Tuesday, 17 December 2019

नागरिकता विधेयक को लेकर सीडीओ एसपी ने की बैठक

नागरिकता विधेयक को लेकर सीडीओ एसपी ने की बैठक
डिबाई।  नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश में कुछ पार्टियों  के द्वारा गलत प्रचार एवं हवा देने से मच रहे द्वन्द को लेकर डिबाई कोतवाली में सीडीओ सुधीर कुमार व एसपी देहात हरेंद्र सिंह ने एक बैठक दोनों समुदाय को लेकर की बैठक में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व भाईचारा एकता कमेटी के अध्यक्ष तेजपाल शर्मा ने विधेयक को लेकर मुसलमानों में हो रही भ्रान्ति का जिक्र किया और कहा कि यह देश के मुसलमानों पर लागू नहीं है इससे भ्रमित ना हो व अमन चैन बनाए रखें  कय्याम गाजी चेयरमैन  ने कहा कि हमारे पूर्वज यही पैदा हुए  और हम भी यही दफनाए जाएंगे कोई भ्रांति ना पालें । सीडीओ व एसपी देहात ने कहा कि  विधेयक को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है उन पर बिल्कुल ध्यान ना दें  आपस में भाईचारे से रहे। दोनों समुदाय के लोगों ने शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया बैठक में एसडीओ इंस्पेक्टर के अलावा अरविंद भंडारी, अनिल गुप्ता, शफीकुर्रहमान, लियाकत अली, कमल वर्मा, जमील खाँ,शानू आदि मौजूद रहें संचालन गुप्ता ने किया

Sunday, 15 December 2019

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1756 वादों का निस्तारण

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज
राष्ट्रीय लोक अदालत में 1756 वादों का निस्तारण 
 बुलन्दशहर/डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज)  यूपी के बुलंदशहर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1756 वादों का निस्तारण हुआ। इस दौरान 12,39,17,902
रुपये अर्थदंड व प्रतिकर के रूप में वसूले गए।
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश नीलकंठ सहाय ने सुबह दस बजे दीप प्रज्वलित कर किया। प्राधिकरण के सचिव  अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सुलह समझौते के आधार पर बैंक ऋण से संबंधित 670 वाद निस्तारित करते हुए 11,73,63,662 रुपये ऋण वसूला गया। शमनीय अपराधिक एवं विद्युत वाद 1079 निस्तारित करते हुए 2,14,240 रुपये अर्थदंड वसूला। मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं व बीमा दावे के प्रकरण 16 निस्तारित करते हुए 63,40,000 रुपये पीड़ित पक्ष को दिलाए गए। पारिवारिक वाद 17 निस्तारित किए गए। पारिवारिक विवाद के 17 जोड़ों को हंसी खुशी अदालत से विदा किया गया।  राजस्व न्यायालयों एवं अन्य विभाग के 405 वाद निस्तारित हुए। इस मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपा जैन, एडीजे बसंत कुमार, एडीजे व राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी मनराज सिंह, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार सिंह, सीजेएम सुमित कुमार प्रेमी, एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

जिला उपाध्यक्ष अजय लोधी ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधियों का स्वागत समारोह

केपीसिंह/कप्तान सिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो चीफ
जिला उपाध्यक्ष अजय लोधी ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधियों का स्वागत समारोह
डिबाई। (उगता सूरज न्यूज) भारतीय जनता पार्टी विधानसभा डिबाई बुलंदशहर के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधियों का स्वागत समारोह अजय कुमार लोधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बुलंदशहर के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर डिबाई में कराया गया जिसकी अध्यक्षता ओ पी वर्मा ने की और संचालन अजय कुमार लोधी ने किया सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधियों को कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया उपस्थित सभी बहनों ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया उपस्थित वक्ताओं में संतोष कुमार गर्ग ने कहा कि संगठन हमें सर्वोपरि है बहादुर सिंह ने कहा कि संगठन से ही हमारी पहचान है हंसराज सिंह ने कहा कि संगठन में पद छोटा है लेकिन काम बड़ा है करके दिखाना है चंद्रप्रभा वार्ष्णेय ने कहा कि संगठन हर कार्यकर्ता पर नजर रखता है जिम्मेदार कार्यकर्ता को कहीं ना कहीं जरूर एर्जेस्ट कर देता है मंडल अध्यक्ष बीबी सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुझे जिस विश्वास के साथ यह दायित्व दिया है मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहूंगा इसमें कोई कमी नहीं आने दूंगा अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे अजय कुमार लोधी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को जलपान भी कराया गया
इस मौके पर
बीबी सिंह ,राजा गुप्ता ,दुर्गेश कुमार ,राजवीर सिंह ,रमेश चंद्र लोधी, होशियार सिंह, भगवती प्रसाद, योगेश कुमार, मुन्ना लाल, ओम प्रकाश वर्मा, उमेश चंद लोधी ,नरेश कुमार, चंद्रवीर सिंह आढती, रूपकिशोर भोला भैया, डॉक्टर सुबोध कुमार, पवन प्रधान ,कप्तान सिंह सूर्यवंशी, श्रीमती नीलम श्रीमती माधुरी ,श्रीमती माधुरी, माधुरी श्रीमती गायत्री देवी, श्रीमती रेखा देवी, अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे 

Friday, 13 December 2019

नहीं रुक रहा सड़कों पर पानी भरना थोड़ी बरसात में ही नगर के मुख्य बाजारों में भर जाता है पानी

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज ब्यूरो
नहीं रुक रहा सड़कों पर पानी भरना थोड़ी बरसात में ही नगर के मुख्य बाजारों में भर जाता है पानी

डिबाई/ उगता सूरज /डिबाई नगर की मुख्य बाजारों में हल्की फुल्की बारिश आने पर भी भर जाता है पानी 13 दिसंबर को हुई वर्षा से नगर के बाजारों में भरा पानी और कहीं दुकानों में घुसा पानी व्यापारियों ने नगरपालिका परिषद द्वारा नालों की गहराई और साफ-सफाई न करवाने का लगाया आरोप व्यापारियों ने कहा नगर में से जब से हाईवे निकला है तब से बाजार ओके आने का रास्ता नीचा हो गया है और नालों की चौड़ाई एवं गहराई पर पालिका परिषद नहीं दे रही ध्यान इसी के कारण बाजारों में हल्की वर्षा होने पर भी भर जाता है पानी ।

Wednesday, 11 December 2019

मनचलों पर चलेगा पुलिस का चाबुक गोपनीय शिकायत पर होगी कार्रवाई

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज पोर्टल
मनचलों पर चलेगा पुलिस का चाबुक गोपनीय शिकायत पर होगी कार्रवाई 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस का एंटी रोमियो अभियान बुधवार से शुरू हो गया है इस अभियान के दौरान सादा वर्दी में दो दरोगा व महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस कांस्टेबल क्षेत्र में मनचलों पर नजर रखेंगे यदि कोई मनचला किसी के साथ गलत हरकत करता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा

Tuesday, 10 December 2019

किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहें आवारा पशु

केपीसिंह उगता सूरज न्यूज पोर्टल 
किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहें आवारा पशु
डिबाई । ब्लॉक डिबाई में आवारा पशुओं की शिकायतें गांव गांव से आ रही हैं लेकिन किसानों की फसलों को चोपट कर रहें पशुओं का कोई विकल्प नही निकल पा रहा है जिससें किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है केवल सांत्वना देने के लिए कह दिया जाता है कि गऊशाला में पहुंचा दो जबकि किसानों का कहना है कि गऊशाला वाले गौवंश लेने से इन्कार कर रहे हैं जबकि सरकार द्वारा गोवंशो की सुरक्षा देखभाल की जिम्मेदारी के लिए काफी प्रयास कियें जा रहे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है

रामप्यारी कन्या पाठशाला में 83 वां स्थापना दिवस मनाया

केपीसिंह न्यूज पोर्टल ब्यूरो चीफ


रामप्यारी कन्या पाठशाला में 83 वां स्थापना दिवस मनाया 
डिबाई ।(उगता सूरज न्यूज)  स्थानीय रामप्यारी कन्या पाठशाला हाई सेकेंडरी स्कूल में 83 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रबंधक ज्ञान प्रकाश बजाज प्रमोद कुमार गोपाल चंदवा से होडल सिंह आर्य सोमवीर सिंह आर्य विद्यालय के समस्त स्टाफ ने प्रातः 9:30 हवन से शुभारंभ किया तथा 11:00 बजे मानव अधिकार के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सभी को शपथ दिलाई गई उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्होंने सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश शर्मा ने किया मुख्य अतिथि नरेश वरी शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया प्रबंधक ज्ञान प्रकाश बजाज ने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना 10 दिसंबर 1937 को अंग्रेजी शासनकाल में जब कन्याओं को पढ़ाने के लिए सीमित विद्यालय थें उस समय मेरे दादा जी धूरीमल जी के द्वारा अपनी पत्नी रामप्यारी देवी के नाम से चंद्र छात्राओं से प्रारंभ किया आज लगभग 600 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं प्रबंधक द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई कक्षा में प्रथम आए छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए इस अवसर पर पवित्रा साधना आर्य, पुष्पा कुमारी उमा शर्मा, ललित, योगेश ,दीपका ,नेहा शर्मा ,मनीषा, कृष्णा ,राजेश्वरी ,रीना शर्मा ,मुन्नी देवी ,रानी, राजवती आदि स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमन राजपूत ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...