Friday, 7 February 2020

यात्री प्रतीक्षालय की मांग पर होगा जल्द कार्य नगरपालिका अध्यक्ष ने दी मौखिक स्वीकृति
डिबाई (केपीसिंह चौहान) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एन०एच०ए०आई०) द्वारा आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान डिबाई पैंठ चौराहा बस स्टॉपेज पर पुलिस सहायता केंद्र एवं यात्री प्रतिक्षालय को अतिक्रमण मानते हुए ध्वस्त करा दिया गया था ! पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण कराने वाली संस्था जन जागृति परिषद, डिबाई के पदाधिकारियों के भरसक प्रयास के बावजूद भी उक्त इमारत पर जेसीबी चला दी गई...किंतु परंतु विभाग द्वारा नगर के मुख्य बस स्टॉपेज पर भी कोई स्थाई या अस्थाई यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे महिलाओं,वृद्धजनों, आम नागरिकों सहित पुलिसकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है
जिसको देखते हुए डिबाई दर्शन स्मारिका समिति द्वारा यात्री प्रतीक्षालय की मांग से संबंधित ज्ञापन संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि गणों को दिया जा रहा है इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा नगर की कुछ मुख्य सामाजिक संस्थाओं से इस कार्य में आगे आने की अपील की
इस संबंध में समिति के प्रवक्ता अभिषेक सिन्हा ने बताया कि डिबाई नगरपालिका अध्यक्ष क्यामुद्दीन गाजी ने यात्री प्रतिक्षालय के लिए मौखिक स्वीकृति दे दी है जिसका कार्य जल्द प्रारंभ कराया जाएगा !

दो सड़कों और एक पुल के निर्माण का मार्ग प्रसस्त

दो सड़कों और एक पुल के निर्माण का मार्ग प्रसस्त

 डिबाई । (केपीसिंह चौहन) विधान सभा क्षेत्र में मा. विधायक डॉ अनीता लोधी ने दो सड़कों ने आज दो सड़कों का पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया जिससे क्षेत्र में दो और सड़कों के बनने का मार्ग प्रसस्त हो गया।
ग्राम पंचायत भैरिया हरिद्वारपूर में कर्णवास-अनूपशहर मार्ग से मोहम्मदपुर भैरिया संपर्क मार्ग और ग्राम नगला मऊ संपर्क मार्ग का शिलान्यास करते हुए क्षेत्र  उनके प्रयास से कराये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रामघाट जरगवां रोड़ पर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा ₹. एक करोड़, उन्तीस लाख सत्ताईस हजार प्रारम्भिक आगरण लागत का स्थानीय लोक निर्माण विभाग को पत्र प्राप्त हो गया है। यह निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। उक्त स्थान पर पुराना पुल अत्यंत संकरा था जो पर घुमावदार सड़क से जुड़ा है और आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बनता रहा है। रामघाट क्षेत्र में उक्त पुल के निर्माण की खबर से स्थानीय जनता ने विधायक के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए राहत की सांस ली।

Wednesday, 5 February 2020

उपजिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की जमीन को खाली करने के दिए आदेश

उपजिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की जमीन को खाली करने के दिए आदेश

डिबाई  ।(केपीसिंह चौहान) तहसील के ग्राम पंचायत बैलोन में उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने बैलोन पेठ के पास ग्राम पंचायत की भूमि पर लगी दुकानों को तीन दिन के अंदर हटाने के आदेश दिए। उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि अगर तीन दिन के अंदर ग्राम समाज की भूमि पर से कब्जा नही हटाया तो सभी दुकानदारों पर कांनूनी कार्यवाही की जायेगी और जुर्माना भी लगाया जायेगा। उपजिलाधिकारी संजय सिंह के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह लेखपाल आदि अधिकारी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने ग्राम प्रधान को आदेश दिया कि बैलोन में दुकानदारों ने अपनी स्लैब रोड पर लगा रखी हैं जिससे बाजार का रास्ता संकरा हो गया है उन्हें भी तुड़वाया जाये। जो भी विरोध करे उस पर हम कानूनी कार्यवाही करेंगे। उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने ग्राम समाज की भूमि की कब्जामुक्त कराने के लिए एक टीम गठित कर दी है जो ग्राम समाज की भूमि को तीन दिन के अंदर कब्जामुक्त करायेगी।

Sunday, 2 February 2020

सड़क पार करने में होती है छात्र छात्राओं को परेशानी

सड़क पार करने में होती है छात्र छात्राओं को परेशानी

डिबाई ।(केपीसिंह चौहान) नगर के पेठ चौराहे व महादेव चौराहे पर स्कूली बच्चों को सड़क पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि चौराहों पर कोई भी ट्रेफिक पुलिस का सिपाही नहीं होता जिससे वाहनों से बचने में स्कूली छात्र छात्राओं को मुश्किल का सामना करना पड़ता है  स्कूल की छुट्टी होने पर अभिभावकों को स्कूल जाकर बच्चों को लाना पड़ता है यदि चौराहो पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात कर दिये जायें तो सड़क पर गुजने वाले वाहनों को दिशानिर्देश जारी करके बच्चों को सड़क पार करने में आसानी होगी और अभिभावकों को सड़क पार करवाने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है इस समस्या का समाधान प्रशासनिक अधिकारियों को अवश्य करना चाहिए ।

डिबाई ।(केपीसिंह चौहान) नगर के पेठ चौराहे व महादेव चौराहे पर स्कूली बच्चों को सड़क पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि चौराहों पर कोई भी ट्रेफिक पुलिस का सिपाही नहीं होता जिससे वाहनों से बचने में स्कूली छात्र छात्राओं को मुश्किल का सामना करना पड़ता है  स्कूल की छुट्टी होने पर अभिभावकों को स्कूल जाकर बच्चों को लाना पड़ता है यदि चौराहो पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात कर दिये जायें तो सड़क पर गुजने वाले वाहनों को दिशानिर्देश जारी करके बच्चों को सड़क पार करने में आसानी होगी और अभिभावकों को सड़क पार करवाने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है इस समस्या का समाधान प्रशासनिक अधिकारियों को अवश्य करना चाहिए ।

Saturday, 1 February 2020

न्यू चिराग कंप्यूटर्स का हुआ उद्घाटन

न्यू चिराग कंप्यूटर्स का हुआ उद्घाटन 

डिबाई । (केपीसिंह चौहान) नगर के रेलवे रोड निकट स्टेट बैंक के नजदीक न्यू चिराग कम्प्यूटर्स का उदघाटन केपीसिंह ने फीता काटकर किया प्रतिष्ठान के संचालक श्यामवीर सिंह ने बताया कि कम्प्यूटर की सर्विस करने के लिये क्षेत्र वासियों को बाहर जाना पड़ता था हमारे यहाँ नये व पूराने कम्प्यूटर व सामान मिलेगा और सर्विस भी की जायेगी जिससे क्षेत्र की जनता का समय बचेगा और हर समस्या का समाधान भी तुरन्त हो जायेगा ।

Friday, 31 January 2020

उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा एतिहासिक स्थलों पर होगी वाँल पेंटिंग

उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा एतिहासिक स्थलों पर होगी वाँल पेंटिंग
 डिबाई । (केपीसिंह चौहान)शाखा प्रभारी व मुख्य शाखा मीडिया प्रभारी मोहित राजपूत जी ने बताया कि संस्था द्वारा डिबाई विधानसभा क्षेत्र के अनेकों ऐतिहासिक धरोहरों (राजघाट, कर्णवास, बैलोन, डिबाई रेलवे स्टेशन) के सौंदर्यीकरण एवं वॉल पेंटिंग कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जा चुका है !
जल्द ही इन स्थानों पर भी (वॉल पेंटिंग) सौंदर्यकरण का कार्य संपन्न कराया जाएगा !
गौरतलब है कि उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा उत्तर प्रदेश के अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन, मुख्य चौराहों एवं अन्य मुख्य स्थानों पर सुंदर वॉल पेंटिंग कर सबको प्रभावित किया है ! 
जिसके लिए संस्था को प्रदेश एवं केंद्र स्तर पर अनेकों पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है !
बुधवार रात्रि (राजघाट, डिबाई) में संपन्न हुए इस कार्य में हृदेश्वर उपाध्याय अलीगढ़, अरूण भारती अनूपशहर , अकबर आजाद झारखंड, सोनू कुमार अलीगढ़ , सतीश शर्मा अलीगढ़, हर्ष ठाकुर अलीगढ़, सुनील कुमार डिबाई, नवनीत कुमार अतरौली, ममता राजपूत (संचालिका), मोहित राजपूत (ऑडिटर) डिबाई , योगेंद्र राजपूत (प्रबंधक), भारतीय वर्मा, ललित राजपूत , अमन बंसल, नीतू गुप्ता, पीहू, तनीषा, आकाश, विकास, दीक्षा, कौशल राजपूत आदि का विशेष सहयोग रहा !
नमामि गंगे परियोजना अधिकारी (बु०शहर) मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने सुंदरीकरण कार्य की प्रशंसा की !

सेवानिवृत्त होने पर नगर पालिका कर्मचारी को फूल माला पहनाकर दी भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त होने पर नगर पालिका कर्मचारी को फूल माला पहनाकर दी भावभीनी विदाई

डिबाई । (केपीसिंह चौहान) नगर पालिका में मिस्ती शाहिद अली के सेवानिवृत्त होने पर चेयरमैन कयामुद्दीन गाजी, ईओ शमशेर सिंह ने ₹412900 का चेक सौपकर भावभीनी विदाई दी और नगर पालिका में रहकर कार्य करने की सराहना की और समस्त स्टाफ ने फूल माला पहनाकर स्वागत कर विदाई की इसविदाई समारोह में सभासद जब्बर सैफी,सप्पू भाई, लेखाकार प्रमोद कुमार, बड़े बाबू मोहम्मद अनीस अहमद,सफाई निरीक्षक शमशाद अहमद,पीसी चंद्र ज्ञान,ठाकुर जयवीर सिंह एवं नगरपालिका स्टाफ मौजूद रहा

भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन

 भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर का आयोजन  डिबाई (केपीसिंह चौहान)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद डिबाई शाखा ने महेश्...