Saturday, 7 December 2019

कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी सम्पन्न

केपीसिंह न्यूज डिबाई 
कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी सम्पन्न   
 डिबाई।(उगता सूरज न्यूज) विकास खंड दानपुर, बुलंदशहर के कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी का आयोजन विकास खंड कार्यालय परिसर में 06 दिसंबर 2019 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दानपुर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मंजू सिंह के साथ विधायक प्रतिनिधि पी.पी.सिंह की उपस्थिति रही। बैठक में पूसा इंस्टीट्यूट के सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक डॉ एस.पी.सिंह के अतिरिक्त जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तर के कृषि अधिकारी, पशुपालन और पशु चिकित्सकों ने किसानों को लाभकारी फसल के उत्पादन, पशुओं की बीमारी उपचार, बीजों के चयन, उर्वरक की मात्रा व प्रकार, जैविक खाद, कीटनाशक दबाईयों और पर्यावरण संबंधी जानकारी किसानों को दी।
     बुलंदशहर से पधारे कृषि अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने कृषि उपकरण और यंत्रों तथा सौर ऊर्जा चलित नलकूप के सम्वन्ध में सरकारी योजना और उस पर देय सब्सिडी के सम्वन्ध में बताया कि ट्रैक्टर अथवा लेजर लेवलर के साथ NGT एप्रूव्ड कम से कम तीन उपकरणों की खरीद पर ट्रेक्टर और लेज़र लेबलर पर 40 प्रतिशत की तथा उपकरणों की खरीद पर 80 प्रतिशत की सब्सिडी देय है। यह योजना अगले वर्ष जनबरी-फरबरी में पुनः कृषकों हेतु चालू की जाएगी। उन्होंने कृषकों को अपना मोबाइल नंबर  9412536933 भी दिया जिससे कृषक इस संबंध में उनसे किसी भी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकें।

Monday, 2 December 2019

उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हुए सेवानिवृत

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो चीफ
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हुए सेवानिवृत
डिबाई/धर्मेन्द्र लोधी/ क्षेत्र के राजकीय उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आरपी सिंह यादव डिबाई क्षेत्र के पशु पालकों को जुलाई 2014 से लगातार सेवाएं देकर 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो गये। कार्यक्रम में अनेकों क्षेत्र से पशु चिकित्सकों ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सबसे बाद में आरपी सिंह यादव ने कहा कि डिबाई क्षेत्र के लोगों ने जो प्यार व सम्मान उन्हें दिया है वह सदैव उनके आभारी रहेंगे।इस मौके पर पशु चिकित्सक बाबू सिंह,धनंजय प्रताप सिंह ,मनोज कुमार,सन्दीप सिंह,सतेन्द्र सिंह,अजय प्रताप सिंह,नरेश कुमार ,वीरेन्द्र कुमार सिंह,धन सिंह,सुरेश कुमार,राजेंद्र सिंह राघव, आदि व व्यापार मण्डल के महा मंत्री धीरज बार्ष्णेय ,गोपाल बाबू,मोनू शर्मा,आदि नगर के समाज सेवी व पशु पालक मौजूद रहे।
सेवानिवृत उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी

पात्र व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ--विधायक

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो चीफ
पात्र व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ--विधायक 


प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगी। दलालों से डूडा कर्मचारी दूरी बनायें अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।कोई भी पात्र योजना के लाभ से वंचित न रहे। निर्वल वर्ग के लोगों से सहानभूति पूर्ण व्यवहार करें।"
               डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी ने उपरोक्त हिदायतें डूडा कर्मचारियों को दीं। अपने डिबाई कार्यालय और लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर आयोजित जनता दरवार लगा कर माननीय विधायक ने उपजिलाधिकारी डिबाई संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह की उपस्थिति में आज विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर जनता की शिकायतों का निस्तारण किया। लगभग तीन घंटे तक चले जनता दरवार में लगभग 140 लोगों की उपस्थिति रहे ।
मध्यानोपरांत विधायक ने ग्राम उमरारा में विधायक निधि से नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया और डिबाई नगर एवं डिबाई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न ग्रामों में संवेदना संपर्क किया।

Sunday, 1 December 2019

रिश्वतखोरी में जेई गिरफ्तार

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो
रिश्वतखोरी में जेई गिरफ्तार
डिबाई। डिबाई तहसील के नरौरा क्षेत्र का मामला प्रिंसिपल इरीगेशन इंटर कॉलेज नरौरा से निर्माण जेई राम खिलाड़ी द्वारा ₹20000 की घूसखोरी लेने का मामला आया सामने । गजराज सिंह द्वारा शिकायत करने पर एंट्री करप्शन टीम उप निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा केपी सिंह विक्रम सिंह हेड कांस्टेबल संजीव कुमार राम निवासी ₹ ने 20000₹ की रिश्वत लेते हुए भीमपुर दोराहा के सचिन रेस्टोरेंट से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है । जिससे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी कब्जे में ली गई है मामले की रिपोर्ट उपनिरीक्षक अशोक कुमार शर्मा द्वारा डिबाई कोतवाली में लिखाई जा रही । निर्माण जेई राम खिलाड़ी के विरुद्ध कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
एंटी करप्शन टीम ने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के जूनियर इंजीनियर राम खिलाड़ी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
इरीगेशन इंटर कॉलेज नरोरा के लिए विधायक डॉ अनीता लोधी द्वारा सभागार के लिए दस लाख रुपए तथा हेम सिंह पुंडीर एमएलसी द्वारा कक्ष निर्माण के लिए पाँच लाख रुपये स्वीकृत किए थे
जूनियर इंजीनियर रामखिलाड़ी स्टीमेट पास करने की एवज में विद्यालय  के प्रधानाचार्य गजराज सिंह से बराबर 37500 रिश्वत की मांग कर रहा था
रिश्वत लेने की शिकायत प्रधानाचार्य ने एंटी करप्शन टीम मेरठ से की
टीम ने भीमपुर दोराहा पर एक होटल के पास जूनियर इंजीनियर को 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

Sunday, 24 November 2019

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश जोशी का निधन

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी (90) का भोपाल के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। वह कई दिनों से बीमार थे। उनके बेटे और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि उन्होंने बंसल अस्पताल में अंतिम सांस ली है।
कैलाश जोशी के परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। उनकी पत्नी का भी कुछ दिन पहले ही देहांत हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश जोशी का अंतिम संस्कार सोमवार को देवास में किया जाएगा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैलाश जोशी के निधन का समाचार सुनते ही अस्पताल पहुंचे थे।
14 जुलाई 1929 को जन्मे कैलाश जोशी को 'राजनीति का संत' कहा जाता था। वह 1977 से लेकर 1978 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। वह 8 बार विधायक चुने गए और लोकसभा, राज्यसभा सांसद के तौर पर भी सेवाएं दीं।


Tuesday, 19 November 2019

महिला के सिर में कुल्हाड़ी मारी, हालत गंभीर

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो चीफ
महिला के सिर में कुल्हाड़ी मारी, हालत गंभीर
नरौरा/ थाना नरौरा क्षेत्र के ग्राम चौडेरा किला में दबंग युवक गजराज सिंह पुत्र लखपत सिंह ने गांव की महिला नाम रश्मि देवी पत्नी उमेश सिंह उम्र 40 वर्ष  की महिला कुल्हाड़ी मारकर जान से मारने की कोशिश की।
 तुरंत आनन फानन में ग्राम प्रधान की गाड़ी से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिबाई लेकर आये। डिबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से महिला को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी नरौरा ने बताया कि महिला की हालत गम्भीर है इस लिए अभी कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

सोरला राजनेर के इन्दिरा गांधी इंटर काँलेज में वार्षिकोत्सव

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो चीफ 
सोरला राजनेर के इन्दिरा गांधी इंटर काँलेज में वार्षिकोत्सव


डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज)  इन्दिरा गांधी इंटर कॉलेज, सोरला राजनेर के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी ने मां शारदे और श्रीमती इन्दिरा गांधी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कॉलेज कार्यकारिणी के प्रवन्धक नीरज भारद्वाज, अध्यक्ष बृषभानु शर्मा, प्रधनाचार्य और शैक्षणिक स्टॉफ ने मुख्यातिथि का पुष्पगुच्छ प्रदान और बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में माननीय विधायक ने उपस्थित गणमान्य नागरिक का आभार व्यक्त करते हुए विद्यर्थियों को मेहनत और लगन से अध्ययन काल को पूर्ण करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन एक तपस्या का काल होता है जिसका प्रतिफल सम्पूर्ण जीवन मनुष्य को प्राप्त होता है। अतः इस समय का सदुपयोग कर जीवन को सुगम बनायें और एक अच्छे नागरिक बन कर देश की प्रगति में अपना योगदान दें। वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी विद्यर्थियों को डॉ लोधी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
 डिबाई विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए डॉ अनीता लोधी ने विधायक प्रतिनिधि पी.पी.सिंह, अजय सागर, रामवीर सिंह फौज़ी, विजयपाल सिंह लोधी, संतोष गोस्वामी, राजेंद्र कुमार, डॉ बलवीर सिंह, मोहित शर्मा, अंकित लोधी, सोमवीर सिंह आदि के साथ ग्राम सतबरा, सोरला, शहदवां, ईसनपुर, जरेना में जनसंपर्क और संवेदना संपर्क भी किया।⬆

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...