Saturday, 27 December 2025

तहसील पत्रकारों की समस्याओं को लेकर डिबाई विधायक को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

 तहसील पत्रकारों की समस्याओं को लेकर डिबाई विधायक को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


डिबाई(केपी सिंह चौहान)। ग्रामीण पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, डिबाई इकाई द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन स्थानीय विधायक माननीय चंद्रपाल सिंह लोधी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों की सामाजिक, आर्थिक एवं व्यावसायिक समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अवगत कराया कि यह संगठन प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है, जो वर्तमान में 18 मंडलों, 75 जनपदों एवं 551 तहसीलों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। इसके बावजूद ग्रामीण अंचलों में कार्यरत पत्रकारों को अब तक अपेक्षित सरकारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जिससे उन्हें अनेक कठिन परिस्थितियों में पत्रकारिता करनी पड़ रही है। ज्ञापन में प्रमुख मांगों के रूप में तहसील स्तर पर संवाददाताओं को मान्यता प्रदान करने, पत्रकार हितों की रक्षा हेतु जिला, मंडल एवं तहसील स्तर पर स्थायी समितियों का गठन, ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड एवं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा, प्रदेश स्तरीय पत्रकार मान्यता एवं विज्ञापन समितियों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को शामिल करने, लखनऊ स्थित दारुलशफा में संगठन को निःशुल्क कार्यालय उपलब्ध कराने, ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन तथा पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराए जाने जैसी महत्वपूर्ण मांगें शामिल रहीं। इस अवसर पर विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि पत्रकारों की सभी मांगों को मुख्यमंत्री एवं संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा तथा उचित स्तर पर उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान तहसील अध्यक्ष केपी सिंह चौहान, उपाध्यक्ष शफीकुर्ररहमान, सचिव हरिओम, मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, उपसचिव बोबी लाल, सह-कोषाध्यक्ष गोबिंद, सोशल मीडिया प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि सरकार ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर ठोस कदम उठाएगी, जिससे पत्रकार निर्भीक होकर समाजहित में अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

Monday, 22 December 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी की शिष्टाचार भेंट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी की शिष्टाचार भेंट





डिबाई क्षेत्र के विकास कार्यों व जनहित मुद्दों पर हुई सकारात्मक चर्चा

डिबाई(केपी सिंह चौहान)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से मंगलवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जनपद बुलन्दशहर के डिबाई विधान सभा क्षेत्र के विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें क्षेत्रीय विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा डिबाई क्षेत्र से जुड़े विभिन्न जनहित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।भेंट के दौरान विधायक लोधी ने मुख्यमंत्री को डिबाई विधान सभा क्षेत्र की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत एवं आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से संबंधित विषयों को प्रमुखता से रखा। उन्होंने क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए आगामी आवश्यकताओं पर भी विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने विधायक द्वारा प्रस्तुत सुझावों एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के संकल्प के साथ प्रत्येक क्षेत्र के संतुलित विकास हेतु प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष डिबाई मयंक वार्ष्णेय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरौरा परमानन्द निषाद, भाजपा मण्डल अध्यक्ष दानपुर पिन्टू लोधी तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष डिबाई देहात मुकेश लोधी भी उपस्थित रहे। सभी भाजपा पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय संगठनात्मक गतिविधियों, जनसंपर्क अभियानों तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के विषय में भी विचार साझा किए। भेंट के उपरांत उपस्थित पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है और डिबाई विधान सभा क्षेत्र को भी इसका समुचित लाभ मिल रहा है।

प्रपोत्र के जन्मदिवस पर कस्तूरबा विद्यालय में कंबल वितरण, चन्द्रभान गोयल की मानवीय पहल बनी सेवा, करुणा और संवेदना की मिसाल

प्रपोत्र के जन्मदिवस पर कस्तूरबा विद्यालय में कंबल वितरण,

 चन्द्रभान गोयल की मानवीय पहल बनी सेवा, करुणा और संवेदना की मिसाल

डिबाई(केपी सिंह चौहान)। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सेवा, सहानुभूति और सामाजिक दायित्व का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए चन्द्रभान गोयल ने अपने प्रपोत्र अनभ गोयल के जन्मदिवस के शुभ अवसर को मानवीय संवेदना के साथ मनाया। इस अवसर पर वे कस्तूरबा विद्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को स्नेहपूर्वक कंबल वितरित किए। कड़ाके की ठंड के मौसम में बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया यह सेवा कार्य विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ। कंबल पाकर बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता और आत्मीयता की झलक स्पष्ट दिखाई दी। गोयल ने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें शिक्षा के महत्व, अनुशासन और अच्छे संस्कारों के साथ आगे बढ़ने का संदेश भी दिया। चन्द्रभान गोयल की इस मानवीय पहल ने न केवल जरूरतमंद विद्यार्थियों को राहत पहुँचाई, बल्कि समाज में परोपकार, करुणा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी सुदृढ़ किया। विद्यालय परिवार ने इस पुनीत कार्य के लिए गोयल परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। विद्यालय परिसर में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं अभिभावकों ने भी इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि जन्मदिवस जैसे शुभ अवसरों को सेवा कार्यों से जोड़ना आज के समय में अत्यंत सराहनीय कदम है, जिससे समाज में सकारात्मक सोच और सहयोग की भावना विकसित होती है।कार्यक्रम के समापन पर सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि अनभ गोयल दीर्घायु हों, उत्तम स्वास्थ्य के साथ उज्ज्वल भविष्य की ओर निरंतर अग्रसर हों तथा गोयल परिवार सदैव इसी प्रकार समाजसेवा और जनकल्याण के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहे।



यह आयोजन निश्चय ही समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरा है।


Tuesday, 16 December 2025

धर्मपुर रोड़ कौशल इलैक्ट्रोनिक्स पर काॅफ मशीन से एलईडी पैनल वाॅडिंग कर मरम्मत की नई तकनीक शुरू

 धर्मपुर रोड़ कौशल इलैक्ट्रोनिक्स पर काॅफ मशीन से एलईडी पैनल वाॅडिंग कर मरम्मत की नई तकनीक शुरू




डिबाई (केपी सिंह चौहान)। नगर के धर्मपुर रोड स्थित कौशल इलेक्ट्रॉनिक्स पर एलईडी डिस्प्ले पैनलों की मरम्मत के लिए नई तकनीक से लैस काॅफ मशीन की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के प्रारंभ होने से अब क्षेत्रवासियों को खराब एलईडी डिस्प्ले पैनल ठीक कराने के लिए अलीगढ़ या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो गई है। एलईडी डिस्प्ले पैनलों की मरम्मत को आसान और किफायती बनाने के उद्देश्य से काॅफ मशीन के माध्यम से पैनल की वाॅडिंग कर उसे पुनः कार्यशील बनाने की तकनीक अपनाई जा रही है। इस मशीन की सहायता से खराब हो चुके एलईडी पैनलों को कम समय में और कम लागत में ठीक किया जा सकता है।जानकारी के अनुसार, काॅफ मशीन द्वारा एलईडी पैनल की वाॅडिंग प्रक्रिया को नियंत्रित एवं तकनीकी तरीके से पूरा किया जाता है, जिससे पैनल की कार्यक्षमता पहले की तरह बहाल हो जाती है। यह तकनीक विशेष रूप से उन पैनलों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही है, जिनमें वाॅडिंग खराब होने के कारण डिस्प्ले प्रभावित हो जाता है।तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि इस मशीन के प्रयोग से जहां मरम्मत कार्य में समय की बचत होती है, वहीं नए एलईडी पैनल लगाने की तुलना में खर्च भी काफी कम आता है। इससे एलईडी रिपेयरिंग के क्षेत्र में कार्य कर रहे कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को आर्थिक लाभ मिलेगा। स्थानीय स्तर पर इस आधुनिक तकनीक के उपयोग से रोजगार के नए अवसर सृजित होने की भी संभावना जताई जा रही है। एलईडी रिपेयरिंग से जुड़े लोगों ने इसे तकनीकी क्षेत्र में एक उपयोगी और नवाचारपूर्ण पहल बताया है।

Monday, 15 December 2025

रजनी पब्लिक स्कूल का 44 वां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

 रजनी पब्लिक स्कूल का 44 वां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न

छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

डिबाई (केपी सिंह चौहान)।

सोमवार को नगर स्थित रजनी पब्लिक स्कूल में विद्यालय का 44वां स्थापना दिवस समारोह अत्यंत भव्यता, हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा मंच से प्रस्तुत मनमोहक कार्यक्रमों ने समारोह को यादगार बना दिया।

स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ विद्यालय की संस्थापक रजनी सिंह, चेयरपर्सन जया बंसल एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के उपरांत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई।






समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नन्हे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नाट्य रूपांतरण, देशभक्ति गीत, त्याग व बलिदान पर आधारित झांकियां तथा समूह नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मंचीय प्रस्तुतियां इतनी सजीव और प्रभावशाली थीं कि वे किसी फिल्मी दृश्य का आभास करा रही थीं।

इन उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए विद्यालय के प्रशिक्षण देने वाले अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की भी सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से सराहना की।





कार्यक्रम के दौरान आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसमें छात्र-छात्राओं ने भूगोल एवं सौरमंडल से संबंधित विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। ऊर्जा स्रोतों, ग्रहों की संरचना एवं उनकी कार्यप्रणाली को सरल एवं रोचक ढंग से प्रदर्शित कर विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मक क्षमता का परिचय दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापिका रजनी सिंह का जन्मोत्सव भी उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसमें उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सर्जन डॉ. पी. कुमार (अलीगढ़) एवं नरौरा एनएपीएस ऑपरेशन सुपरिटेंडेंट अमित कुमार अग्रवाल ने की।

समारोह में क्षेत्राधिकारी प्रखर पाण्डेय, डॉ. अजय गर्ग, नगरपालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार, भूप्रकाश बजाज, सरस्वती इंटर कॉलेज विद्या मंदिर के राहुल चौधरी, भारत विकास परिषद प्रगति शाखा की संगीता गुप्ता, दिव्या अग्रवाल, इंदु सिंघल, पूनम शर्मा सहित अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा समारोह के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।

Wednesday, 3 December 2025

क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली में संभ्रांत नागरिकों व ग्राम प्रधानों से किया परिचय

 कानून व्यवस्था को कायम रखना हमारी प्राथमिकता-प्रखर पाण्डेय




डिबाई(केपीसिंह चौहान)। कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी प्रखर पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें नगर के समाजसेवियों, संभ्रांत नागरिकों व व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक में क्षेत्राधिकारी प्रखर पाण्डेय ने सभी से परिचय के माध्यम से अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराने की बात कही। जिसमें व्यापारी सुरक्षा फोरम नगर अध्यक्ष सन्नी सिंघल, महामंत्री रचित वार्ष्णेय ने जाम की समस्या से मिलजुलकर समाधान करने की बात कही। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा जन सुनवाई व महिला सशक्तिकरण की योजनाएं चलाई गई है जिसके अनुपालन में बेरोकटोक मेरे कार्यालय में आकर अपनी समस्या से अवगत करायें मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि किसी को निराशा नहीं करूंगा। बैठक में सभासद जब्बार सैफी, सभासद अकील अहमद, सभासद अब्दुल हमीद, प्रधान मोहम्मद सलीम, कपिल वाष्णोय, इमरान खान,हाजी कदीम,सन्नी सिंघल, रचित गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष सुबोध कुमार एवं नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Sunday, 16 November 2025

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर डिबाई दोराहे से कुबेर इंटर कॉलेज तक निकाली गई भव्य एकता यात्रा

 सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर डिबाई दोराहे से कुबेर इंटर कॉलेज तक निकाली गई भव्य एकता यात्रा




डिबाई(केपीसिंह चौहान)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में डिबाई दोराहे से कुबेर इंटर कॉलेज तक राष्ट्रीय एकता यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। भीमपुर दोराहे पर पूर्व एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ़ राजू भैया का ब्लांक प्रमुख-आनन्द लोधी की अगुवाई में आनंद फैमिली रेस्टोरेंट पर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत समारोह के बाद सभी अतिथियों ने महारानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत मंच से संयुक्त रूप से पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ़ राजू भैया, बुलंदशहर सांसद डॉ. भोला सिंह, जिला अध्यक्ष विकास चौहान तथा डिबाई विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय एकता यात्रा का शुभारंभ किया।

राष्ट्रीय एकता यात्रा में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। यात्रा के मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। समारोह की श्रृंखला में पवन प्रधान की संयुक्त टीम ने फायर स्टेशन के पास कैंप लगाकर स्वागत किया। रामनगर में रनवीर प्रधान ने तथा मथुरिया इंटर कॉलेज में पूर्व विधायक राम सिंह लोधी एवं रविंद्र सिंह डैनी ने एकता यात्रा का जोरदार स्वागत किया। वहीं वी.डी. क्लिनिक के डॉ. बलबीर सिंह लोधी और डॉ. प्रदीप कुमार लोधी ने भी यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया और अतिथियों को माल्यार्पण किया। कुबेर इंटर कॉलेज पहुंचने पर जिला अध्यक्ष विकास चौहान और डिबाई विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच से वक्ताओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य साहस, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और 150 वीं जयंती के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।

छात्राओं ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव, खो-खो प्रतियोगिता में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान

 छात्राओं ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव, खो-खो प्रतियोगिता में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान डिबाई (केपी सिंह चौहान)। माय भारत द्वारा आयोजित जनपद...