Friday, 13 December 2019

नहीं रुक रहा सड़कों पर पानी भरना थोड़ी बरसात में ही नगर के मुख्य बाजारों में भर जाता है पानी

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो
नहीं रुक रहा सड़कों पर पानी भरना थोड़ी बरसात में ही नगर के मुख्य बाजारों में भर जाता है पानी

डिबाई/ उगता सूरज /डिबाई नगर की मुख्य बाजारों में हल्की फुल्की बारिश आने पर भी भर जाता है पानी 13 दिसंबर को हुई वर्षा से नगर के बाजारों में भरा पानी और कहीं दुकानों में घुसा पानी व्यापारियों ने नगरपालिका परिषद द्वारा नालों की गहराई और साफ-सफाई न करवाने का लगाया आरोप व्यापारियों ने कहा नगर में से जब से हाईवे निकला है तब से बाजार ओके आने का रास्ता नीचा हो गया है और नालों की चौड़ाई एवं गहराई पर पालिका परिषद नहीं दे रही ध्यान इसी के कारण बाजारों में हल्की वर्षा होने पर भी भर जाता है पानी ।

Wednesday, 11 December 2019

मनचलों पर चलेगा पुलिस का चाबुक गोपनीय शिकायत पर होगी कार्रवाई

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज पोर्टल
मनचलों पर चलेगा पुलिस का चाबुक गोपनीय शिकायत पर होगी कार्रवाई 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस का एंटी रोमियो अभियान बुधवार से शुरू हो गया है इस अभियान के दौरान सादा वर्दी में दो दरोगा व महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस कांस्टेबल क्षेत्र में मनचलों पर नजर रखेंगे यदि कोई मनचला किसी के साथ गलत हरकत करता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा

Tuesday, 10 December 2019

किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहें आवारा पशु

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज पोर्टल 
किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहें आवारा पशु
डिबाई । ब्लॉक डिबाई में आवारा पशुओं की शिकायतें गांव गांव से आ रही हैं लेकिन किसानों की फसलों को चोपट कर रहें पशुओं का कोई विकल्प नही निकल पा रहा है जिससें किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है केवल सांत्वना देने के लिए कह दिया जाता है कि गऊशाला में पहुंचा दो जबकि किसानों का कहना है कि गऊशाला वाले गौवंश लेने से इन्कार कर रहे हैं जबकि सरकार द्वारा गोवंशो की सुरक्षा देखभाल की जिम्मेदारी के लिए काफी प्रयास कियें जा रहे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है

रामप्यारी कन्या पाठशाला में 83 वां स्थापना दिवस मनाया

केपीसिंह न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ


रामप्यारी कन्या पाठशाला में 83 वां स्थापना दिवस मनाया 
डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज)  स्थानीय रामप्यारी कन्या पाठशाला हाई सेकेंडरी स्कूल में 83 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रबंधक ज्ञान प्रकाश बजाज प्रमोद कुमार गोपाल चंदवा से होडल सिंह आर्य सोमवीर सिंह आर्य विद्यालय के समस्त स्टाफ ने प्रातः 9:30 हवन से शुभारंभ किया तथा 11:00 बजे मानव अधिकार के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सभी को शपथ दिलाई गई उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्होंने सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश शर्मा ने किया मुख्य अतिथि नरेश वरी शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया प्रबंधक ज्ञान प्रकाश बजाज ने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना 10 दिसंबर 1937 को अंग्रेजी शासनकाल में जब कन्याओं को पढ़ाने के लिए सीमित विद्यालय थें उस समय मेरे दादा जी धूरीमल जी के द्वारा अपनी पत्नी रामप्यारी देवी के नाम से चंद्र छात्राओं से प्रारंभ किया आज लगभग 600 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं प्रबंधक द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई कक्षा में प्रथम आए छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए इस अवसर पर पवित्रा साधना आर्य, पुष्पा कुमारी उमा शर्मा, ललित, योगेश ,दीपका ,नेहा शर्मा ,मनीषा, कृष्णा ,राजेश्वरी ,रीना शर्मा ,मुन्नी देवी ,रानी, राजवती आदि स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमन राजपूत ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया

अजय कुमार लोधी के द्वारा छात्र व छात्राओं को वितरण किए जूते

केपीसिंह न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ

अजय कुमार लोधी के द्वारा छात्र व छात्राओं को वितरण किए जूते
डिबाई/धर्मेन्द्र लोधी/(उगता सूरज न्यूज)  वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम घुसाना गैल डिबाई  में 8:30 बजे से इंजीनियर गोपाल सिंह के द्वारा यज्ञ किया गया तथा 9:30 बजे से स्कूली बच्चों को योग सिखाया गया योग शिक्षक जवाहरलाल, भूप सिंह एडीओ, ओम प्रकाश ,जयपाल सिंह ठेकेदार, विशंभर सिंह तथा रामजीलाल अध्यापक ने कपालभाति,अनुलोम विलोम ,मंत्र योग, कपालभाति,प्राणायाम योग से मानसिक विकारों के द्वार खुलते हैं अन्य भिन्न भिन्न प्रकार के योग करके स्कूली छात्र-छात्राओं में और आये हुए अभिभावकों एवं आगंतुकों का मन मोह लिया उसके बाद अजय कुमार लोधी जिला उपाध्यक्ष (भाजपा) ने 11:30 बजे से 2:30 बजे तक स्कूली छात्र छात्राओं को जूता (चरण पादुका) अपने निजी स्रोतों से वितरण किए उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों ने जूता वितरण कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उन्होंने भी अपने हाथों से तथा अध्यापक और अध्यापिकाओ ने नन्हे मुन्ने सुकोमल छात्राओं को अपने हाथों से जूता पहनाने का काम किया जूता पहनने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस मौके पर अमर सिंह, कप्तान सिंह, नरेंद्र कुमार, विजेंद्र पाल सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, बबली राज ,रमेश कुमार, महावीर सिंह, राजवीर सिंह, कुमारी निशा शर्मा, कुमारी विनीता शर्मा, कुमारी सर्वेश,हंसराज सिंह ,राजवीर सिंह, जयप्रकाश सिंह, लक्ष्मण सिंह फौजी ,बीरेंद्र सिंह, श्रीमती आर्या मार्या ,राजपाल सिंह नरेंद्र दास आचार्य ,रोशन सिंह ,राजपाल सिंह वीपी सिंह ,तेज सिंह वर्मा, मुन्नालाल, उदल सिंह प्रधान ,हुकम सिंह सहित अनेक लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे

14 दिसम्बर को भारत बचाओंं रैली में पहुँचाने का किया आवाह्नन

केपीसिंह न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ

14 दिसम्बर को भारत बचाओंं रैली में पहुँचाने का किया आवाह्नन
डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज)  दुबे गेस्ट हाऊस रेलवे रोड डिबाई पर भारतीय कांग्रेस यूथ के जिलाध्यछ पौरुष शर्मा, प्रदेश के युवा महासचिवअनस सुल्तान, जिला उपाध्यक्ष आश  मोहम्मद खान ने 14 दिसम्बर को भारत बचाओ रैली रामलीला मैदान दिल्ली पहुंचने का आह्वाहन किया।वरिष्ठ कांग्रेस के खुशीराम शर्मा व सत्यप्रकाश शर्मा ने देश की बिगड़ती आर्थिक मंदी पर दुख जताया चो.जयप्रकाश ने पेट्रोल डीजल प्याज की बढ़ती कीमतों पर तंज कसा विधान सभा अध्यक्ष तपन गोड़ ने बढ़ती बेरोजगारी पर अफसोस जाहिर किया।विधानसभा उपाध्यक्ष विजय राघव, महासचिव दिनेश चोधरी, जिला सचिव गौरव पण्डित आदि युवाओं ने बढ़ती बिजली की दरों पर मोदी सरकार को नाकाम सरकार बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जन निस्तारण प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के महासचिव हरिओम दुबे ने की सन्चालन शशिकांत शर्मा ने किया।बैठक के बाद सभी कांग्रेस जनों ने भारत के सपूत महा क्रांतिकारी श्री चन्द्रशेखर आजाद पार्क पहुँच कर वीर सहीद का माल्यार्पण किया।सभी नगर व क्षेत्रवासियों ने हरिओम दुबे को प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया तथा मिठाई वितरण किया।दुबेजी ने सभी का आभार जताया।

शहीद की याद में लगी नुमाइश का उदघाटन

केपीसिंह न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ

शहीद की याद में लगी नुमाइश का उदघाटन
डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज) डाकबंगला  में पंडित दीनदयाल उपाध्याय व वीरांगना अवंती बाई लोधी के शहीद मेले का उद्घाटन विधायक डॉ अनीता राजपूत ने फीता काटकर किया शहीद मेले में झूला चरक जादूगर एवं दुकान लगाई गई हैं ठेकेदार शिशुपाल सिंह व उनकी पत्नी ने विधायक को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया उद्घाटन के मौके पर ब्लाक प्रमुख दानपुर मंजू देवी, विधायक प्रतिनिधि पीपी सिंह, चंद्रवीर सिंह आढ़ती, लक्ष्मण सिंह फौजी, विपिन माहेश्वरी, अजय सागर, एडवोकेट हेतराम सिंह लोधी दुर्वेश लोधी, विजय पाल सिंह पराग गुप्ता, शिवम गोयल, मिलन वार्ष्णेय वीरेंद्र वार्ष्णेय, राजेंद्र कुमार, संतोष गोस्वामी पन्नालाल, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...