Posts

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

 Kpsingh अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत डिबाई।(उगता सूरज न्यूज) विधानसभा क्षेत्र डिबाई के गांव दानपुर में अज्ञात वाहन डिबाई निवासी राकेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र 55 वर्ष को पीछे से टक्कर मार दी जिससे राकेश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई चौकी इंचार्ज रुस्तम सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के अनुसार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है राकेश की मौत से परिवार में शोक व्याप्त है

हजारा नहर के किनारे लावारिस पड़ा मिला शव

हजारा नहर के किनारे लावारिस पड़ा मिला शव  डिबाई ।रामघाट थाना क्षेत्र के गांव गोकुलपुर के जंगल में हजारा नहर के किनारे चौकीदार चरण सिंह की सूचना पर रामघाट थाना प्रभारी बच्चन सिंह एसआई पूरन सिंह में पुलिस वाले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष है बाएं हाथ पर एसपीडी दाहिने हाथ पर महादेव त्रिशूल गुदा हुआ है सफेद कलर की कमीज पर आसमानी रंग के छापे हैं नीले रंग की जींस पैंट पहने हुए हैं आसमानी कलर का कच्छा कोकोकोला कलर की बनियान पहने हुए हैं हाथ पर कट के निशान लगे हुए हैं नाक से खून निकल रहा है है पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों व प्रधानों को बुलाकर शिनाख्त कराई गई इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

डिबाई में बन्दरों के आतंक से जनता परेशान डिबाई /धर्मेन्द्र लोधी/ (उगता सूरज)

Kpsingh डिबाई में बन्दरों के आतंक से जनता परेशान डिबाई /धर्मेन्द्र लोधी/ (उगता सूरज) डिबाई क्षेत्र में इस समय बन्दरों का आतंक चरम सीमा पर है चाहे वह ग्रामीण अंचल क्षेत्र हो या नगर कोई भी घर इन बन्दरों के आतंक से अछूता नही है। नगर में शायद ही कोई घर बचा होगा जो बन्दरों के आतंक से प्रभावित न हो।इन बन्दरों के कारण न तो आप अपने घर की छत जा सकते हो और न ही आपके छोटे -छोटे बच्चे अपने ही घर की छत जा सकते हें ।हद तो जब हो जाती है जब ग्रहणीयों के द्वारा कपड़े छत पर सुखाए जाते हें तो ये आतंकी बन्दर आपके कीमती कपड़ों को लेकर भाग जाते हें और उन्हें चीर-फाड़ कर के बर्बाद कर देते हें । यही नही इन बन्दरों के आतंक के कारण ग्रहणीयां खुले में खाना तो बना ही नही सकतीं हें क्योंकि न जाने बन्दरों का कोई झुण्ड कब आ जाए और कब हमला कर घायल कर दे कोई नही जानता क्योंकि पूर्व में भी बन्दरों द्वारा काटे जाने की सैकड़ों घटनाएं हो चुकी हें मगर इस ओर सम्बंधित विभाग का कोई ध्यान नही है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मिष्ठान आदि की दुकानों पर मारा छापा

Image
Kpsingh 7505865723 खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मिष्ठान आदि की दुकानों पर मारा छापा दुकानदारों में मची खलबली दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर भागे, मौके पर तीन दुकानों एक तेल गोदाम के समान के भरे सैंपल (उगता सूरज न्यूज) पोर्टल डिबाई/नीरज सुदामा/ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने खाद सुरक्षा अधिकारी की टीम के साथ की नोकझोंक । व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल वर्मा एंव नमन राठी का कहना है । की इन   ही क्यों होती है छापेमारी । अधिकारी इस बात का कोई संतुष्टि जनक जवाब ना देते हुए चुप्पी साधे हुए सैंपलो को भरकर ले गए । खाद्य सुरक्षा की टीम मैं गिरीश वर्मा , विनोद कुमार , मनोज कुमार गौड , कुंवर पाल , आशा चौरसिया आदि ने डिबाई नगर की गिन्नी ट्रेडर्स श्याम कुमार तेल वाले , भारत स्वीट्स , आरके प्रोविजन स्टोर आदि की दुकानों में सैंपल भरकर जांच के लिए ले गए तेल के सेम्पल , मिठाई के सेम्पल । गिरीश वर्मा ने बताया कि लगाता यह छापामारी चलेगी अगर खाद पदार्थों में कमियां पाई गई तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । नगर में डर के मारे मिष्ठान की दुकान शाम तक बंद दिखाई दी किराना और त

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ग्राम मोरजपुर में खाता खोलकर शुभारंभ

Image
Kpsingh chuhan इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ग्राम मोरजपुर में खाता खोलकर शुभारंभ   डिबाई। (उगता सूरज न्यूज) विधानसभा डिबाई  क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के ग्राम बरारी और चहला सहित दलितबाहुल्य ग्राम मोरजपुर में जनता दरवार लगाकर जनसमुदाय ने डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी का गरिमापूर्ण स्वागत किया। अल्पसंख्यक समुदाय ने डॉ अनीता लोधी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए उनकी कार्यशैली, व्यक्तित्व और निष्ठा की सराहना करते हुए उनका शीशमुकुट से इस्तक़बाल कर उनको डिबाई क्षेत्र का मुस्तकबिल करार दिया।                जानता दरवार में ग्राम के पानी की निकासी हेतु नाला, अल्पसंख्यक मदरसे व बस्ती से गुजरती हाईटेंशन विद्युत लाइन हटवाने, सफाई कर्मी द्वारा सफ़ाई न किये जाने, विकलांग पेंशन, अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य ग्राम में मरघट के अवैध कब्जामुक्ति जैसी प्रमुख समस्यायें प्राप्त हुईं जिनके निस्तारण हेतु संवंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।                  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बैंकिंग सुविधाओं को जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य से 136000 नगरीय और ग्रामीण डाकघरों म

सिघाड़ा व्यापरी की टाटा और ट्रक की भिडंत में युवक की मौत

Image
Kpsingh chuhan सिघाड़ा व्यापरी की टाटा और ट्रक की भिडंत में युवक की मौत डिबाई।(उगता सूरज न्यूज)केपीसिंह रिपोर्टर/मौ०चौधरी खेल निवासी किशन पुत्र कालीचरन 65 वर्ष सिंघाड़े टाटा 407 गाड़ी में भरकर डिबाई  से दिल्ली लेकर जा रहे थे शिकारपुर के पास सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी  और ड्राइवर गाड़ी छोडकर भाग गया । जिसमें किशन लाल की मौत हो गई जबकि गाँव लेदरखेड़ा निवासी लालता प्रसाद के दोनोँ पैर कट गये शिकारपुर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को दे दिया मृतक के परिवार में शोक का माहौल है लालता प्रसाद निवासी लेदर खेड़ा

Kpsingh दैनिक पीडित मानव

Kpsingh chuhan बुलंदशहर ☛ *सिटी क्षेत्र में कालाआम चौराहे से मोतीबाग तिराहा रोड पर दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही सड़क, सीवर लाईन की खुदाई के बाद जगह-जगह धसी सड़क ।* 1. 24 घंटे से अधिक समय बीता, धसी सड़क ठीक कराने की नही ली सीवर लाईन की खुदाई से जुड़े अधिकारियों ने कोई सुध, आज देर शाम धान से लदा एक ट्रक धसी सड़क पर पलटा, उसके नीचे सड़क किनारे खड़ी कई बाईके दबी । ☛ *सिटी क्षेत्र के फैसलाबाद में चोरी,* स्क्रेप व्यापारी हाजी अब्दुल शफीक की दुकान से लाखों रुपए कीमत का सामान ले गए चोर । ☛ *भूड़ चौराहे पर स्थित अलका मोटल में गुरुवार रात नशे में धुत आधा दर्जन लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ की मारपीट, विरोध करने पर मैनेजर पर भी छोड़ा हाथ, कनपटी पर तानी पिस्टल ।* 1. बाद में मोटल के अन्य स्टाफ ने तीन लोगों को घेरकर धुना, पुलिस के किया हवाले, मैनेजर प्रमोद ने थाने में तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट । ☛ *एक शिक्षिका ने गुरु शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित, टयूशन पढ़ाने के बहाने दलित जाति के एक 7 साल के बालक के साथ बनाए शारीरिक सम्बन्ध, कोतवाली देहात क्षेत्र के यमुनापुरम का मामला ।*