योगी सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर गोष्ठी का आयोजन
भाजपा सरकार की उपल्बधियों पर की चर्चा
डिबाई (केपीसिंह चौहान) प्रदेश में योगी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बड़ा बाजार स्थित क्षेत्रीय भाजपा कैंप कार्यालय (वीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय आवास) पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं तीन वर्ष के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियों के बारे में बताया गया ।
गोष्टी में डिबाई भाजपा विधानसभा संयोजक अजय कुमार लोधी ने बताया कि प्रदेश भाजपा सरकार की अनेकों महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है भाजपा की सरकार ने सभी वर्ग के लोगों को मकान बनाने के लिए ढ़ाई लाख रूपयें की योजना का लाभ दिया ।
प्रदेश में भयमुक्त एवं सुशासन की सरकार है
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश भाजपा सरकार "सबका साथ सबका विकास" की नीति पर कार्य कर रही है
उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा युवा नेता मिलन वार्ष्णेय ने कहा कि डिबाई क्षेत्र की मूलभूत समस्या बिजली, सड़क, पानी, आवास इत्यादि में भाजपा के शासनकाल में बड़े स्तर पर बदलाव हुए हैं स्थानीय स्तर पर भी जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है ।
गोष्ठी में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भाजपा कार्यकाल के सफलतम तीन वर्ष पूरा होने पर सभी को बधाई दी
मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाए गए !
नोवल कोरोना वायरस के संबंध में हुए शासन आदेश को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम को सूक्ष्म स्तर पर आयोजित किया गया ।
गोष्टी में आये आगंतुकों के हाथों को सैनिटाइज कराया गया तथा मास्क वितरित किए गए ।
इस अवसर पर विधानसभा भाजपा संयोजक अजय कुमार लोधी, डिबाई भाजपा मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय उर्फ अट्टे , भाजपा नगर मंत्री मिलन वार्ष्णेय, नंदन पहलवान, राधेश्याम, चन्दन वार्ष्णेय सहित सीमित सदस्य के लोग उपस्थित रहें