अपने माता-पिता के लिए समर्पित ऐसे बेटो से प्रेरणा लेकर सेवा भाव से काम करना चाहिए जिससे आपके बच्चों को सिख मिल सके और देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया। आयोजन में सम्मानित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, ग्रामवासियों, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों की गरिमामयी उपस्थित रहे l

मकूंस प्री-स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर रही मातृशक्ति की धूम

 मकूंस प्री-स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर रही मातृशक्ति की धूम





डिबाई (केपीसिंह चौहान)। क्षेत्र के शिव कॉलोनी स्थित मकूंस प्री-स्कूल में मातृ दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधिका रश्मि खुराना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य नीरू सिंघल ने किया। सर्वप्रथम सभी आमंत्रित माताओं का फूल वर्षा व तिलक लगाकर स्वागत किया। इस विशेष दिन के अवसर पर स्कूल प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया जिससे एक खुशनुमा और उत्सवमय माहौल बन गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी माताओं के साथ सुंदर व मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सभी बच्चों ने  अपनी माताओं को हस्त निर्मित फूलों का गुलदस्ता व कार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में केक काटा गया जिसमें सभी माताओं ने भाग लिया। उपस्थित सभी अतिथियों के लिए जलपान  आदि का विशेष प्रबंध किया गया। कार्यक्रम में माताओं को उनकी प्रतिभा और समर्पण के लिए सम्मानित करने का एक अद्भुत अवसर प्रदान किया गया। स्कूल निदेशिका ने जीवन में मां की अतुलनीय भूमिका और उनके निःस्वार्थ प्रेम के बारे में बताया। स्कूल प्रधानाचार्या ने आमंत्रित सभी माताओं की भूमिका व उनके योगदान की सराहना की तथा आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षिका शिखा वार्ष्णेय,सोनम, साक्षी शर्मा आदि की भूमिका सराहनीय रही। केयरटेकर कमलेश रानी, केपी सिंह सहित समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।

शराब के नशे में युवक ने पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

 शराब के नशे में युवक ने पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर की आत्महत्या


डिबाई केपीसिंह चौहान)। नरौरा राजघाट में शुक्रवार की रात्रि लगभग 10 बजे रविन्द्र पुत्र भागीरथ जोगी उम्र 24 वर्ष शराब पीकर घर आया और अपने भाईयों के साथ गाली-गलौच करने लगा गांव के नागरिकों ने रविन्द्र को समझने का प्रयास किया लेकिन उसकी समझ में नहीं आया। परिजनों ने बताया कि शराब के नशे में धुत होकर वह अपने कमरे में चला गया और  जब परिवार वालों ने देखा तो साड़ी के फंदे से वह पंखे पर झूल रहा था आनन-फानन में उसको नीचे उतार लिया। नरौरा एनएपीपी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर नरौरा पुलिस अस्पताल पहुंच गई और जांच पड़ताल की परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया।

मातृ दिवस पर भारत विकास परिषद द्वारा गर्भवती महिलाओं हेतु चिकित्सा शिविर आयोजित

 मातृ दिवस पर भारत विकास परिषद द्वारा गर्भवती महिलाओं हेतु चिकित्सा शिविर आयोजित 




 डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस 2025 के अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा गर्भवती महिलाओं हेतु नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय आरोग्यं क्लीनिक पर चिकित्सा प्रभारी डॉ आकृति गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका  धर्मपरायण कुसुम दीदी द्वारा फीता काटने के उपरांत भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करते हुए पुष्प समर्पित कर किया। शाखा की वरिष्ठ सदस्या गुंजन गुप्ता और जलधारा सिंह ने मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी का फूलमाला और अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया। डॉ ए. के. महेश्वरी द्वारा सुसंयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, गर्भस्थ शिशु की धड़कन का परीक्षण, हीमोग्लोबिन व ब्लड शुगर और रक्तचाप आदि की जांच करते हुए आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद राजपूत ने कहा कि दुनिया में मां का कोई विकल्प नहीं और ममत्व का कोई मोल नहीं। डॉ नरेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिवसों पर इस प्रकार के आयोजन न केवल इन दिवसों को अविस्मरणीय बनाते हैं, बल्कि समाज के प्रति प्रेम की भावनाओं को प्रदर्शित करने का यह एक उत्तम माध्यम है। शाखा सचिव विजय कुमार राय ने उपस्थित सभी अतिथियों का अभिवादन किया तो अध्यक्ष इं. सोमवीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस अवसर पर भाविप के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांतीय कार्यकारिणी की ओर से पी पी सिंह व गिरीश कुमार गुप्ता एडवोकेट उपस्थित रहे। शिविर को सफल बनाने में शाखा कोषाध्यक्ष नौरंगी लाल के साथ प्रवीन जिंदल व अनिल कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा। अनीता महेश्वरी, कुमार सोनू आदि उपस्थित रहे। शिविर में 16 गर्भस्थ शिशुओं की स्वास्थ्य जांच, 20 रोगियों के रक्त शर्करा की जांच और पांच महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

Saturday, 22 March 2025

वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा, क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिया के हौसले बुलंद

 वन विभाग के हल्का इंचार्ज की सह पर चला सरकारी पेड़ों पर आरा,

क्षेत्र में नहीं रूक रहें अवैध कटान के मामले, वन दरोगा की मिली भगत से वन माफिया के हौसले बुलंद

डिबाई। जहां उत्तर प्रदेश सरकार हरियाली को बचाने की कोशिश कर रही है वहीं नरोरा क्षेत्र में वन माफिया धड़ल्ले से हरियाली पर आरा चला रहे हैं। मामला विगत दिनों का है जहां होली के आसपास ग्राम उदयपुर मे विभागीय वृक्षारोपण में से वन माफिया द्वारा 10 सरकारी शीशम के वृक्षों का वन दरोगा आशु चौधरी की मिली भगत से अवैध कटान किया गया है। मामला खुलने के डर से वन दारोगा द्वारा एक हफ्ते बाद केस तो जरूर जारी किया गया परंतु अभी तक कोई भी जुर्माना वसूला नहीं गया है। बताया जा रहा है की सरकारी शीशम की कीमती लकड़ी डेढ़ लाख रुपए में अनूपशहर बेची गई है। एक और मामला 22 मार्च को सामने आया जिसमें माफिया द्वारा ग्राम रेतागढ़ की नहर पर सरकारी जामुन का वृक्ष वन दारोगा कि मिली भगत से काट दिये। साथ ही इसी ठेकेदार द्वारा ग्राम नौदई में जामुन और नीम के पांच पेड़ और काटे गए। इन मामलों से ऐसा लगता है कि क्षेत्र प्रभारी आशु चौधरी द्वारा धड़ल्ले से अवैध कटान करवाया जा रहा है। जिससे वन माफिया निडर होकर निजी पेड़ों के साथ-साथ सरकारी पेड़ भी काटने लगा है। सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं कर जा रही है। उनकी नजर में सरकारी पेड़ों और सरकारी नियमों का कोई भी महत्व नहीं है । विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर सख्त से सख्त  कार्यवाही होनी चाहिए। जब इन मामलों की जानकारी वन क्षेत्राधिकार मोहित चौधरी से ली गई तो बताया गया की सभी मामलों में केस जारी कर जुर्माना वसूलने के निर्देश दे दिए गए हैं। किसी भी वन माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।



Saturday, 15 March 2025

कोतवाली में धूमधाम से मनाई गई होली

कोतवाली में धूमधाम से मनाई गई होली 

डिबाई (केपीसिंह चौहान)। कोतवाली में पुलिस ने रंगों की होली खेलकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और डीजे पर होली के गीतों पर नृत्य कर झूमकर होली पर्व के त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार, दौलतपुर चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार शुक्ला, कुलदीप उपाध्याय, लाखनसिंह,चन्द्रपाल सिंह एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।




 

Sunday, 10 November 2024

नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स

 नरौरा में बीएएसएफ राफ्टिंग टीम का  उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल ने किया स्वागत,वन विभाग टीम ने गंगा में जीव जन्तुओं से जल स्वच्छता के दिये टिप्स 

डिबाई(केपीसिंह चौहान)। तहसील क्षेत्र के पर्यटन स्थल नरौरा में गंगोत्री से चलकर गंगासागर तक जा रही बीएसएफ महिला जवानों की टीम का स्वागत उपजिलाधिकारी कमलेश कुमार गोयल ने नरौरा घाट पर किया। अनूपशहर मस्तराम घाट से नरौरा बसीं घाट पर 20 जवानों की टीम राफ्टिंग करते हुए पहुंची घाट पर उपस्थित एसडीएम कमलेश कुमार गोयल, नरौरा थाना प्रभारी हरवीर सिंह,नरौरा चेयरमैन प्रीति यादव व सहयोगी महिलाओं के साथ वन विभाग रेंजर मोहित चौधरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम से के.डी शर्मा,आशू चौधरी, सतेन्द्र कुमार,आशियां,अवधेश मिश्रा के अलावा सैकड़ों गणमान्य नागरिक ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बीएसएफ महिला जवानों की टीम का मार्गदर्शन डिप्टी कमांडर अधिकारी मनोज सुंदरियाल की अगुवाई में किया जा रहा है। बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नोडल अधिकारी दिनेश सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान सीमा सुरक्षा बल, गृह मंत्रालय एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की टीमों के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा






है हमारी टीमों का मुख्य उद्देश्य गंगा की स्वच्छता, महिलाओं में सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना है यह यात्रा 2 नवंबर से गंगोत्री से शुरू होकर 24 दिसंबर को 2500 किमी की यात्रा करके गंगासागर तट पर अंतिम पड़ाव पर समापन होगा। बीएसएफ महिला जवानों की टीम लीडर प्रिया मीणा ने कहा कि भारत में पहली बार एक संकल्प को पूरा करने के लिए बीएसएफ महिला जवानों की टीम राफ्टिंग करते हुए गंगोत्री से गंगासागर तक की यात्रा करके कई प्रदेशों से होकर गुजरेगी और नया कीर्तिमान स्थापित कर रिकार्ड बनाने के लिए पूरे जोश से जुटी हुई है

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...