Tuesday, 13 May 2025

जनकल्याण हेतु वन खंडेश्वर मन्दिर के महंत गीता गिरी बाबा 41 दिन की समाधि पर बैठे

जनकल्याण हेतु वन खंडेश्वर मन्दिर के महंत गीता गिरी बाबा 41 दिन की समाधि पर बैठे 




डिबाई(केपीसिंह चौहान)। तहसील क्षेत्र के नरौरा राजघाट में वन खंडेश्वर महादेव मंदिर के महंत गीता गिरी बाबा पंचदशनाम आवाहन अखड़ा वाराणसी वन खंडेश्वर महादेव मंदिर परिसर के मैदान में गीता गिरी बाबा ने 41 दिन की समाधि ली है। साधुओं ने बताया है कि वह समाधि पर 11 बजे से 1 बजे तक पांच धुनी लगाकर उसके अंदर समाधि पर बैठते हैं सोमदत्त शर्मा माहत्मा ने कहा कि गीता गिरी बाबा जन कल्याण के लिए समाधि पर बैठे हैं।  गीता गिरी बाबा को 14 दिन हो चुके हैं सेवादार राहुल गोस्वामी बुलंदशहर, विनोद कुमार यादव अकराबाद मंडलपुर, गेंदालाल अलीगढ़, रामकिशोर मिश्रा नवापुरा बदायूं, सोमदत्त शर्मा पोस्टमास्टर पिलखना सहित कई माहत्मा आदि सेवा में लगे हुए हैं।

Monday, 12 May 2025

बुद्ध पुर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की लगाई डुबकी

 बुद्ध पुर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की लगाई डुबकी



डिबाई केपीसिंह चौहान)। तहसील क्षेत्र के नरौरा राजघाट में सोमवार को बुद्ध पुर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया जहां श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी घाट,लोकमन घाट, दुर्गा देवी घाट,पक्के घाट सहित अन्य घाटों पर स्नान किया घाट पर बेठे ब्राह्मणों को भोजन व दान दक्षिणा देकर सुख-समृद्धि की कामना की बुद्ध पुर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने संत नारायण भगवान की कथा का भी श्रृवण किया उसके उपरांत अन्य मन्दिरों में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया राजघाट के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का स्नान करने का तांता लगा रहा इधर नरौरा में नरवर घाट बांसी घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। राजघाट में मोटर बोट से पुलिस ने निगरानी भी की जिससे अनहोनी घटनाओं पर अंकुश लग सके। श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी में जाम से भी जुझना पड़ा। गंगा स्नान श्रृद्धालुओं में टुंडला, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, सासनी, बहजोई, चन्दौसी, कसेर कला,  डिबाई, भकरौली, आगरा,  फिरोजाबाद व अन्य जिलों से आए श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

Sunday, 11 May 2025

नरौरा में धूमधाम के साथ निकाली भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा

 नरौरा में धूमधाम के साथ निकाली भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा 


डिबाई (केपीसिंह चौहान)। नगर पंचायत क्षेत्र नरौरा में परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई श्री सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय में भगवान परशुराम जी की विषेश पुजा अर्चना हुई। जिसका शुभारंभ नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति उत्तर प्रदेश ने पुजा अर्चना कर किया। शोभायात्रा सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय नरवर नरौरा से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई  दीनदयाल चौक के पास शिवशक्ति आश्रम पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में क्षेत्र के राजघाट,नरौरा,रामघाट,डिबाई,कर्णवास बेलौन आदि ग्रामों के ब्राह्मणों ने बढ़-चढ़कर भाग भाग लिया। शोभायात्रा पुलिस प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के संपन हुई शोभायात्रा इस दौरानआचार्य महेश प्रकाश, हरिओम शर्मा, राजेश शर्मा व गिरीश चंद पन्त, प्रभात शर्मा के वेद मंत्रोच्चारण के मध्य पूजा अर्चना संपन्न कराई गई।पूर्व चैयरमेन विवेक वशिष्ठ,अखलेश कुमार अखिलेश शर्मा,  मुकेशराज वार्ष्णेय, बहोरीलाल शर्मा, डॉ एलएन शर्मा, अनिल वार्ष्णेय, ओमप्रकाश  वर्मा, आचार्य सतीश  हरिओम शर्मा,शिवदत्ताचार्य गणमान्य मौजूद रहे।

तहसील क्षेत्र के गांव ईशनपुर में राजू भईया ने किया नवनिर्मित स्मृति द्वार का लोकार्पण

 तहसील क्षेत्र के गांव ईशनपुर में राजू भईया ने किया नवनिर्मित स्मृति द्वार का लोकार्पण 


डिबाई (केपीसिंह चौहान)। तहसील क्षेत्र के धर्मपुर चौकी के गांव ईशनपुर में जगदीश चंद सिंह ने अपनी पूज्यनीय माता स्व. श्रीमती जावित्री देवी पत्नी स्व: उमराव सिंह (भूतपूर्व सैनिक) की स्मृति में बनवाए गए नवनिर्मित स्मृति द्वार का अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक राजवीर सिंह उर्फ राजू भइया  ने लोकार्पण किया। गांव इशनपुर में राजवीर सिंह का सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के अलावा ग्रामीणों ने जोशीला स्वागत किया। राजू भईया ने  कहा कि अपने माता-पिता के लिए समर्पित ऐसे बेटो से प्रेरणा लेकर सेवा भाव से काम करना चाहिए जिससे आपके बच्चों को सिख मिल सके और देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया। आयोजन में सम्मानित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, ग्रामवासियों, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों की गरिमामयी उपस्थित रहे l

मकूंस प्री-स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर रही मातृशक्ति की धूम

 मकूंस प्री-स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर रही मातृशक्ति की धूम





डिबाई (केपीसिंह चौहान)। क्षेत्र के शिव कॉलोनी स्थित मकूंस प्री-स्कूल में मातृ दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधिका रश्मि खुराना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य नीरू सिंघल ने किया। सर्वप्रथम सभी आमंत्रित माताओं का फूल वर्षा व तिलक लगाकर स्वागत किया। इस विशेष दिन के अवसर पर स्कूल प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया जिससे एक खुशनुमा और उत्सवमय माहौल बन गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी माताओं के साथ सुंदर व मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सभी बच्चों ने  अपनी माताओं को हस्त निर्मित फूलों का गुलदस्ता व कार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में केक काटा गया जिसमें सभी माताओं ने भाग लिया। उपस्थित सभी अतिथियों के लिए जलपान  आदि का विशेष प्रबंध किया गया। कार्यक्रम में माताओं को उनकी प्रतिभा और समर्पण के लिए सम्मानित करने का एक अद्भुत अवसर प्रदान किया गया। स्कूल निदेशिका ने जीवन में मां की अतुलनीय भूमिका और उनके निःस्वार्थ प्रेम के बारे में बताया। स्कूल प्रधानाचार्या ने आमंत्रित सभी माताओं की भूमिका व उनके योगदान की सराहना की तथा आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षिका शिखा वार्ष्णेय,सोनम, साक्षी शर्मा आदि की भूमिका सराहनीय रही। केयरटेकर कमलेश रानी, केपी सिंह सहित समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।

शराब के नशे में युवक ने पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

 शराब के नशे में युवक ने पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर की आत्महत्या


डिबाई केपीसिंह चौहान)। नरौरा राजघाट में शुक्रवार की रात्रि लगभग 10 बजे रविन्द्र पुत्र भागीरथ जोगी उम्र 24 वर्ष शराब पीकर घर आया और अपने भाईयों के साथ गाली-गलौच करने लगा गांव के नागरिकों ने रविन्द्र को समझने का प्रयास किया लेकिन उसकी समझ में नहीं आया। परिजनों ने बताया कि शराब के नशे में धुत होकर वह अपने कमरे में चला गया और  जब परिवार वालों ने देखा तो साड़ी के फंदे से वह पंखे पर झूल रहा था आनन-फानन में उसको नीचे उतार लिया। नरौरा एनएपीपी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर नरौरा पुलिस अस्पताल पहुंच गई और जांच पड़ताल की परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया।

मातृ दिवस पर भारत विकास परिषद द्वारा गर्भवती महिलाओं हेतु चिकित्सा शिविर आयोजित

 मातृ दिवस पर भारत विकास परिषद द्वारा गर्भवती महिलाओं हेतु चिकित्सा शिविर आयोजित 




 डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस 2025 के अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा गर्भवती महिलाओं हेतु नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय आरोग्यं क्लीनिक पर चिकित्सा प्रभारी डॉ आकृति गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका  धर्मपरायण कुसुम दीदी द्वारा फीता काटने के उपरांत भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करते हुए पुष्प समर्पित कर किया। शाखा की वरिष्ठ सदस्या गुंजन गुप्ता और जलधारा सिंह ने मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी का फूलमाला और अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया। डॉ ए. के. महेश्वरी द्वारा सुसंयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, गर्भस्थ शिशु की धड़कन का परीक्षण, हीमोग्लोबिन व ब्लड शुगर और रक्तचाप आदि की जांच करते हुए आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद राजपूत ने कहा कि दुनिया में मां का कोई विकल्प नहीं और ममत्व का कोई मोल नहीं। डॉ नरेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिवसों पर इस प्रकार के आयोजन न केवल इन दिवसों को अविस्मरणीय बनाते हैं, बल्कि समाज के प्रति प्रेम की भावनाओं को प्रदर्शित करने का यह एक उत्तम माध्यम है। शाखा सचिव विजय कुमार राय ने उपस्थित सभी अतिथियों का अभिवादन किया तो अध्यक्ष इं. सोमवीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस अवसर पर भाविप के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांतीय कार्यकारिणी की ओर से पी पी सिंह व गिरीश कुमार गुप्ता एडवोकेट उपस्थित रहे। शिविर को सफल बनाने में शाखा कोषाध्यक्ष नौरंगी लाल के साथ प्रवीन जिंदल व अनिल कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा। अनीता महेश्वरी, कुमार सोनू आदि उपस्थित रहे। शिविर में 16 गर्भस्थ शिशुओं की स्वास्थ्य जांच, 20 रोगियों के रक्त शर्करा की जांच और पांच महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...