Sunday 15 September 2024

गायत्री विला में देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के उद्घाटन समारोह का किया आयोजन,

 गायत्री विला में देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के उद्घाटन समारोह का किया आयोजन,




डिबाई (केपीसिंह चौहान)। भीमपुर दोराहे के बुलन्दशहर रोड़ पर स्थित गायत्री विला पर देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव रहें व मंच सफल संचालन समीर गौतम ने किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन डायरेक्टर ने संस्था के तकनीकी पहलुओं के बारे में डालते हुए बताया कि प्रशिक्षण उच्च स्तरीय तकनीकी रूप से संचालित किया जायेगा और स्थानीय तौर पर आधुनिक कक्षाओं का संचालन होगा दूसरा विजिटिंग अध्यापक के माध्यम से कक्षाओं का संचालन किया जायेगा एवं ओनलाइन के माध्यम से आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के चैयरमेन एड. केपी सिंह पूर्व महानिरीक्षक ने अपने वक्तव्य में कहा कि यहां युवा अपेक्षित योग्यता के अभाव में सार्वजनिक सेवाओं में नहीं पहुंच पाते हैं बेरोजगारी से युवाओं में हताशा व निराशा उत्पन्न होती है और तरह तरह के व्यसनों,जुआ,सट्टा, शराब आदि में फस जाते हैं इन समस्याओं से निजात पाने के लिए गुणवत्ता वाली सार्थक शिक्षा व कौशल विकास ही एक मार्ग है देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के माध्यम से छात्र छात्राओं को नवोदय विद्यालय व सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आईआईटी एण्ड मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारियां करायीं जायेंगी साथ ही रेलवे, आर्मी व पुलिस आदि के लिए भी तैयारियां करायीं जायेंगी इसके अतिरिक्त युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण करवाया जायेगा जिससे युवा सरकारी योजनाओं की छूट का लाभ उठा सकें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव ने अपने जीवन में घटित होने वाली घटनाओं व जीवन परिचय के बारे में जानकारी दी और युवाओं का मार्ग प्रशस्त किया। जिससे प्रेरणा लेकर छात्रों ने सिखा कि किस प्रकार उद्देश्य, जुनून और सार्थक कर्म से जीवन की हर कामयाबी हासिल कर सकते हैं। देव राजपूत ने कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया सभी मंचासीनो ने मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता को फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। वहीं छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नवनीत कुमार ,नील भारद्वाज , हिमांशु भारद्वाज, जेपी पेट्रोल पंप गजेंद्र कुमार, प्रमोद मीणा, एडवोकेट केपी सिंह रिटायर्ड आईजी, राशिद खान,गौरव शर्मा हर प्यारी देवी इंटर कॉलेज,के पी वर्मा,जितेंद्र गांधी, धीरज सिंह,डॉ अजय कुमार,अनीता सिंह,गायत्री देवी,प्रिया,कुसुम कुमारी सत्यम कुमार एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Saturday 14 September 2024

तहसील सभागार में विधायक प्रतिनिधि ने बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए जनता को किया आश्वस्त, ठेकेदार से जर्जर तारों को जल्द हटवाकर नयी केबिल लगवायी जायेंगी- एक्सईएन

 तहसील सभागार में विधायक प्रतिनिधि ने बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए जनता को किया आश्वस्त, ठेकेदार से जर्जर तारों को जल्द हटवाकर नयी केबिल लगवायी जायेंगी- एक्सईएन 





डिबाई (केपीसिंह चौहान)। तहसील सभागार में विधायक प्रतिनिधि केसरी सिंह ने जनता की बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनकर एक्सईन विक्की गौड़ से जल्द से जल्द निस्तारण कराने की बात की। नगरपालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल ने शहर में एक नम्बर ट्रांसफर की दिक्कत से आये दिन फाल्ट होने से ट्यूबवैल की मोटर फुकने का हवाला देते हुए कहा कि जहां ट्यूबवैल खराब होने से जनता पीने के पानी की समस्या से जूझ रही है वहीं जर्जर हालत में बिजली के तार आये दिन टूटने से बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है जिस पर एक्सईन विक्की गौड़ ने ठेकेदार से जल्द से जल्द बिजली की केबिल को बदलवाने का आश्वासन दिया। वहीं गांव जरैना में मकानों के ऊपर से जाने वालीं 11 हजार की लाइन को हटवाने के लिए गांव वालों ने प्रार्थना पत्र दिया। विधायक प्रतिनिधि केसरी सिंह ने विद्युत विभाग के एसडीओं,जेई, एवं विद्युत विभाग से संबंधित कर्मचारियों से गांव के प्रधानों व जनता की समस्त समस्याओं को फोन उठाकर सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आवाहन किया और गांवों में ट्रांसफॉर्मर फुकने पर 12 घंटे के अन्दर ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की सरकार के आदेशों को पूर्णतया पालन करने को कहा। प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार बिजली समस्याओं का हर संभव प्रयासरत है कि जनता व किसानों को बिजली से होने वाली समस्याओं से जुझना नहीं पड़े। इस बैठक में बिजली विभाग के पदाधिकारियों सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

विधायक ने मंत्री से नरौरा में रोडवेज बस स्टैंड बनाने की मांग

 विधायक ने मंत्री से नरौरा में रोडवेज बस स्टैंड बनाने की मांग


डिबाई(केपीसिंह चौहान)। विधायक चन्द्रपाल सिंह ने लखनऊ में परिवहन मंत्री दयाशंकर से मुलाकात कर नरौरा में रोडवेज बस स्टैंड बनने की मांग उठाई है विधायक ने बताया कि क्षेत्र कि जनता को रोडवेज बस संचालन ना होने से काफ़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है परिवहन मंत्री दयाशंकर द्वारा जल्द ही भूमि का चयन करके रोडवेज बस स्टैंड को चालू करने का पूर्ण आश्वाशन दिया इस दौरान नरौरा चेयरमैन प्रति निधि किताब सिंह यादव, भू प्रकाश सिंह, वीर सिंह, बल्लू सिंह आदि मौजुद रहे।

लगातार हो रहीं बरसात से क्षेत्र के कई गांवों में मकान व दीवार गिरी,गनीमत रही कि नहीं हुई कोई अनहोनी, लगातार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त

 लगातार हो रहीं बरसात से क्षेत्र के कई गांवों में मकान व दीवार गिरी,गनीमत रही कि नहीं हुई कोई अनहोनी, लगातार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त 



डिबाई (केपीसिंह चौहान)। तहसील क्षेत्र के कई गांवों में लगातार बरसात होने के कारण जहां जीवन यापन करने में मजदूर वर्ग को कठिनाई का सामान करना पड़ रहा है वहीं देहात क्षेत्र के गांवों में पशुओं के चारे का इंतजाम करने में किसानों को भारी कठिनाई का सामना कर पड़ रहा है तहसील क्षेत्र के कई गांवों में भर-भराकर मकान व दीवार गिर गई लेकिन गनीमत रही कि कोई अनहोनी घटना नहीं हुई। धान की फसल बारिश व तेज हवाओं से खेतों में गिरने से भारी नुकसान हुआ है। एसडीएम कमलेश कुमार गोयल ने बताया कि पंचम सिंह पुत्र रामजीलाल निवासी ग्राम नगला भोपतपुर का मकान, हसनपुर माजरा बिरोरा में सुखवीर पुत्र भूपसिंह व ईशनपुर में ऊषा देवी पत्नी पुरुषोत्तम की दीवार एवं नयाबास कुतुबपुर में डेठानी पुत्र बाबूराम की पशुबाड़े की दीवार अधिक वर्षा के कारण गिर गयी लेकिन कोई जनहानि व पशुहानी नहीं हुईं हैं ।

गायत्री विला में देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के उद्घाटन समारोह का किया आयोजन,

 गायत्री विला में देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के उद्घाटन समारोह का किया आयोजन, डिबाई (केपीसिंह चौहान)। भीमपुर दोराहे के बुलन्दशहर रोड़ पर स्...